रूद्रपुर 01 जून- कृषि विपणन, उद्यान, फलोद्योग, पशुपालन,दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 4 जून को जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री रावत 4 जून को हल्द्वानी से अपरान्ह 1 बजे रूद्रपुर पहुंचकर पशु आहार निर्माणशाला में भूषा गोदाम का लोकार्पण करेंगे। कृषि मंत्री 2.30 बजे पशु चिकित्सालय परिसर (विकास खण्ड रोड)रूद्रपुर में पशु चिकित्सा विभाग के अनेक निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के बाद 3.30 बजे लोनिवि अतिथि गृह में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता के बाद रात्रि 9.30 बजे रेल द्वारा देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगे।
Collaboration request
10 months ago
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati