Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, July 16, 2011

प्राकर्तिक आपदा से निपटने की तैयारियां कर रहे हैं विभाग

http://garhwalbati.blogspot.com
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हो रही भारी वर्षा से प्रदेश के कई ग्रामीण इलाको को प्राकर्तिक आपदा का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब प्रशासनिक अधिकारी जल्द ही इस तरह की आपदा से बचने के अपनी तैयारी में जुट गयी है। वर्षाकाल के दौरान होने वाले भूस्खलन व आपदा से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन व विभागीय स्तर की बैठक में उपजिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र ने सभी ऐहतियाती उपाय करने के कडे़ निर्देश देते हुए दो दिन के भीतर कार्य योजना की जानकारी देने की बात कही है। .


ब्लाक सभागार में आयोजित इस बैठक में लोनिवि, नगर पंचायत कर्णप्रयाग व गौचर के खाद्यान्न, विद्युत, पेयजल व शिक्षा विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा गया कि दो दिन के भीतर इसकी कार्य योजना की जानकारी से प्रशासन को अवगत कराया जाय ताकि आपदा के समय प्रशासन प्रभावित लोगों को समय पर राहत पहुंचा सके।


लोनिवि के अधिकारियों को मोटर मार्गो में जलनिकासी, टूटे पुश्तों की मरम्मत सहित भूधंसाव से प्रभावित होने वाली यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा गया जबकि जलसंस्थान से टैंकों की सफाई व्यवस्था कर पंचायत द्वारा इसकी जांच कर पुष्टि की बात कही गयी साथ ही पंचायत से कहा गया कि नगर में बंद पड़ी नालियों की निकासी सुचारू की जाये। ऊर्जा निगम को ट्रांसफार्मरों व लाईन रखरखाव के कड़े निर्देश देते हुए आपूर्ति बहाल रखने को कहा गया।

बैठक में यद्यपि सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे लेकिन नगर क्षेत्र की मुख्य समस्या भूस्खलन से होने वाली परेशानियों व निदान पर चर्चा नही हो सकी। उल्लेखनीय है नगर में पिछली बरसात के बाद आइटीआइ परिसर में पहाड़ी के उपर व नदी तट से भूस्खलन के चलते पत्थरों के गिरने का क्रम जारी है लेकिन आज तक पंचायत व लोनिवि द्वारा इस संबध में कोई भी ट्रीटमेंट संबधी कार्य योजना तैयार नही की है।


वहीं पैट्रोल पंप परिसर में रानीखेत मोटर मार्ग पर पंचायत द्वारा निर्माणाधीन पार्किंग से हो रहे खतरे शक्तिनगर व सुभाषनगर में स्कवरों के बंद होने से घरों में घुस रहे पानी व निर्माणाधीन सीवर योजना के अधर में लटके कार्य से हो रहे परेशानियों पर अधिकारियों से कोई वार्ता नही हुई।

Friday, July 15, 2011

शातिर चोर के गिरोह से लोग परेशान

http://garhwalbati.blogspot.com
उत्तराखंड में अब शातिर चोरो नी भी अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है। हल्द्वानी शहर में इन चोरो ने शहरवासियो की नाक मे दम कर रखा है। घर व दुकानें हर जगह चोरो का साया मंडरा रहा है। शातिर बदमाशों के तांडव से शहरवासी खौफजदा हो गए हैं। भोलानाथ गार्डन में बंद पड़े घर से लाखों के जेवरात समेत नकदी उड़ाने के बाद चोर गिरोहों ने रामपुर हाइवे पर दुकान से नगदी समेत डेढ़ लाख के मोबाइल सेट पार कर लिए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


धारी ब्लॉक स्थित ग्राम सरना की पूर्व प्रधान मधु पांडे का भोलानाथ गार्डन में मकान है। बीती 18 मई को वह गांव चली गई थी। गत दो जुलाई को उनका बेटा राहुल दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचा। बीती गुरुवार को मधु का परिवार पुन: हल्द्वानी लौटा।


घर का दरवाजा खोलते ही सभी भौचक रह गए। ड्राइंग व बैड रूम के दरवाजे टूटे पड़े थे। तीनों अलमारियां खुली थी और सामान बिखरा पड़ा था। दोमंजिले की बालकनी का रोशनदान तोड़ भीतर घुस चोर अलमारी में रखी एक नथ, दो कर्णफूल, दो हार, चार अंगूठियां, एक चेन, चार हजार रुपए समेत लाखों का माल उड़ा कर ले गए थे।


पुलिस वारदात की जांच शुरू भी न कर सकी थी कि रामपुर रोड पर डालाकोटी कंपाउंड के पास क्रिश कम्यूनिकेशन को बदमाशों ने निशाना बना डाला। चोर बल्लियों के सहारे छत पर चढ़े और दरवाजा तोड़ भीतर घुस गए। दुकान स्वामी योगेश बख्शी के मुताबिक चोर दो से पांच हजार कीमत के करीब 60 मोबाइल सेट व 10 हजार रुपये उड़ा ले गए। चोरी के गए मोबाइलों की कीमत डेढ़ लाख आंकी गई है। कोतवाल पीके शाह का कहना है की, तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। बदमाशों की धरपकड़ को दबिश दी जा रही है।

Thursday, July 14, 2011

प्रदर्शनी सर्कस मेले का शुभारंभ विधायक अरविंद पांडेय ने किया

बाजपुर: शहर में लगी विकास प्रदर्शनी सर्कस मेले का शुभारंभ विधायक अरविंद पांडेय ने किया। यह मेला चालीस दिन तक चलेगा।

पहाड़ी कालोनी स्थित मैदान में लगे इस मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि करीब सवा महीना चलने वाली इस प्रदर्शनी से क्षेत्रीय जनता को भरपूर मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं ठेकेदार शाहिद ने बताया कि मेले में हवाई झूला, स्केटिंग, बोतल पर लड़की का चलना व नाचना, एक पहिया साइकिल, रिंग डांस आदि के करतब आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा बच्चों के खेल-कूद व खाने-पीने की दुकानों के साथ ही हौजरी की दुकानें भी लगायी जा रही है। मेला प्रदर्शनी 25 अगस्त तक रहेगी।

महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ

रुद्रपुर :सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। महाविद्यालय प्रशासन ने बीए व बीकाम प्रथम वर्ष के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की है। जबकि बीएससी प्रथम वर्ष की तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गयी है।
कॉलेज की छात्र संख्या साढ़े सात हजार से अधिक होने पर इन दिनों कालेज में खासी गहमागहमी है। प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। 15 जुलाई से साढे़ दस से डेढ़ बजे तक साक्षात्कार होगा। इसके तत्काल बाद फार्म पूर्ण होने पर फीस की रसीद दे दी जाएगी। पांच दिन में फीस बैंक में जमा कर सकते हैं। बीए व बीकाम प्रथम वर्ष की फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई व बीएससी प्रथम वर्ष की 22 जुलाई है।
प्राचार्य ने बताया कि बीए प्रथम छात्र प्रवेश के लिए समिति में प्रो. एमएस मनोला, आरएस भाकुनी, डॉ. नाजिम व छात्रा में डॉ. प्रणिता नंद, डॉ. रेनू रानी व रुमा शाह को शामिल किया गया है। इस बार बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विज्ञान में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 80 हजार प्रति वर्ष केंद्र से स्कालरशिप देने बात कही गयी है। इसमें फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई रखी गयी है।
इधर काशीपुर में भी प्रवेश देने हेतु फार्म बटने की सूचना आयी है.

गढ़वाल विवि में बीटेक की 83 सीटों पर प्रवेश

http://garhwalbati.blogspot.com
एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष की काउंसिलिंग में 83 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई। शेष 24 सीटों पर प्रवेश के लिए जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन बैठक कर निर्णय लेगा। बची सभी सीटें आरक्षित श्रेणी के छात्र-छात्राओं के लिए हैं।
बुधवार को गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित स्वामी मनमंथन सभागार में बीटेक प्रथम वर्ष की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हुई। कम्प्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की 38, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन की 38 और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग की 31 सीटों के लिए कुल 166 छात्रों ने रिपोर्टिग की। देर शाम कम्प्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की 38 में से 27, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन की सभी 38 और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग की 31 में से 18 सीटों पर प्रवेश दिए गए। विवि इंजीनियरिंग स्कूल के डीन प्रो. एनएस पंवार ने बताया कि सामान्य श्रेणी के 54, एससी 10, एसटी तीन और ओबीसी के 16 छात्रों को प्रवेश दिया गया। शेष 24 रिक्त सीटें एसटी, एससी और ओबीसी के छात्रों से भरी जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही बैठक कर निर्णय लेगा। काउंसिलिंग कमेटी में कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रो. एमएमएस रौथाण, प्रो. एमएम सेमवाल, डॉ. वाईपी रैवानी, डॉ. एमपी थपलियाल, डॉ. पीएस भंडारी आदि शामिल रहे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

इंटरनेट सुविधा से जुडेंगे अटल आदर्श गांव : कोठारी

http://garhwalbati.blogspot.com
गैरसैंण : बागवानी विकास परिषद उपाध्यक्ष आदित्य कोठारी ने प्रेस वार्ता में सरकार के कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि अटल आदर्श गांवों को समस्त सुविधाओं से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।
न्याय पंचायत स्तर पर इंटरनेट से जोड़ने की बात कहते हुए बताया कि इन केन्द्रों में ग्रामीणों में खाता खतोनी की नकल आसानी से उपलब्ध होगी। वहीं, तमाम विकास कार्यो की सूचना भी ऑन लाईन मिलेगी। राशन कार्ड वितरण को जनपद की बडी समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है व वर्तमान माह से बीपीएल परिवारों को 35 किलो व एपीएल को 20 किलो राशन मुहैया करायी जाएगी। केन्द्र सरकार से असहयोग की बात कह उन्होंने पर्याप्त धन न मिलने का आरोप लगाया। वार्ता में अध्यक्ष जीएमवीएन अनिल नौटियाल ने क्षेत्र के विकास में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही और चरणबद्ध रूप से समस्त गांवों को अटल आदर्श ग्राम योजना से लाभान्वित किया जायेगा। इस मौके पर टीका प्रसाद मैखुरी, राजेन्द्र डिमरी, राम सिंह रावत, दिनेश गौड़ आदि उपस्थित थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...