Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Thursday, July 14, 2011

महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ

रुद्रपुर :सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। महाविद्यालय प्रशासन ने बीए व बीकाम प्रथम वर्ष के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित की है। जबकि बीएससी प्रथम वर्ष की तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गयी है।
कॉलेज की छात्र संख्या साढ़े सात हजार से अधिक होने पर इन दिनों कालेज में खासी गहमागहमी है। प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। 15 जुलाई से साढे़ दस से डेढ़ बजे तक साक्षात्कार होगा। इसके तत्काल बाद फार्म पूर्ण होने पर फीस की रसीद दे दी जाएगी। पांच दिन में फीस बैंक में जमा कर सकते हैं। बीए व बीकाम प्रथम वर्ष की फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई व बीएससी प्रथम वर्ष की 22 जुलाई है।
प्राचार्य ने बताया कि बीए प्रथम छात्र प्रवेश के लिए समिति में प्रो. एमएस मनोला, आरएस भाकुनी, डॉ. नाजिम व छात्रा में डॉ. प्रणिता नंद, डॉ. रेनू रानी व रुमा शाह को शामिल किया गया है। इस बार बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विज्ञान में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 80 हजार प्रति वर्ष केंद्र से स्कालरशिप देने बात कही गयी है। इसमें फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई रखी गयी है।
इधर काशीपुर में भी प्रवेश देने हेतु फार्म बटने की सूचना आयी है.

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...