Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, July 6, 2009

अड़तालीस दिन तक चली तपस्या पूरी

कालागढ। देश और समाज में सुख शांति की कामना के लिए विश्वसुरानन्द महाराज की 48 दिनों तक चली तपस्या शनिवार को पूरी हो गयी। तपस्या पूरी होने के बाद रविदास मंदिर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम पूरी रात चलता रहा।

केंद्रीय कालोनी कालागढ़ स्थित संतशिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में 48 दिनों तक चली विश्वसुरानन्द महाराज की धूप में बैठकर तपस्या शनिवार को पूरी हो गयी। रविवार को सैंकड़ों लोगों ने मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण करने से पूर्व मंदिर प्रागंण में तेजपाल सिंह सगर, बाबूराम, करतार सिंह आदि ने यज्ञ में आहुति देकर समाज के कल्याण की कामना की। विश्वसुरानन्द महाराज ने बताया कि उन्होंने 11 मई 2009 से धूप में बैठकर तपस्या आरम्भ की थी जो बीते शनिवार 27 जून को पूरी हो गयी। प्रात: 9 बजे से सायं तीन बजे तक तपस्या की जाती थी। 48 दिनों की तपस्या पूरी होने के बाद कल सांयकाल से आकाश में बादल छा जाने के बाद से श्रृद्धालुओं में काफी उत्साह था

1 comment:

  1. आप सब कालागढ वालों को धन्यवाद मेरा जन्म भी कालागढ का ही है मेराजन्म सी-824 वर्क चार्ज मे हुआ अब मै दिल्ली मे रहता हूँ
    इस लिन्क पर क्लिक करें
    http://www.aadil-rasheed-hindi.blogspot.com/

    ReplyDelete

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...