Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, February 27, 2010

चमोली से 18715 देंगे बोर्ड परीक्षा

गोपेश्वर (चमोली)। आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों पर हुई बैठक में सभी केन्द्र व्यवस्थापकों व कस्टोडियन (सम्भारक) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा सामग्री भी वितरित की गई।

जिलाधिकारी नीरज सेमवाल की अध्यक्षता में जीआईसी गोपेश्वर के सभागार में आयोजित बैठक में आगामी बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था का खाका तैयार किया गया। बैठक में जिला शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में चमोली जनपद से कुल 18715 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें हाईस्कूल संस्थागत 9434, इण्टरमीडिएट संस्थागत 6516, हाईस्कूल व्यक्तिगत 1674 और इण्टरमीडिएट व्यक्तिगत 1091 परीक्षार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे जनपद को 6 जोन में बाटा गया है। सम्बंधित क्षेत्र के एसडीएम उस जोन के सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। श्री बिष्ट ने बताया कि पूरे जिले में बोर्ड परीक्षाओं को सम्पन्न करने के लिए कुल 91 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 81 मिश्रित व 10 एकल (सिर्फ हाईस्कूल) केन्द्र होंगे। इन केन्द्रों में से विभिन्न परिस्थितियों के आधार पर 21 केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। शेष केन्द्र सामान्य की श्रेणी में है। बैठक में जिलाधिकारी नीरज सेमवाल ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों व कस्टोडियन को निर्देश दिए कि वे आज से लेकर परीक्षा समाप्ति की तिथि तक अपने-अपने केन्द्रों पर उपस्थित रहें। एसपी विम्मी सचदेवा रमन ने कहा कि प्रत्येक संवेदनशील बूथ पर रेग्युलर पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी परीक्षा केन्द्र में कोई अप्रिय घटना घटने पर तत्काल मौके पर पहुंचें और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें। बैठक के बाद सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा सामग्री वितरित की गई। बैठक में सभी उपखण्ड शिक्षाधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक व कस्टोडियन भी उपस्थित थे।

http://garhwalbati.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...