Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, May 19, 2018

http://garhwalbati.blogspot.in

Fashion Website
shop now http://jaklabs.wooplr.com

jaklabs.wooplr.com a lowest price website in fashion market. many type of products available there upto 50 % to 70% discount in many products. may type of products in jaklabs.wooplr.com like Tops Dresses, Bottomwear, Kurtis And Suits, Shirts, Skirts, Outerwear, Joggers And Tracks, Sneakers Shirts, Belts, Trousers, Jeans, Sweatshirts And Sweaters, Earrings Trousers, T Shirts, Loafers And Slip Ons, Shorts And 3/4th, Jackets And Coats Sling, Vests, Overalls, Wallets, Scarves And Dupattas, Sandals, Sandals And Floaters, Boots, Sneakers And Trainers, Oxfords And Brogues, Handbagz Messenger Bag, Bangles And Bracelets, Ballerinas, Sleepwear, Skin Care, Wedges Boots, Laptops And Briefcase, Backpack, Pumps, Plimsolls And Espadrille, Suspender, Slip Ons, Travel Bags And Duffle Bags, Rings, Pocket Square Caps, Hats And Gloves, Hair Care, Bath And Body Satchel.

Coupon offer also available in this website. COD service and free return service also available in jaklabs.wooplr.com

Shop Now : jaklabs.wooplr.com



Friday, December 2, 2016

Online Job Portal

http://garhwalbati.blogspot.in
आज पूरे विश्व में ऑनलाईन  जॉब पोर्टल व  वेबसाइट का प्रयोग होने लगा है । फ्रेशर हो या एक्सपीरियंस्ड सभी जॉब ढूंढने के प्रयास में जुटे है । इन्ही में से एक फील्ड है ऑनलाइन जॉब पोर्टल] इन साइट्स पर जॉब्स की घरमार है । 

इन्ही में से एक विश्व में लीडिंग जॉब पोर्टल है http://neuvoo.co.in (नवउउ.को.इन ) पोर्टल भारत समेत ६० देशो में कार्यरत है इस साइट पर १६००००० जॉब्स लिस्टेड है । इस साइट की खास बात इसकी रियलबिलिटी  है ।  यह साइट आपको प्रोफाइल और एलिजिबिलिटी के आधार पर जॉब दिलाने में मदद करती है । कनाडा बेस्ट यह साइट भारत में बहुत ही कम समय में लोकप्रिय हो गई है । 


इन पोर्टल द्वारा जॉब सिकर्स को अपने मन मुताबिक जॉब ढूंढने में आसानी होगी । इनके उपयोग से वह कुछ ही मिनट में अच्छी जॉब खोज पायेंगें ताकि वह अपनी मंजिल पे शीर्घ ही पहुँच  सके । 



Friday, February 8, 2013

पिथौरागढ़ में शुरू हुई एफएम सेवा

http://garhwalbati.blogspot.in

 सीमांत जिले के लिए मंगलवार का दिन खास रहा। मुख्यालय में एफएम सेवा शुरू हो गई। इस सेवा शुरू होने से अब मोबाइल उपभोक्ता फिल्मी गानों का आनंद उठा सकेंगे।
सीमांत जिले पिथौरागढ़ में दो दशक पूर्व रेडियो केंद्र स्थापित किया गया था, लेकिन यह केंद्र आज तक केवल अल्मोड़ा और लखनऊ से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का ही पुन‌र्प्रसारण कर रहा था। जिले के लोगों को इसका कोई खास लाभ नहीं मिल पा रहा था। जिले के लोग लंबे समय से रेडियो केंद्र से एफएम सेवा शुरू किए जाने की मांग कर रहे थे। इस मांग को देखते हुए सरकार ने एफएम सेवा शुरू करवा दी है। रेडियो केंद्र के प्रभारी जेएस खाती ने बताया कि एफएम सेवा के लिए चंडाक स्थित दूरदर्शन टॉवर में ट्रांसमीटर लगा दिया गया है। इस ट्रांसमीटर से फिलहाल पिथौरागढ़, बेरीनाग, गंगोलीहाट और कनालीछीना के कुछ हिस्सो के मोबाइल धारकों को एफएम की सेवा मिलेगी।
एफएम से अभी ऑल इंडिया रेडियो की विविध भारती सेवा को जोड़ा गया है। भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया मोबाइल धारक 102.4 मेगाहर्ट्ज पर इस सेवा को सुन सकते हैं। सेवा प्रात: 5.30 बजे से 12.15 तक उपलब्ध है। भविष्य में इस सेवा का और विस्तार किया जाएगा। शीघ्र ही सेवा को चम्पावत जनपद के खेतीखान में लगे रेडियो स्टेशन से भी शुरू किया जाएगा। मोबाइल धारक इस सेवा के शुरू हो जाने से खुश हैं। लेखक राजेश उप्रेती, संस्कृति कर्मी जनार्दन उप्रेती, नवोदय पर्वतीय कला केन्द्र के निदेशक हेमराज बिष्ट सहित तमाम लोगों ने इसे अच्छी शुरूआत बताया है।
jagran.com se sabhar

चिलम जलाने बाहर आया, मकान धड़ाम

http://garhwalbati.blogspot.in

चकराता: बनियाना गांव में 'जाको राखे साईयां मार सके न कोय' कहावत चरितार्थ हुई। सुरक्षा दीवार गिरने से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। मकान में बैठकर हुक्का पी रहा व्यक्ति चिलम बुझने पर जैसे ही उसे सुलगाने बाहर निकला, तो पीछे से मकान धड़ाम होकर गिर गया। खुले आसमान के नीचे आए परिवार को दूसरे के घर में शरण लेनी पड़ी।
जब किस्मत साथ देती है तो बुरा वक्त भी टल जाता है। इसका ताजा वाक्या बुधवार को चकराता तहसील क्षेत्र के दुर्गम बनियाना गांव में देखने को मिला। बीते दिनों से हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण नानू पुत्र दणी के मकान पर भूस्खलन का मलबा व सुरक्षा दीवार गिरने से उसका दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। भाग्य ने ऐसा साथ दिया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उससे चंद मिनट पहले घर में आराम से हुक्का पी रहे नानू के हुक्के की चिलम बुझ गई, जिसे सुलगाने वह बाहर निकला ही कि अचानक पूरा मकान धड़ाम हो गया। गनीमत रही कि उस समय घर में अंदर कोई मौजूद नहीं था। सब अपने-अपने काम से बाहर थे।
दो मंजिला मकान पर भूस्खलन का मलबा व सुरक्षा दीवार के बड़े-बड़े पत्थर छत पर गिरने से आवासीय भवन के दोनों कक्ष टूट गए। देवदार की लकड़ी से बने भवन के टूटने से घर में रखे जेवर, नगदी राशन व बर्तन, बिस्तर दब गए हैं। काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे के बाद से पीड़ित नानू का परिवार पूरी तरह निराश्रित हो गया। उसने गांव के ही दूसरे परिवार के यहां पर शरण ली।
पीड़ित ने इसकी सूचना चकराता तहसील प्रशासन को देते हुए सहायता की गुहार लगाई है। उधर, तहसीलदार चकराता हरिदत्त जोशी ने बताया कि बनियाना गांव के अनुसूचित जाति परिवार के नानू के आवासीय मकान टूटने के मामले में क्षति के आकलन के लिए गुरुवार को क्षेत्रीय पटवारी को घटनास्थल का मुआयना कर रिपोर्ट मांगी है। पीड़ित को तीन दिन के भीतर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उधर, डीएम डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पीड़ित को दूसरे दिन भी तत्कालीन सहायता न मिलने पर हैरत जताई। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता दिलाने के लिए चकराता एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है।
jagran.com se sabhar

बारिश-बर्फबारी से ठिठुरी रूह

http://garhwalbati.blogspot.in

गढ़वाल: पिछले कुछ दिन से अचानक हुए परिवर्तन ने एक बार फिर लोग घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फवारी और निचले इलाकों में लगातार बारिश से जबदस्त ठंड हैं। पौड़ी में तो तामपान शून्य दर्ज किया गया।
नई टिहरी में पिछले दो दिनों से हुई बारिश से जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। भारी ठंड के कारण दो दिन के लिए नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया। हालांकि दोपहर में कुछ समय के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन कुछ देर बाद फिर बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होने के साथ ही बर्फीली हवा ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी।
वहीं चमोली जिले में बुधवार दोपहर को हल्की धूप खिलने से घरों में दुबके लोग धूप सेंकेने को बाहर निकले। हालांकि रुक-रुककर बारिश का दौर दिनभर जारी रहने के से ठिठुरन अब भी चरम पर है। मगर बर्फबारी बंद होने से लोगों को राहत जरूर मिली है।
शीतलहर के चलते चमोली जिले में एक से लेकर आठवीं तक की कक्षा के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय बुधवार को दूसरे दिन भी बंद रहे। जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन के निर्देशों पर पहले मंगलवार को ही छुट्टी स्वीकृत हुई थी, मगर खराब मौसम के चलते बुधवार को भी स्कूल बंद किए गए।
वहीं रुद्रप्रयाग जनपद में तीसरे दिन भी रुक-रुक कर बारिश हुई। जखोली, फाटा, सीतापुर, गौरीकुंड, जखोली, ऊखीमठ, गुप्तकाशी आदि क्षेत्रों में बारिश और केदारनाथ, तुंगनाथ, चोपता, पवालीकांठा, बुरांसकांठा समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी से जिले भर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसके अलावा पौड़ी में बुधवार को भी बूंदाबांदी व कड़ाके की ठंड जारी रही। हालांकि बूंदाबंादी के बीच सूरज की किरणों ने लोगों को जरूर राहत दी लेकिन दिनभर रूक-रूककर हो रही बूंदाबांदी व बर्फीली हवाओं के चलने से ठंड में कमी नहीं आई। सूरज निकले के कुछ देर बात एकाएक हुई ओलावृष्टि ने पलभर में ही सूरज की गर्मी को दूर कर दिया। देर सायं तक पर्यटन नगरी में बादल छाए थे। बुधवार को पर्यटन नगरी का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
jagarn.com se sabhar

प्रियांक ने जीता बॉक्सिंग का उद्घाटन मुकाबला

http://garhwalbati.blogspot.in

 खेल विभाग के तत्वावधान में गुरुवार से 16 वर्ष से कम आयु के बालकों की बाक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई। उद्घाटन मुकाबला प्रियांक के नाम रहा।
राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ दर्शन सिंह रावत ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने विभिन्न विकासखंडों से आए खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने व जीवन में मेहनत-परिश्रम के बल पर आगे बढ़ने की शिक्षा दी। प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला 40-42 किग्रा भार वर्ग में प्रियांक (क्रेडिल पब्लिक स्कूल) व सौरभ (दुगड्डा) के मध्य हुआ, जिसमें प्रियांक ने विजयी हासिल की। इसी भार वर्ग में विजय नेगी (दुगड्डा) ने अभय नैथानी (महर्षि विद्या मंदिर), आशीष भारद्वाज (टीसीजी पब्लिक स्कूल) ने अभिषेक (महर्षि विद्या मंदिर) को परास्त किया। 38-40 किग्रा भार वर्ग में मोहित (जेपी इंटर कालेज) ने शिवांशु (क्रेडिल), राहुल बिष्ट (महर्षि विद्या मंदिर) ने गौरव रावत (कांडाखाल), दीपक बुड़ाकोटी (पुंडेरगांव) ने हिमांशु (महषि विद्या मंदिर) को पराजित किया। 44-46 किग्रा भार वर्ग में राहुल कुमार (कांडाखाल) ने राहुल (सिद्धपुर), नदीम अहमद (सुखरो) ने नितिन शर्मा (जेपी इंटर कालेज), विकास रावत (महर्षि विद्या मंदिर) ने इमरान (जेपी इंटर कालेज), सनी थापा (क्रेडिल) ने कुलदीप थापा (झंडीचौड़), गौरव भट्ट (ब्लूमिंग वैल पब्लिक स्कूल) ने हेमंत (जेपी इंटर कालेज) को परास्त किया। 50-52 किग्रा वर्ग में पंकज (महर्षि विद्या मंदिर) ने अजहरूद्दीन को, हर्षित (ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल) ने अकरम (जेपी इंटर कालेज), विजय (दुगड्डा) ने रचित (ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल), अरविंद (स्यालिंगा) ने मनीष सिंह (स्यालिंगा) को परास्त किया।
57-60 किग्रा वर्ग में दीपक नेगी (महर्षि विद्या मंदिर) ने उपेंद्र चौहान (एसजीआरआर), सूरज सिंह (महर्षि विद्या मंदिर) ने दिव्य मोहन (सुखरो), 44-46 किग्रा वर्ग में विकास रावत (महर्षि विद्या मंदिर) ने नदीम अहमद (सुखरो) को 28-30 किग्रा वर्ग में कुलदीप (चैलूसैण) ने अजय सिंह (कैंडुलधार) को, हिमांशु (चैलूसैण) ने निर्मल सिंह (कैंडुलधार) को, 32-34 किग्रा भार भोलाराम (पुंडेरगांव) ने सूरज (क्रेडिल) व योगेश (महर्षि विद्या मंदिर) ने नरेश को परास्त किया।
इस मौके पर उपक्रीड़ाधिकारी देवेंद्र चंद्र भट्ट, अजयपाल सिंह रावत, गणेश तड़ियाल, विनोद पंत, विनोद बिष्ट, डबल सिंह, दलीप बिष्ट, आरएस रावत, नरेश देवरानी आदि मौजूद रहे।
jagran.com se sabhar

Thursday, January 24, 2013

राज्य में खुलेंगे 13 नए बुनकर केंद्र

http://garhwalbati.blogspot.in

 देहरादून: सरकार ने प्रदेश में ऊन योजना को व्यापक रूप देने और 13 नए बुनकर व कताई केंद्र खोलने का निर्णय किया है। खादी ग्रामोद्योग मंत्री हरीश दुर्गापाल ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए। साथ ही, गढ़वाल व कुमाऊं में दस करोड़ रुपये की लागत से एक-एक वृहद क्लस्टर केंद्र का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय मंत्री ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग विभाग की योजनाएं ग्रामीण आर्थिकी की रीढ़ है। राज्य के कताई व बुनाई केंद्रों में उपयोग होने वाले कच्चे माल की व्यवस्था, उत्पादों के विपणन के ठोस इंतजाम किए जाने चाहिए। बिक्री केंद्रों का सुदृढ़ीकरण तेजी से किया जाए। उन्होंने कम उपलब्धि वाले जिलों अल्मोड़ा, पौड़ी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कारण स्पष्ट करने और जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। बैठक में प्रमुख सचिव लघु उद्योग रणबीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी किशननाथ, वित्त नियंत्रक पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे।
jagran.com se sabhar

केबल कनेक्शनों का जुटाया जा रहा ब्योरा

http://garhwalbati.blogspot.in

रुड़की: केबल आपरेटरों द्वारा मनोरंजन कर की चोरी करने का अंदेशा होने के चलते इन दिनों केबल कनेक्शनों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। अब लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्र के केबल कनेक्शनों का ब्योरा एक सप्ताह के भीतर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय में देना है।
शहर व देहात में बडे़ पैमाने पर केबल कनेक्शन चल रहे हैं। जिसमें केबल आपरेटरों द्वारा उपभोक्ताओं को कार्ड जारी नहीं कर रखे हैं। न ही महीने का शुल्क लेने के बाद उपभोक्ता को कोई रसीद दी जा रही है। जिससे की बडे़ पैमाने पर मनोरंजन कर चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। इसी के चलते डीएम सचिन कुर्वे ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के केबल कनेक्शनों का ब्योरा जुटाकर जिला मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं। लेखपालों ने अपने-अपने क्षेत्रों के केबल कनेक्शनों का सत्यापन शुरू कर दिया है। जिससे की केबल आपरेटरों में हड़कंप मचा है। लेखपाल बिजेंद्र कुमार ने बताया है कि एक-एक मकान में कई-कई कनेक्शन हैं, लेकिन आपरेटरों ने मात्र एक ही कनेक्शन होना बता रखा है। इसी सप्ताह पूरा ब्योरा तैयार कर लिया जाएगा।
jagran.com se sabhar

बोस से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प

http://garhwalbati.blogspot.in


अल्मोड़ा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती यहां हर्षोल्लास से मनाई गई। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर उत्थान का मार्ग प्रशस्त करने का आह्वान किया गया।
कुमाऊं विवि एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में कर्मचारी कल्याण समिति ने कालेज परिसर में जंयती समारोह आयोजित किया। सर्वप्रथम नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया गया। इसके बाद गोष्ठी में सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला और प्रेरणा लेकर समग्र विकास के लिए समर्पण भाव से काम करने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने इस बात को दुखद बताया कि 3 आयोगों की रिपोर्ट के बावजूद नेताजी की मृत्यु का रहस्य नहीं खुल पाया। गोष्ठी में कर्मचारी कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चंद्र मल्होत्रा मुख्य अतिथि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवेन्द्र सनवाल, कूटा के अध्यक्ष डा.एनएस भंडारी, छात्रसंघ अध्यक्ष संजय वाणी, गरगूंठ के प्रधान भुवन भाष्कर राठौर आदि विशिष्ट अतिथि रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता नवनियुक्त प्रति कुलपति प्रो.एचएस धामी व संचालन समिति के अध्यक्ष कैलाश छिमवाल ने किया। इस मौके पर कुलानुशासक डा.जेएस बिष्ट, डा.विजय पांडे, जिपं सदस्य कुंदन सिंह लटवाल, डा.संजय टम्टा, डा.नीरज तिवारी, डा.पीएस बिष्ट, शिवराज सिंह, देवेन्द्र धामी, प्रकाश सती, महासचिव निखिलेश पवार, महिपाल मेहता, चंदन सिंह मेर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस का जयंती पर भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि देश को आजादी दिलाने मे नेताजी ने अहम योगदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके संघर्ष से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी व संचालन जिला महामंत्री मदन डांगी ने किया। कार्यक्रम में सभासद त्रिलोचन जोशी, हर्ष कनवाल, धीरेन्द्र जोशी, अवनी अवस्थी, गोविन्द सिंह रावत, भूपेन्द्र भोज, प्रीति बिष्ट, दीपा त्रिपाठी, लीला जोशी, सुनील कर्नाटक, नमित जोशी, परितोष जोशी, लता तिवारी, डा.आशा मेहता, दानिश खान, प्रदीप बिष्ट, दीप डांगी, कार्तिक साह आदि
jagran.com se sabhar

राजनाथ के अध्यक्ष बनने पर जताई खुशी

http://garhwalbati.blogspot.in

 अल्मोड़ा: भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय के बाद आतिशबाजी व मिष्ठान वितरित कर अपनी खुशी का इजहार किया।
पार्टी द्वारा राजनाथ सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं जोश से भर गए। नगर के गांधी पार्क के पास कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिष्टान वितरण किया। जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह के अध्यक्ष बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा।
सभा में पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, रमेश बहुगुणा, धर्मेन्द्र बिष्ट, रवि रौतेला, पंकज जोशी, त्रिलोक लटवाल, अजय वर्मा, दया जोशी, नर्मदा तिवारी, भावना जोशी, कैलाश गुरूरानी, अजीत कार्की, राजीव गुरूरानी, राजेन्द्र बिष्ट, नरेन्द्र मोहन रयाल, आशु भट्ट, जगत कनवाल, अनूप साह, राहुल गुप्ता, संजय कनवाल समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन राम आर्या ने राजनाथ सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पार्टी हित में बताया है। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह जैसे ईमानदार व अनुशासन प्रिय अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा आनेवाले लोक सभा चुनाव को भारी मतों के जीतेगी।
दन्यां: राजनाथ सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर दन्यां में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित कर प्रसन्नता व्यक्त की। मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में डीके जोशी, मनोज पंत, हरीश पाण्डे, हरीश दरम्वाल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भाजपाइयों ने किया मिष्ठान वितरित
बाग 7
परिचय- गरुड़ में आतिशबाजी करते भाजपाई। जागरण
गरुड़ (बागेश्वर)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर राजनाथ सिंह की ताजपोशी होने पर भाजपाईयों ने गरुड़ में आतिशबाजी की तथा मिष्ठान वितरित किया। कहा कि राजनाथ सिंह के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा तथा आगामी लोकसभा चुनावों में इसका लाभ पार्टी को मिलेगा।
राजनाथ सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की सूचना पर कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए तथा उन्होंने मिष्ठान वितरित किया। इसके बाद उन्होंने आतिशबाजी की। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, किशन बोरा, देवेंद्र गोस्वामी, घनश्याम जोशी, तारा मेहरा, जनार्दन लोहनी, शिव सिंह बोरा, बसंत मिश्रा, संजय जोशी, ललित तिवारी, सुंदर बरोलिया आदि उपस्थित थे।
jagran.com se sabhar
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...