http://garhwalbati.blogspot.com
एचएन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम में ओपन प्राइजमनी बैडमिन्टन प्रतियोगिता का उद्घाटन अल्मोड़ा अर्बन बैंक के महाप्रबंधक पीसी तिवारी ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एमटीएस के धीरज कुमार को आमंत्रित किया गया।
एकल वर्ग में जगदीश वर्मा ने संतोष बिष्ट को 21-18, 13-21 व 21-17 से हराया। ध्रुव रावत ने राजेंद्र तिवारी 21-15, 19-21 व 21-15 से पराजित किया। चयनित जोशी ने अंशुल बिष्ट को 21-15, 21-12 से हराया। बोधित जोशी ने प्रशांत जोशी को 21-18, 21-18 से, स्मृति नगरकोटी ने रामअवतार को 21-16, 21-14 से पराजित किया। इसी प्रकार लकी डबल्स में लक्ष्य सेन व एससी सिराड़ी की जोड़ी ने प्रशांत जोशी व गोकुल मेहता को 21-14, 21-15 से पराजित किया। सेमीफाइनल रविवार को सायं 5 बजे होगा। इस मौके पर उत्तराखण्ड बैडमिन्टन संघ के सलाहकार सीएल सेन, बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष रामअवतार, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, गोलज्यू परिवार के संरक्षक जगदीश वर्मा, राजेंद्र तिवारी, सुशील साह, मुराद खान, प्रशांत जोशी, एमसी कर्नाटक, एनएस रावत, संजय नज्जौन, एमसी जोशी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चीफ रैफरी डीके सेन व गोकुल मेहता ने संयुक्त रूप से किया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati