Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, March 27, 2011

छात्रों को थिरकने के लिए विवश किया

http://garhwalbati.blogspot.com

सोनिया रावत | पौड़ी गढ़वाल | एचएनबी केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्याल छात्रसंघ वार्षिकोत्सव में पुरस्कार वितरण के बाद साहब सिंह रमोला की गीत संध्या ने तो छात्रों को थिरकने के लिए विवश कर दिया। छात्र संघ वार्षिकोत्सव में जिलाधिकारी दीप जावलकर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन में जुटना चाहिए। पहाड़ में प्रतिभा की कमी नहीं है, किन्तु छात्रों को सही मौके नहीं मिल पा रहे हैं। निदेशक प्रो। एनएस बिष्ट ने कहा कि परीक्षाएं अब निकट हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में जुट जाना चाहिए। वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन काव्य पाठ स्पर्धा में प्रियंका कठैत प्रथम, नवीन उनियाल द्वितीय व मेघा नौटियाल तृतीय स्थान पर रही। लोक नृत्य स्पर्धा में कल्पना एवं साथी पहले व अनिता एवं कल्पना द्वितीय स्थान पर रही। इसके बाद साहब सिंह रमोला और साथियों ने भगवान कृष्ण के जागर से गीत संध्या का शुभारंभ किया। 'निशा तेरा प्यार मा' गीत ने युवाओं को थिरकने पर विवश कर दिया। गीत संध्या में देर तक छात्र भी बिना रुके नाचते रहे। कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष दीपक जुयाल, सचिव निताक्षी उनियाल, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि संगीता नेगी, सह सचिव योगिता समेत छात्रों को संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...