Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, March 25, 2011

अटल आदर्श ग्रामों में मिनी सचिवालय जल्द

http://garhwalbati.blogspot.com
विकासखंड जखोली के अटल आदर्श ग्राम बजीरा में आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विभागों के कार्यो की जानकारी दी गई।
जिला परियोजना प्रबंधन इकाई स्वजल परियोजना द्वारा आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि पेयजल सलाहकार समिति के अध्यक्ष बृजभूषण गैरोला ने कहा कि अटल आदर्श योजना का मुख्य उद्देश्य न्याय पंचायत मुख्यालयों के ग्रामों को अवस्थापना सुविधाओं से पूर्ण रूप से विकसित करना है। उन्होंने बताया कि अटल आदर्श ग्राम में मिनी सचिवालयों की बहुत जल्दी स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर श्री गैरोला ने ग्राम सभा बजीरा, उछना व लुठियाग में कुल 88 लोगों को 2 दो लाख 37 हजार रुपये के चैक वितरित किए। कार्यशाला में स्वजल परियोजना के परियोजना प्रबंधक डीडी उनियाल ने बताया कि ग्राम पंचायत बजीरा में सभी व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण पूर्ण कर दिया गया है तथा इस वर्ष ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पुरस्कार देने के लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा रहा है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जगदेश्वरी भारद्वाज, पर्यावरण विशेषज्ञ पीएस मटूड़ा, दीप राज बंगारी, अधिशासी अभियंता आरसी खंडूड़ी, सुनीता देवी, क्षेपंस महावीर, सुनील भट्ट, शुरवीर रावत, धूम सिंह आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान बजीरा भीमराज विश्वकर्मा ने की।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...