Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, April 18, 2011

पुरानाथल संघर्ष समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी

पिथौरागढ़। तहसील के पुरानाथल क्षेत्रवासी सडक़, पेयजल सहित तमाम मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। लंबे समय से मांग उठाने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे खिन्न क्षेत्रवासियों ने आंदोलन छेडऩे की चेतावनी दी है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पुरानाथल क्षेत्र के लोगों ने कहा है कि गराऊं से बनी पेयजल योजना रखरखाव के अभाव में ध्वस्त पड़ी है। बेरीनाग, गढतिर, पुरानाथल, तड़ीगांव मोटर मार्ग में डामरीकरण नहीं होने से सडक़ों पर गड्ढे बने हैं। टेंडर डालने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इसके चलते बेरीनाग सहित मुवानी और तड़ीगांव के लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी ने क्षेत्र के एक पुल का शिलान्यास किया था। लेकिन आज तक यह पुल नहीं बन पाया है। क्षेत्रवासियों ने उक्त सभी समस्याओं का समाधान पन्द्रह दिन के भीतर किए जाने की मांग की है। यदि मांग पूरी नहीं की जाती है तो इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा।







No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...