Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, April 23, 2011

चेती मेले में हुआ कवी समेलन-हरबंस कपूर मुख अतिथि

  उज्जैनी शक्ति पीठ चैती में मेले का उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष हरबंश कपूर ने विधिवत समापन किया। इस बीच देर रात्रि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने भक्ति, हास्य व वीर रस की रचनाओं से श्रोताओं खूब गुदगुदाया।

चैती मेला परिसर में मेले के 19 वें दिन शुक्रवार की रात्रि मेला प्रबंधन के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का विस अध्यक्ष कपूर ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख कवि सोम ठाकुर ने.. मेरे भारत की माटी है चंदन और अबीर, सौ-सौ नमन करुं मैं। गीत से जनसमूह को देश भक्ति में डुबोया। डा. मुध चतुर्वेदी ने मां शारदा वंदना- मां दे प्रिय वरदान नया, दो बोल अट पटे भी कर दे। संचालन करते हुए कवि राहुल अवस्थी ने ने यूं कहा- यह गुंजन अपनी भाषा का, अभिनंदन अपनी संस्कृति। इन बोलों से मंत्रमुग्ध किया।

कवि डा. सुरेंद्र मधुर ने-भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा- भ्रष्टाचार में सरकार या सरकार भ्रष्टचार में, बताने को हर कोई लाचार है। इसके बाद मित्र पुलिस पर क्षणिका-हमारी मित्र पुलिस हर रोज वाहन चोर पकड़ रही, फिर भी हर शहर से रोज एक नई बाइक उड़ रही। इसके बाद नाजिया शहरी ने- जब प्यार किया है तो निभाने के लिए आ, मैं रुठ जाऊं तो मनाने के लिए आ। गीत के बाद मैं रो-रोकर न मरना चाहती हूं, मैं लड़की हूं मुझे घर से निकलने की इजाजत दो। इन बोलों से आज की नारी के स्वरों को स्वर दिया।

हास्य कवि शरीफ भारती ने रचना से गुदगुदाया। कवियत्री निकहत अमरोही ने यूं कहा- वक्त की भीड़ में हरगिज न खोने दूंगी, मैं तुझे और किसी का न होने दूंगी। गजल से प्रेम रस में सराबोर किया। कवि मनोज आर्य ने यूं कहा-दुश्मनों से तो निपट लेंगे, इस देश की डोली को कहारों से बचा लो। इसके बाद- हम अजनबी गांव में अपने नजर आने लगे। इस गीत से जनसमूह को सचेत किया। रंजना हया ने गजल- उनकी जफा का हाल सुनाया न जाएगा। इसके बाद वीर रस के कवि आशीष अनल ने यूं कहा- दो कौड़ी के पाकिस्तान में लिखकर करोड़ों की कविता लिखकर अपमान होगा। इसके बाद मुंबई हमले, वंदेमातरम पर कविता के बाद यूं कहा- देश चाहता है इनके घर में घुसकर मारिये। जनसमूह को वीर रस में डुबोया। हास्य, व्यंग कवि सुरेंद्र सुकुमार ने चूहों पर कमिशन के बहाने राजनैतिक दलों पर भी चुटकी ली। बोले-देश के चूहे मारेंगे तो गरीबी दूर होगी। अंत में डॉ. मधु चतुर्वेदी ने कहा-ये सत्ता की बांसुरी इसके टेड़े राग, उतनी उजली चुनरी उतने दाग। की प्रस्तुति की।

इस दौरान एएसपी जगत राम जोशी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह जंगपांगी, प्रधान वंश गोपाल अग्निहेात्री, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री, कृष्ण गोपाल अग्निहोत्र, मनोज अग्निहोत्री, ऊषा देवी अग्निहोत्री, भाजपा महिला मोर्चा प्रेदश महामंत्री सीमा चौहान, पंकज टंडन, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा, विवेक अग्निहोत्री सूर्य प्रताप सिंह चौहान, अशोक अरोरा, आकाश गर्ग, सीओ डा. हरीश वर्मा, कोतवाल आरएस असवाल, राकेश शर्मा एड., ऋषि अग्रवाल, मनोज कौशिक, सुधा शर्मा, कुसुम शर्मा समेत खासी तादात में मौजूद थे।

इस मौके पर प्रेम अरोड़ा ने काशीपुर एस डी एम् शेरसिंह जंगपांगी ए सी पी जगत राम जोशी को माला पहना कर स्वगत किया और काशीपुर में ट्राफिक व्यस्था सुधारने की सराहना की.


संस्कृत विद्यालय सराहनीय कार्य : कपूर

-विस अध्यक्ष हरबंश कपूर ने कवि सम्मेलन के मौके पर पंडा परिसर द्वारा मां बाल सुंदरी संस्कृत विद्यालय खोलने की घोषणा को सराहा। साथ ही इसे बेहतर कार्य बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले विस अध्यक्ष श्री कपूर ने मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...