Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Tuesday, May 10, 2011

बीएड: खाली सीटों पर काउंसलिंग 24 से

http://garhwalbati.blogspot.com
नैनीताल: कुमाऊं विवि प्रशासन ने बीएड की रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग की तिथियां घोषित कर दी है। कला वर्ग की 439 तथा विज्ञान वर्ग की 293 सीटों को मिलाकर कुल 732 सीटों के लिए काउंसलिंग 24 मई से 26 मई तक चलेगी। 23 मई को केंद्र परिवर्तन चाहने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंग हरमिटेज भवन नैनीताल में आयोजित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कुमाऊं विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल 19,550 में से करीब दस हजार अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। शासन से मंजूरी के बाद पिछली बार 1380 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद कालेज आवंटित किए गए। मंगलवार को विज्ञान एवं कला वर्ग की बीएड की 732 सीटों के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। कुलसचिव कमल पांडे के अनुसार 24 मई को कला वर्ग की विकलांग, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित, सेवानिवृत्त सैनिक स्वयं तथा सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। 25 मई को अनुसूचित जाति विकलांग, एससी-एसटी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। 26 मई को विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी।
काउंसलिंग कमेटी के प्रमुख प्रो.एचएस धामी के अनुसार अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र व उनकी फोटो प्रति साथ लानी होगी। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग शुल्क 500 रुपए व एससी-एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को तीन सौ शुल्क देय होगा। उन्होंने बताया विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट में उपलब्ध है।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...