Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Tuesday, May 10, 2011

रिटायर्ड फौजी थामेंगे बसों की कमान

http://garhwalbati.blogspot.com
हरिद्वार: परिवहन निगम की बसों की कमान रिटायर्ड फौजियों के हाथों में होगी। यात्रा काल में बसों के फेरे बढ़ाने के लिए निश्चित अवधि के लिए रिटायर्ड फौजियों की भर्ती की जाएगी। फेरे बढ़ने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
परिवहन निगम के पास बसें तो पर्याप्त हैं, लेकिन चालकों की कमी है। हरिद्वार डिपो की बात करें तो उसके पास करीब 80 बसों का बेड़ा है। इसमें कई बसें नई हैं, लेकिन चालकों की कमी के कारण उनके फेरे नहीं बढ़ पा रहे हैं। वहीं, तीन मई को कुछ चालक बिना बताए गायब हो गए थे और उन्होंने माफीनामा भी नहीं दिया। इससे चालकों की और कमी हो गई। चूंकि यात्रा काल के दौरान सभी रूटों पर यात्रियों का दबाव रहता है, ऐसे में हरिद्वार डिपो में रिटायर्ड फौजियों की भर्ती की जाएगी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से इस बाबत परिवहन निगम अधिकारियों की वार्ता हो चुकी है।
निगम के एजीएम क्रांति सिंह ने बताया कि सीजन में यात्रियों का दबाव बढ़ जाता है। चालकों की कमी के कारण बसें नहीं चल पाती। करीब 20 चालकों की आवश्यकता है। इसके लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से वार्ता हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
चालकों की छुट्टी रद
हरिद्वार: गंगा जन्मोत्सव पर बसों व ट्रेनों में भारी भीड़ रही। परिवहन निगम ने आधा दर्जन चालकों की छुट्टी निरस्त कर दी। जम्मू रूट पर निगम ने अतिरिक्त बस भेजी। दिल्ली रूट पर भी यात्रियों का दबाव था। शाम तक दिल्ली रूट की सभी 22 बसें रवाना हो चुकी थी। रात के समय भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है और चालकों की छुट्टी रद कर दी गई।
in.jagran.yahoo.com

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...