उत्तराखंड प्रदेश में नए जिलो की मांग को लेकर द्वाराहाट में धरना प्रदर्शन जारी है। जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिले की मांग को चल रहा आंदोलन को 182 वें दिन से भी ज्यादा समय बीत चूका है और लोग भी अपनी मांगो को लेकर डटे हुए हैं। वहीं सभा में सरकार के खिलाफ इस बात को लेकर रोष प्रकट किया गया कि छह माह से चल रहे आंदोलन की सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र की उपेक्षा को दर्शाता है। सभा में समिति अध्यक्ष विनोद जोशी, केडी जोशी, उमेश भट्ट, किशोरी लाल साह, महेश जोशी, केवलानंद जोशी, मुन्ना लाल साह, जीवन लाल साह, खीम सिंह अधिकारी, लईक अहमद, सुरेन्द्र साह, भूपेश साह, नारायण दत्त पांडे, पान सिंह खम्पा, ललित चौधरी, नदीम अहमद आदि शामिल थे। इधर बार एसोसिएशन ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है। लोगो को पूरी उम्मीद है की सरकार जल्द ही उनकी मांगो पर गौर करेगी।
Collaboration request
1 year ago
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati