रुड़की: धीरमजरा गांव में पिछले साल सामने आए शौचालय घोटाले के मामले में जिला विकास अधिकारी ने डीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर दो दिन पूर्व भगवानपुर बीडीओ को चुड़ियाला ग्राम पंचायत में पेंशनधारियों का सत्यापन करने से रोकने का भी आरोप है।
पिछले साल जिला विकास अधिकारी ने भगवानपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत धीरमजरा में जांच के दौरान सुलभ शौचालय घोटाला पकड़ा था। इसमें पाया था कि सरकारी बजट मिलने के बाद भी शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया। जबकि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा ने शौचालय का निर्माण पूरा होने की रिपोर्ट ब्लॉक व जिला मुख्यालय को भेज दी। सौ से अधिक सुलभ शौचालयों का पैसा हजम करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उसने जिला विकास अधिकारी कार्यालय को नोटिस का जवाब भी नहीं दिया है।
इसके अलावा वीडीओ गंगा प्रसाद लखेड़ा पर आरोप है कि दो दिन पूर्व उन्होंने भगवानपुर बीडीओ गणेश लाल को ग्राम पंचायत चुड़ियाला में पेंशनधारियों का सत्यापन करने से रोका। गौरतलब है कि गंगा प्रसाद लखेड़ा फिलहाल चुडि़याल ग्राम पंचायत में तैनात हैं और जब शौचालय निर्माण में घोटाला हुआ था। तब वह धीरमजरा ग्राम पंचायत में तैनात थे। जिला विकास अधिकारी एसएस शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को पहले शौचालय घोटाला करने व अब बीडीओ को पेंशनधारियों का सत्यापन करने से रोकने की शिकायत गंभीरता से ली है। इस कारण ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
jagran.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati