Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, January 21, 2013

वे बाबुल अस्सी हुण उड़ी जाना

http://garhwalbati.blogspot.in

विकासनगर: हिमजन कल्याण सभा का वार्षिकोत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। अंशिका पराशर ने भला सपाइया डोगरिया ओ और राखी, प्रिया आदि ने पंजाबी गीत 'साडा चिड़ियां दा चंबा वे बाबुल अस्सी हुण उड़ जाना' गीत पर समा बांध दिया।
एसबी कॉलेज परिसर में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुलदीप कुमार व अध्यक्ष कैप्टन शिवराम शर्मा ने दीप जलाकर किया। अनुनाद पब्लिक स्कूल चांदपुर की छात्राओं अंशिका डोगरा, शिवानी रावत आदि ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके बाद अक्षांश ठाकुर ने हिमाचली गीत 'अस्सां रे हिमाचली सबते बखरे' गाकर सबका मन मोह लिया। साक्षी, अंजली व अंजू गुलेरिया ने गरोंआ दे लंबरदारा, ओ इन्हां छोरुआं जो लयां समझाई, वारा चलदे सीटी मार दें, छेती छेती आजा मेरे ढोल परदेशिया, सुन कांगड़े दे आं लोकां शहर ज्वाला मंदिर, धोबन चली कपड़े धोने आदि गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।
इसके अलावा राखी, प्रिया व अन्य ने पंजाबी गीत 'साडा चिड़ियां दा चंबा वे बाबुल अस्सी हुण उड़ जाना' गीत पर समा बांध दिया। अविरल सिंह व सूर्यवंशी आदि ने हिमाचल नाटक व इशा मंडोला व वैभव चंदेल ने गोर्खाली गीत से समा बांधा। सभा के अध्यक्ष श्री शर्मा ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने व संस्था द्वारा किए जाने वाले जनहित के कार्यो का प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने पर तेलपुर, एनफील्ड व एटनबाग उपसभा को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शुवण सिंह, अजमेर सिंह राणा, सुखदेव गुलेरिया, पूर्व विधायक श्री कुमार, छरबा प्रधान रोमीराम जसवाल, रत्न चंद्र शर्मा, एसबी कॉलेज चेयरमैन बलवीर चंदेल को सम्मानित किया गया। शिक्षा व खेलकूद में जिला स्तर पर पहुंचे निशांत नागवाल, रूचिका, शुभम लखरवाल, शिवानी को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में कृष्णचंद लखरवाल, बेलीराम गथानिया, प्रदीप ठाकुर, डॉ. रंजीत, हाकम चंद, सोहन सिंह, मधु ठाकुर, सुनीता रावत, अंजू आदि मौजूद थे।
jagran.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...