http://garhwalbati.blogspot.com
महिला समाख्या की ओर महिला दिवस पखवाडे़ के तहत गोष्ठी आयोजित कर महिलाओं को घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या सहित अन्य समस्याओं को लेकर जागरूक होने का आह्वान किया गया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकलचन्द रावत ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए महिलाओं को शिक्षित एवं संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी। समृद्धि संस्था के समन्वयक जगदीप रावत नेमहिलाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ संगठित होकर उठ खडे़ होन की अपील की। महिला समाख्या की जिला समन्वयक सुनीता भटट, निम्मी कुकरेती, बीना, ज्योति तथा अर्चना ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के माध्यम से 6 ब्लाकों में संस्था कार्य कर रही है। कार्यक्रम में तनुजा, सुनीता राणा, ललिता आदि महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डख्याटगांव की सामाजिक कार्यकत्री रंजनी देवी ने की। इस दौरान नौगांव, सुनारा, मंजियाली, सरनौल, गंगटाड़ी तथा धारी कलोगी से आई महिलाओं ने रंवाई की छोपत्ती, हारूल व तांदी गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी।
संभव मंच ने प्रस्तुत किये नुक्कड़ नाटक
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati