प्रेम अरोरा | काशीपुर : काशीपुर में लगने वाले इतिहासक चैती मेले में इस बार किसी तरह की बलि नहीं हो पायेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में यह निर्णय मेला कमेटी की मीटिंग में लिया गया है. चेत माह में लगने वाला यह मेला १५ दिन तक चलता है और जहाँ पर बलि प्रथा परचलित थी..पिछले काफी वर्षों से बलि में कमी आई थी. पर इस बार पूरी तरह से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. इस सम्बन्ध में अगली मीटिंग २५ मार्च को होगी. उधम सिंह नगर जिला अधिकारी ने बलि न होने देने के सख्त निर्देश दिए हैं
Collaboration request
1 year ago
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati