Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, February 7, 2011

धुमाकोट जिला बनाने की मांग


धुमाकोट जिला बनाने की मांग 
(सुदर्शन सिंह रावत ) | नैनीडांडा ब्लाक के तहसील धुमाकोट में गढ़वाल सांसद व रक्षा संबंधी स्थायी समिति के सभापति सतपाल महाराज ने एक जनसभा को सम्भोदित करते हुए कहा कि 2012 में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस जनता के अनुरूप कार्य करेगी। उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई विकास की योजना नहीं है आगे अपनी बात रखते ही विभिन्न संगठनों ने जुलूस निकाल नारेबाजी शुरू कर दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धुमाकोट जिला संयुक्त संघर्ष समिति, क्षेत्रीय गुरिल्ला संगठन, युवा बेरोजगार संगठन व खुटीडा के ग्रामीणों ने बारी-बारी से जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। इस बीच मंच संचालन कर रहे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह नेगी को सभी संगठनों को एक-एक कर अपनी बात रखने का मौका देना पड़ा जिला पंचायत सदस्य सुशीला रावत ने गोरक्षा की आड़ में पशुओं की आवाजाही पर रोक को हटाने की मांग की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामी व कांग्रेस की लोकप्रियता से पार्टी मिशन 2012 एक तरफा बहुमत से फतह करेगी। इस दौरान चन्द्र सिंह, यशपाल सिंह बीर सिंह टेड़गांव, सुरेशी देवी, प्रदीप सिंह, इन्दू नेगी सहित दर्जन भर लोग अन्य दलों को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुये। जनसभा में कांग्रेस के रघुबीर सिंह, धनेश्वरी घिल्डियाल, कुलदीप रावत, पुष्कर सिंह, होशियार सिंह, ,गिरधर सिंह आदि मौजूद थे। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नैनीडांडा जंगबहादुर सिंह नेगी जनसभा में आये सभी लोगो का धनयबाद ने दिया

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...