Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, February 7, 2011

दीया तले अंधेरा

दीया तले अंधेरा

(सुदर्शन सिंह रावत) उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले बाबा रामदेव आख़री अब क्यों चुप हैं जबकि पुरे देश में आज भी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाने की मुहिम चला रहे है देव भूमि में निवास करने वाले बाबा भ्रष्टाचार के खिलाफ मूक हैं स्वामी रामदेव बाबा के कार्यो व विचारों से पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का पताका न केवल फहरा रहे है अपितु शताब्दियों से उपेक्षित भारतीय योग विज्ञान को पूरे विश्व में सम्मान मिल रहा है भारतीय योग को महत्वपूर्ण स्थान दिलाने साथ ही हजारों योगियों को योग प्रशिक्षण द्वारा आजीविका का साध्न भी मिला आज पुरे देश में ही नहीं विश्व में भी आयुर्बैदिक जड़ी बूटियों का परचम लहरा रहा है राष्ट्र के नव निर्माण व योग विज्ञान के लिए कार्य करते विश्व में प्रमुख सम्मान मिला। भारतीय स्वाभिमान के बैनर तले देश के आम जनमानस को जागृत कर रहे है परन्तु उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सबसे पहले रतन टाटा और राहुल बजाज के बाद बाबा रामदेव ने भ्रष्टाचार से जुड़ा सनसनीखेज खुलासा किया बाबा रामदेव का कहना है कि उनसे एक मंत्री और मुख्यमंत्री ने पूरे दो करोड़ रुपये मांगे। ये खुलासा रामदेव ने गोंडा में हजारों लोगों की भीड़ के सामने किया। भीड़ के सामने बाबा रामदेव का योग का ज्ञान अचानक घूस ज्ञान में बदल गया। उत्तराखण्ड में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आख़री रामदेव बाबा क्यों चुप हैं कांग्रेसी सांसद व केन्द्रीय मंत्री हरीश रावत का कहना है कि स्वामी रामदेव भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या लडेंगे जब वे एक भ्रष्ट मंत्री का नाम उजागर करने की हिम्मत तक नहीं रख सकते है उनको चाहिए कि वे अपने बचनों की रक्षा करते हुए उत्तराखण्ड में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ खुले तोर पर प्रहार करे। योग गुरु बाबा राम देव के दिल में जल रहा आक्रोश रविवार को टीवी चैनल पर देखने को मिला। बाबा रामदेव दांत पीस-पीस कर केंद्र सरकार के खिलाफ आग उगलते नजर आए। साथ ही उन्‍होंने भ्रष्‍टाचारी नेताओं के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया उनका कहना है कि समय आने पर इन बेइमानों की पोल खोलेंगे। उन लोगों को बेनकाब करुंगा, जिन्‍होंने विदेशी बैंकों में काला धन जमा कर रखा है। मैंने कभी झूठ न तो बोला है न बोलूंगा। अगर मैं अभी नामों का खुलासा कर दूं, तो देश में आग लग जाएगी। बाबा रामदेव ने कहा, "यहां गो हत्‍या करने वाले, बलात्‍कारियों को, हत्‍यारों को मौत की सजा तक दी जाती है, क्‍या भ्रष्‍टाचारियों के लिए कोई सजा नहीं है। जिन बेईमान लोगों ने लाखों करोड़ रुपए लूटे, मैं उन लोगों को चुनौती देता हूं। सिंघासनों पर बैठे लोग नहीं सुधरेंगे। प्रधानमंत्री की कुर्सी की ललक के बारे में पूछे जाने पर रामदेव ने कहा, मैं एक सन्‍यासी हूं और मैं खुद कभी सिंघासन पर नहीं बैठूंगा, लेकिन हां जो लोग सिंघासन पर बैठे हुए हैं उन्‍हें जरूर शीर्षासन करवाउंगा। मेरा लक्ष्‍य है देश का धन घर वापस लाना और वो मैं लाकर रहूंगा।"विदेशों में जमा काले धन पर देशभर में हाहाकार मचा है। विपक्ष के साथ-साथ योग गुरु बाबा रामदेव के निशाने पर भी केन्द्र सरकार है। आज दिल्ली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामदेव बाबा सरकार को खरी-खोटी सुनाई। बाबा का आरोप है कि सरकार में काले धन को वापस लाने के लिए इच्छाशक्ति की कमी है। सरकार सात साल से काले धन को वापिस लाने के लिए प्रय़ास कर रही है लेकिन अभी तक ये तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि कितनी रकम काले धन के रूप में विदेशों में जमा है बाबा ने कहा कि अगर सरकार काले धन को वापस लाने के लिए जल्द से जल्द सख्त कदम नहीं उठाती है तो वो देश भर में इसको लेकर आंदोलन करेंगे। वो इस मुद्दे को लेकर आम आदमी तक जाएंगे। जिनकी मेहनत की कमाई को भ्रष्टाचारियों ने अपनी तिजोरी भरने के लिए विदेशों में जमा किए


No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...