Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Tuesday, February 9, 2010

हमलावर बाघ की तलाश में दिनभर जुटी रहीं टीम

कालागढ़। कार्बेट पार्क की सर्पदुली वन रेंज के निकट स्थित एक निजी रिसार्ट से सोमवार को एक कर्मचारी के गायब होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। रिसार्ट के नजदीक ही बड़ी मात्रा में खून मिलने से आशंका जताई जा रही है कि उक्त कर्मचारी बाघ का शिकार बन गया है। पार्क प्रशासन ने बाघ की तलाश में टीमें गठित कीं, लेकिन कुछ पता नहीं चला। हालांकि, वनाधिकारियों का कहना है कि सर्पदुली रेंज में मिला खून किसी वन्यजीव का है।

तीन दिन पूर्व सर्पदुली रेंज में जंगल में जलौनी लकड़ी बीनने गयी 55 वर्षीय कांति देवी नाम की महिला को बाघ ने मार डाला था। सोमवार को सर्पदुली रेंज के निकट वनरक्षकों ने बड़ी मात्रा में खून बिखरा देखा। आसपास पूछताछ की गई, तो नजदीक स्थित एक रिसार्ट का कर्मचारी भी गायब मिला। ऐसे में रिसार्ट के अन्य कर्मचारियों ने आशंका जताई कि उक्त कर्मचारी को भी बाघ ने मार दिया है। घटना की सूचना पर कार्बेट पार्क प्रशासन ने पालतू हाथियों और पैदल खोजी दलों का गठन कर पूरी सर्पदुली वन रेंज में खोजबीन की, लेकिन उक्त बाघ को तलाशा नहीं जा सका। उधर, उक्त कर्मचारी का भी अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। कार्बेट पार्क के वार्डन उमेश चंद्र तिवारी का कहना है कि बाघ ने किसी वन्यजीव का शिकार किया है, लेकिन जब उनसे उक्त वन्यजीव के अवशेषों के बाबत पूछा गया, तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। हालांकि, उन्होंने बाघ द्वारा रिसार्ट कर्मचारी को मारने की सूचना को अफवाह करार दिया।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...