हरिद्वार। सोमवार को कांवड़ियों का हरिद्वार में सैलाब उमड़ पड़ा। कावड़ियों का गंगाजल लेकर आने जाने का सिलसिला जारी है। पुलिस ने कावड़ियों की आमद को देखते हुए हर की पैड़ी सहित वापस लौटने वाले मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
शिवरात्रि के मद्दनेजर इस समय कावड़ियों का जन सैलाब तीर्थनगरी में उमड़ा हुआ है। हर की पैड़ी सहित सभी घाटों पर कांवड़िये गंगास्नान के बाद कांवड़ को सजा रहे है। कांवड़ियों की भीड़ से सभी धर्मशालाएं, आश्रम भरे हुए है। मेला प्रशासन ने कांवड़ियों की आमद को देखते हुए पुलिस को विशेष निर्देश दिये कि वह बाहर से आने वाले सभी कावड़ियों को हर की पैड़ी पर चैकिंग के बाद ही प्रवेश करने दे। क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल बराबर स्वयं नजर रखे हुए है। इस समय कावड़ियों के सबसे ज्यादा आमद यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर के अलावा हरियाणा से भी लोग गंगाजल लेने आ रहे और वापसी कर रहे है। पुलिस ने कावड़ियों के वापसी रूट पर इस समय पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए हुए है। साथ ही वाहनों से सीमा में प्रवेश करने वाले कांवड़ियों को तलाशी के बाद ही हरिद्वार में भेजा जा रहा है। इसके अलावा ट्रेनों व बसों से आने वाले काविड़यों की मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से चैक करने के बाद उक्त कावड़ियों को भेजा जा रहा है। तीर्थनगरी इस समय कांवड़ियों के बम-बम के नारों से गूंज रही है। पुलिस का अनुमान है इस समय नगर में तीन लाख से अधिक कांवड़िये पहुंच चुके है।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati