गोपेश्वर (चमोली)। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने तिथि घोषित होने के बाद चमोली जिला प्रशासन ने यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए तैयारी में जुट गया है।
जिला सभागार में जिलाधिकारी नीरज सेमवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यात्राकाल के दौरान यात्रा मार्ग, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्यान्न, विद्युत, सफाई आदि विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने यात्रा को निर्विघ्न तथा सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए यात्रा काल के दौरान यात्रा मार्ग पर संचार व्यवस्था, वाहन पार्किंग, हेलीपैड निर्माण, पालीथिन उन्मूलन, पर्यटन सूचना केन्द्र तथा आवासीय व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में ग्रेफ के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज मार्ग के विस्तारीकरण, मरम्मत व हाटमिक्सिंग का कार्य यात्रा शुरू होने से पूर्व पूरा किये जाएं। बैठक में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित करते श्री सेमवाल ने सड़क निर्माण के तहत हटने वाले विद्युत पोलों को 25 फरवरी से पहले हटाया जाए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था का जायजा लेते गोविन्द घाट, पीपलकोटी, चमोली व कर्णप्रयाग में वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था होना बताते हुए एसपी व एआरटीओ यात्रा काल के दौरान वाहनों को पार्किंग के अतिरिक्त राजमार्ग पर खड़ा न करने को कहा। उन्होंने ईई लोनिवि को भी यात्रा से सम्बन्धित मार्गो की मरम्मत शीघ्र करने के निर्देश दिए। जोशीमठ में टीसीपी से नृसिंह मंदिर तक धीमी गति से चल रहे सड़क निर्माण के मरम्मत कार्य पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम जोशीमठ को संबंधित कार्य की पत्रावली तलब करने को कहा। बैठक में डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को श्री बदरीनाथ व हेमकुंट के साथ-साथ यात्रा मार्गो पर आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति व बरसात के तीन महीनों के लिए खाद्यान्न संग्रहण करने को कहा। बैठक के दौरान चिकित्सा व्यवस्था पर भी विचार-विमर्श किया गया। यात्रा के दौरान तीर्थ व पवित्र धामों की सफाई के लिए 85 सफाई कर्मी तैनात करने, अस्पतालों में डाक्टरों की तैनाती करने, यात्रा मार्ग पर शांति एवं कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गई
http://garhwalbati.blogspot.com
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati