बसंतोत्सव: लोकगीत व संगीत की रही धूम
, रामनगर: बसंतोत्सव में गुरुवार को राज्य के विभिन्न अंचलों से आये रंग कर्मियों के साथ क्षेत्र के लोग उत्तराखण्ड के लोक गीत व संगीत में सरोबार होकर थिरक उठे। देवों की तपोभूमि से जुड़ी सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक भावनाओं को विभिन्न परिधानों में लिपटे कलाकारों ने झांकियों द्वारा कुछ इस तरह पेश किया कि मानो पर्वतीय सभ्यता व संस्कृति ने कुछ पल के लिए यहां अपना पड़ाव डाला हो। प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति के तत्वाधान में आयोजित सांस्कृतिक जुलूस में देवभूमि मां शारदे अल्मोड़ा द्वारा नंदा मैया व काली मैया की झांकि प्रस्तुत की गई तो आर्ट ग्रुप देहरादून ने व्यड़या चौफाल, हिमालय लोक कला केन्द्र अल्मोड़ा ने जातुरा, प्रयोगांक नैनीताल ने नरसिंह अवतार, रामनगर सांस्कृतिक कला मंच ने देवीधुरा का प्रसिद्ध बग्वाल, सोमेश्र्वर कला संगम रैंथल उत्तरकाशी ने घर गृहस्थी प्रदर्शन, संगीत कला विकास समिति रामनगर द्वारा नंदाजात यात्रा, शैलजा सामाजिक मंच पौड़ी ने नंदा पात बीड़ा की झांकियां निकाल कर पहाड़ों की सभ्यता और संस्कृति को आम जन-मानस तक पहुंचाने का प्रयास किया। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों के जुलूस व गुरूनानक पब्लिक स्कूल के बच्चों का बैण्ड मुख्य आर्कषण का केन्द्र बना। गायत्री कला मंच रामनगर ने कुमाऊं की जीवन शैली व लोकनृत्यों की बानगी प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक जुलूस विभिन्न स्थलों से होती हुई समिति के पैठपड़ाव स्थित कार्यालय में जाकर समाप्त हुआ।
pahar1.blogger.com
31 को तय होगी बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि
Posted: 30 Jan 2009 12:40 AM CST
30 jan-
श्रीनगर गढ़वाल: वसंत पंचमी के दिन 31 जनवरी को श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय होगी। नरेन्द्रनगर में परंपरागत रूप से टिहरी नरेश के राजपुरोहित पंडित शिवानंद जोशी तिथि तय करेंगे। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि 28 जनवरी को पांडुकेश्वर से गाडूघड़ा (तेल कलश) पूजा के बाद डिम्मर गांव होते हुए 30 जनवरी को ऋषिकेश और 31 जनवरी को नरेन्द्रनगर पहुंचेगा। डिमरी केन्द्रीय पंचायत के प्रतिनिधि इस गाडूघड़ा को ले जाएंगे। जहां पर हाथ से पिराए तिलों के तेल को इस घड़े में रखा जाएगा। तिलों के इस तेल को लेकर गाडूघड़ा यात्रा बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के दिन समारोहपूर्वक श्री बदरीनाथ धाम पहुंचती है। मंदिर समिति के उप मुख्य कार्याधिकारी जेपी नम्बूरी, कार्याधिकारी अनिल शर्मा, विशेष कार्याधिकारी एलएल सती, धर्माधिकारी जेपी सती नरेन्द्रनगर रवाना हो गए हैं।
pahar1.blogger.com
21 बर्खास्त शिक्षक होंगे बहाल
Posted: 30 Jan 2009 12:39 AM CST
30 jan-
देहरादून: शासन ने बर्खास्त किए गए आरक्षित वर्ग के 21 शिक्षकों को ज्वाइन कराने के आदेश जारी कर दिए हैं। महकमे ने दस साल पहले नियुक्त आरक्षित वर्ग के 21 शिक्षकों को कम गुणांकों का हवाला देते हुए बीते माह बर्खास्त कर दिया था। गत 29 दिसंबर को इसके खिलाफ इन्हें हाईकोर्ट से स्टे मिला था। महीनेभर बाद 29 जनवरी को शासन ने उक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने के आदेश जारी कर दिए। शिक्षा सचिव ने इस संबंध में शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में उक्त प्रकरण की वस्तुस्थिति से सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता को अवगत कराने और उनके माध्यम से हाईकोर्ट में काउंटर दाखिल करने को भी कहा गया है। उक्त शिक्षकों के मसले को जागरण ने बीती 13, 14, 19 और 28 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। आरक्षित वर्ग के शिक्षकों के साथ नियुक्ति में भेदभाव के मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी ने भी लिया था। सीएम के सचिव ने उक्त संबंध में शिक्षा सचिव को निर्देश जारी किए थे। उधर, इस मसले पर ओबीसी कमीशन का रवैया भी सख्त है। वर्ष 1999 से वर्ष 2002 तक हुई कुल 1467 एलटी शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षित वर्गो को तय आरक्षण से काफी कम नियुक्तियां मिली हैं। कमीशन में महकमे की एक बार पेशी हो चुकी है। अब छह फरवरी को दोबारा शिक्षा निदेशक को तलब किया गया है।
pahar1.blogger.com
नाबार्ड से राज्य को 236 करोड़ मंजूर
Posted: 30 Jan 2009 12:37 AM CST
30 jan-
देहरादून, जागरण संवाददाता: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पुल और सिंचाई से संबंधित 220 परियोजनाओं के निर्माण एवं जीर्णाेद्धार के लिए 236.39 करोड़ की वित्तीय सहायता मंजूर की है। नाबार्ड के उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक प्रशांत दास के मुताबिक नाबार्ड द्वारा 101वीं पीएससी बैठक में 59 सडकों, 46 पुलों, 115 सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण एवं जीर्णाेद्धार के लिए आधारभूत सुविधा विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत राज्य सरकार को 236.39 करोड़ की वित्तीय सहायता मंजृर की गई है। ये परियोजनाएं राज्य के अल्मोड़ा, बागेश्र्वर, चंपावत, चमोली, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर जिलों में क्रियान्वित होंगी। श्री दास ने बताया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने पर 562.88 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण/चौड़ीकरण होने के साथ ही 3471 मीटर पुलों का निर्माण होगा। यही नहीं 115 सिंचाई योजनाओं से 5132 हेक्टेयर फसली क्षेत्र लाभान्वित होगा। उन्होंने बताया कि आरआईडीएफ के तहत राज्य सरकार के लिए कुल 388 करोड़ की राशि विनिर्दिष्ट की गई थी, जिसमें से 308.08 करोड़ मंजूर किए जा चुके हैं। इन योजनाओं से राज्य के सकल घरेलू उत्पादन में 66.73 करोड़ की वृद्धि होगी और 96.37 लाख मानव दिवसों का गैरआवर्ती रोजगार सृजन होगा। इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन मार्च 2012 तक पूरा किया जाना है। उन्होंने बताया कि उक्त मंजूरियों के साथ राज्य गठन से अब तक की कुल मंजूरियां 1191.43 करोड़ पहंुच गई हैं और परियोजनाओं की प्रगति के सापेक्ष 768.36 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।
pahar1.blogger.com
पावर सेक्टर : एडीबी से 350 करोड़ का समझौता
Posted: 30 Jan 2009 12:36 AM CST
30 jan-
देहरादून, जागरण ब्यूरो: एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) सूबे में 1300 करोड़ की ट्रांसमिशन परियोजनाओं व 150 करोड़ की छह छोटी ऊर्जा उत्पादन इकाइयों की स्थापना पर सहमति दे चुका है। इसमें से 350 करोड़ के ऋण पर एडीबी और राज्य सरकार के बीच समझौता हो चुका है। अवर सचिव (ऊर्जा) सौरभ जैन के अनुसार श्रीनगर में 200 करोड़ की लागत से सब-स्टेशन और 150 करोड़ की लागत से 90 किलोमीटर लंबी लोहारी नागपाला से कोटेश्वर तक ट्रांसमिशन लाइन खिंचने के लिए एडीबी से सरकार ने समझौता किया है। इनमें अब ऋण मिलने की औपचारिकता पूरी होनी है। उन्होंने बताया कि बैंक के साथ 150 करोड़ की लागत से बनने वाली ऊर्जा उत्पादन इकाइयों के लिए समझौता अभी नहीं हुआ है। इन इकाइयों में एडीबी की 70 फीसदी व राज्य की 30 फीसदी हिस्सेदारी होगी। श्री जैन ने बताया कि 25 मेगावाट क्षमता तक की पीपीपी मोड में स्थापित होने वाली ऊर्जा इकाइयों के लिए निजी भागादीरों से उत्साहजनक संख्या में आफर मिले हैं। सरकार की ओर से चिह्नित 10 स्थलों के लिए 49 और स्व चिह्नित स्थलों के लिए करीब 800 की संख्या में आफर आए हैं। सभी का परीक्षण किया जा रहा है।
pahar1.blogger.com
नहीं मिला पहाड़ पर बड़े उद्योग का प्रस्ताव
Posted: 30 Jan 2009 12:35 AM CST
30 jan-
देहरादून, जागरण ब्यूरो: उद्यम विस्तार की दृष्टि से विशेष एकीकृत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति-08 अभी बड़े व मध्यम उद्योगों में आकर्षण कायम नहीं कर सकी है। नौ महीनों में राज्य को मिले 194 प्रस्तावों में से बड़ा उद्यम एक भी नहीं है। राज्य में औद्योगिक दृष्टि से पिछड़े पर्वतीय जिले में विशेष औद्योगिक नीति लागू की गई। इसके तहत दूरवर्ती पर्वतीय जिले पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,चमोलीव चंपावत को ए श्रेणी में रखा गया है। ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहराून व नैनीताल के मैदानी क्षेत्र को छोड़कर छह जिले बी श्रेणी में रखे गए हैं। ए श्रेणी के मुकाबले बी श्रेणी के जिले में उत्तराखंड मूल के उद्यमियों के लिए अतिरिक्त छूट व वित्तीय प्रोत्साहन की सुविधाएं हैं। मैन्युफैक्चरिंग की अधिकतम 25 लाख तक पूंजी निवेश वाली इकाई को माइक्रो, इससे ऊपर पांच करोड़ तक लघु और 10 करोड़ तक की इकाई को मध्यम उद्यम का दर्जा दिया गया है। सर्विस क्षेत्र की इकाई को माइक्रो, लघु व मध्यम में निवेश की सीमा क्रमश: 10 लाख, दो करोड़ व पांच करोड़ है। विभाग को 31 दिसंबर तक मिले 194 प्रस्तावों में 113 मैन्युफैक्चरिंग व 81 सर्विस सेक्टर के हैं। तीन प्रस्ताव मध्यम उद्यम के हैं पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं कोई नहीं है। तीनों होटल के प्रस्ताव हैं। होटल के अलावा इन प्रस्तावों में रेस्टोरेंट, अनाज पिसाई, मिल्क, जूस प्रोसेसिंग, ब्रेकरी, स्टोन क्रशर, गार्मेट, आफसेट प्रिंटिंग, इको टुरिज्म, इलेक्ट्रानिक, इंजीनियरिंग, आयुर्वेद आदि से संबंधित हैं। 113 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में से 86 माइक्रो व 27 लघु हैं। इन सभी में आरंभिक पूंजी निवेश आंकलन 22.18 करोड़ का है। इनमें उत्पादन होने पर 1100 को सीधे और परोक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। सर्विस क्षेत्र के 81 प्रस्तावों में तीन मध्यम, 57 माइक्रो व 21 लघु इकाइयां हैं। इनमें 30.07 करोड़ के निवेश और 619 को रोजगार मिलने की संभावना है।
pahar1.blogger.com
जल्द होगा रेल लाइनों का सर्वे
Posted: 30 Jan 2009 12:28 AM CST
30 jan-
देहरादून, जागरण संवाददाता: गोपेश्र्वर-कर्णप्रयाग-ऋषिकेश व देहरादून-कालसी-विकासनगर रेलवे लाइनों का सर्वे शीघ्र शुरू कराने को प्रयास चल रहे हैं और जल्द ही यह कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके अलावा टनकपुर-बागेश्र्वर रेल लाइन के सर्वे में भी धन की कमी बाधक नहीं बनेगी। राजधानी के सीपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गुरुवार को कांग्रेसजनों की बैठक को संबोधित करते हुए रेलवे बोर्ड के सदस्य श्रीकृष्ण सिंह कपकोटी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रेलवे लाइनों के विस्तारीकरण की जरूरत है, इससे यहां पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने स्वयं रेल राज्य मंत्री से मिलकर प्रदेश की वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया है और प्रदेश में रेल लाइनों के नवनिर्माण करने का आग्रह किया है। श्री कपकोटी ने बताया कि रेल राज्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस बावत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और आगे भी मदद जारी रखने का आश्र्वासन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि खंडूड़ी सरकार की नाकामी के चलते प्रदेश में रेलवे लाइनों का विस्तार नहीं हो पा रहा है। बैठक का संचालन एचएस विक्रांत ने किया। इस मौके पर विपुल नौटियाल, देवेंद्र राजपूत, विजय पंवार आदि उपस्थित थे।
pahar1.blogger.com
भाजपा को मंत्रियों में दिखी जीत की ताकत
Posted: 30 Jan 2009 12:24 AM CST
30 jan-
नई दिल्ली, : लोकसभा की जंग में भाजपा ने कांग्रेस से सीधे मुकाबले वाले छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण सूबे उत्तराखंड में जीतने का दम रखने वाले राज्य सरकार के दो मंत्रियों व मशहूर निशानेबाज जसपाल राणा पर दांव लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत नैनीताल सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। पार्टी ने गोवा की एक, अंडमान निकोबार की एक व पश्चिम बंगाल की 17 सीटों के लिए भी उम्मीदवार तय कर दिए हैं। दार्जिलिंग से देवा शेरपा व जलपाईगुड़ी से दीपेन प्रमाणिक को टिकट दिया गया है। पार्टी ने माकपा के पूर्व सांसद ब्रतीन सेनगुप्ता को भी मैदान में उतारा है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बृहस्पतिवार सुबह के सत्र में गोवा, उत्तराखंड, अंडमान निकाबोर द्वीप व पश्चिम बंगाल के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। लगभग तीन घंटे चली बैठक में उत्तराखंड की बाकी सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर दिए गए। हरिद्वार सीट के लिए प्रदेश ने पहले स्वामी चिन्मयानंद का नाम भी रखा था, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के सामने इस सीट से केवल मदन कौशिक का नाम ही लाया गया। कौशिक राज्य सरकार में मंत्री हैं और पार्टी का मानना है कि वह बसपा के प्रभाव वाली इस सीट पर बेहतर उम्मीदवार साबित होंगे। राज्य की बाकी तीन सीटों में नैनीताल(उधमसिंह नगर) से प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत व अल्मोड़ा (सु) सीट से राज्य सरकार में मंत्री अजय टमटा को उतारा जाएगा। टिहरी सीट से इस बार निशानेबाज जसपाल राणा को टिकट दिया गया है। पार्टी गढ़वाल सीट से मौजूदा सांसद टीपीएस रावत को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। गोवा की बाकी एक सीट मुर्मुगावो से नरेंद्र सवाईकर को और अंडमान निकोबार से पूर्व सांसद विष्णुपाद राय को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा पश्चिम बंगाल में माकपा के गिरते ग्राफ में कुछ संभावनाएं टटोल रही है। यहां के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में 17 नाम हैं। पार्टी ने कृषनगर से प्रदेश अध्यक्ष सत्यव्रत मुखर्जी, बालूरघाट से सुभाष चंद्र बर्मन, कोलकाता उत्तर से तथागत राय, बांकुरा से राहुल सिन्हा, जलपाईगुड़ी से दीपेन प्रमाणिक, झारग्राम से नबेंदु महाली, बैरकपुर से प्रभाकर तिवारी, दार्जिलिंग से देवा शेरपा, उलूबेरिया से राहुल चक्रबर्ती, बशीरहाट से स्वप्न कुमार दास, श्रीरामपुर से देवब्रत चौधरी, कांथी से अमलेश मिश्रा, तामलुक से राजश्री चौधरी, हावड़ा से पौली मुखर्जी व बरासात से माकपा के पूर्व सांसद ब्रतीन सेनगुप्ता के टिकट पक्के कर दिए गए हैं।
pahar1.blogger.com
Collaboration request
6 months ago