Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, December 3, 2010

लाख़ो साल पूर्व पहला परमाणु बम उत्तराखंड में ही बना था निशंक ?

लाख़ो साल पूर्व पहला परमाणु बम उत्तराखंड में ही बना था  निशंक ?

 

प्रगति मैदान में उत्तराखंड मुख्य मंत्री श्री पोखरियाल

|सुदर्शन सिंह रावत | 23 नवम्बर को राजधानी दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तराखंड दिवस का आयोजन था. यूँ तो हर साल ही अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तराखंड दिवस आयोजित होता है. लेकिन इस बार  खास था  आखिर राज्य की दस साल की उपलब्धियों को सरकार कैसे दर्शाती है पहले भी राज्य के  स्टाल  ( पवेलियन) में शहद, जूस,  भट, गहथ, मंडुआ,(क्वाद) झंगोरा इत्यादि बेचने वालों की भरमार रहती थी  साथ में राज्य की प्रगति को दर्शाते कुछ स्टाल भी होते थे  इस बार शहद, जूस, केचप के स्टाल तो बरकरार थे   बाकी स्टाल  जो सदियाँ  से  पहाड़  की  पहचान  थी  प्रवासी  उत्तराखंड  के लोगो  की भीड़  गहथ, मंडुआ, झंगोरा   वेचने वालो  को   ढूंढे   जा  रही थी जो की  लगभग नदारद.थी लोगो को तब और निराशा हुई जब राज्य के पवेलियन में उत्तराखंड टूरिज्म, सिडकुल और उत्तराखंड जल विद्युत् निगम के स्टाल लगे तो थे मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में शिरकत के लिए  आना था  मुख्यमंत्री  जैसे  ही  कार्यक्रम  मैं पहुचे  तो  मीडियाकर्मी  से  मोखातिब होते  ही   मुख्यमंत्री निशंक अपने बडबोलेपन से यहाँ भी नहीं चूके. महाकुम्भ की उपलब्धियों के बखान के बाद उन्होंने बताया कि किस तरह  उपब्धियों को अंकतालिका में ऊपर रखा है, उसमें वह जीएसडीपी में प्रथम, विकास दर में तीसरा स्थान, प्रतिव्यक्ति आय में सबसे आगे, कुशल आर्थिक प्रबन्धन में अग्रणी, पर्यावरण एवं जन्तु संरक्षण में प्रथम, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी को ब्रांड एम्बेसडर बनाना, बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रथम, गंगा को बचाने के लिये हेमामालिनी को ब्रांड एम्बेसडर बनाना, आपातकालीन सेवा 108 में 1870 बच्चों के जन्म होने का रिकार्ड, दस साल में एक लाख नौजवानों को रोजगार दिया आदि-आदि।  हद तो तब हो गई जब निशंक साहब ने रहस्योद्घाटन किया कि  चार लाख साल पूर्व पहला परमाणु बम उत्तराखंड में ही बना था ? इसे पहले  भी  मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों पिथौरागढ़ जनपद के जौलजीवी मेले में  मुख्यमंत्री 'निशंक' ने कहा कि पलायन पहाड़ के लिये वरदान है, इसी से पहाड़ की प्रतिभायें देश-विदेश में उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पहाड़ में पढ़े-लिखे युवाओं को बाहर जाना चाहिये और कम पढ़े-लिखे लोग पहाड़ में रहें। क्योंकि उन्हें बाहर उस तरह के मौके नहीं मिल पायेंगे।                                                                                                      

                  

Wednesday, December 1, 2010

आयुर्वेद के बेहतर प्रयोगों में जुटे हैं प्रो.पाण्डेय

http://garhwalbati.blogspot.com
आयुर्वेद के बेहतर प्रयोगों में जुटे हैं प्रो.पाण्डेय

रानीखेत के मूल निवासी प्रो.रमेश सी पाण्डेय आयुर्वेद के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। जो आयुर्वेद पर 20 सालों से अमेरिका में नये प्रयोग कर रहे हैं। अमेरिका में स्थापित जीडीपी आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी के चेयरमैन प्रो.पाण्डेय ने प्रयोगों के जरिये आनुवंशिक बीमारी सिकल सेल की दवा का परिमार्जित रूप बाजार में उतारा है। उन्होंने बताया कि भारत भी इस बीमारी से अछूता नहीं है।
भारत में छत्तीसगढ़ के रायपुर में गत 22 से 27 नवम्बर तक हुई एक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेने के बाद अपने गृह क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे प्रो.पाण्डेय ने जागरण से बातचीत में उन्होंने सिकल सेल नामक बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि विश्व के अमेरिकन व अफ्रीकी देशों में इस रोग से पीडि़त लोगों की कई मिलियन है, लेकिन भारत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र में करीब 15 से 20 फीसदी लोग इस बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह आनुवंशिक बीमारी है, जिसे पूरी तरह से दूर नहीं किया जा सकता, लेकिन इस बीमारी की दवा नाइजीरिया में वर्ष-2006 में लांच हुई और उन्होंने नाइजीरिया से लाइसेंस लेकर इस दवा पर काम करके परिमार्जित रूप निकोसान नामक दवा बाजार में उतारी है। उन्होंने इस दवा को काफी कारगर बताया है। प्रो.पाण्डेय के अनुसार यह दवा सिर्फ बीमारी को नियंत्रण में रखती है। इसका एक कैप्सूल रोज लेने से मरीज का जीवन काल लंबा खिंचता है और यह दवा बीमारी का असर बढ़ने नहीं देती।
उल्लेखनीय है कि न्यू जर्सी अमेरिका में रह रहे प्रो.रमेश सी पाण्डेय मूल रूप से उत्तराखंड के चौखुटिया के पास नौगांव तड़ागताल के निवासी हैं। इन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा चौखुटिया, द्वाराहाट व रानीखेत से ली, जबकि इलाहाबाद व गोरखपुर से उच्च शिक्षा पाई। इसके बाद अमेरिका चले गए। जहां इन्होंने 45 सालों में कई वैज्ञानिक शोध किए और 20 साल से आयुर्वेद पर काम कर रहे हैं। विशिष्ट कार्य के लिए देश-विदेश में कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं। वर्तमान में वह न्यू ब्रसविक जर्सी अमेरिका में स्थापित जीडीपी आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी के चेयरमैन हैं और कई उच्च स्तर की संस्थाओं के सदस्य हैं। प्रो.पाण्डेय सन् 1966 में अमेरिका चले गए किंतु इससे पहले नेशनल कैमिकल प्रयोगशाला पूना में रहे।
बातचीत के दौरान वह उत्तराखंड के पिछड़ेपन से चिंतित दिखे और कहते हैं कि उत्तरांचल व छत्तीसगढ़ हर्बल स्टेट हैं, लेकिन यहां जरूरत ठोस कार्ययोजना की है, ताकि किसान औषधी पौध उगा सकें और यहां दवाएं बन सकें। जिसे एक्सपोर्ट कर यहां की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिल सके। इस मौके पर उनके परिजन कर्नल भुवन चंद्र पांडे, दीप पांडे व निधि पांडे भी मौजूद थीं।
बाक्स-क्या है सिकल सेल
रानीखेत: प्रो.रमेश सी पाण्डेय बताते हैं कि सिकल सेल खून की आनुवंशिक बीमारी है। जो खासकर मलेरिया से ज्यादा प्रभावित रहने वाले क्षेत्र में पाई जाती है। इसे गरीबों की बीमारी भी कहा जाता है। यह बीमारी रक्त में लाल कणों में हुए जन्मजात परिवर्तन के कारण होती है। जिसमें लाल रक्त कण गोलाई के बजाय हॉसिये के आकार में परिवर्तित हो जाते हैं। सिकल सेल रक्त कण 15-20 दिन में नष्ट हो जाते हैं। इसलिए सिकल रोगियों में सदैव रक्त की कमी रहती है और रक्त प्रवाह व अंगों के विकास प्रभावित होता है। जो बाद में नुकसानदेह बन जाता है।

in.jagran.yahoo.com se sabhar
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...