Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, December 31, 2011

http://garhwalbati.blogspot.com

नव वर्ष 2012 आपके एवं आपके परिवार के लिए सुख, शांति,सम्पन्नता, समृद्धि एवं सफलता लेकर आये । ईश्वर से नव वर्ष पर यही कामना है।

घौर बटी की तरफ से नव वर्ष २०१२ की हार्दिक शुभकामनाये| 







Tuesday, December 20, 2011

पुलिस करा रही अवैध शराब का धंधा काशीपुर: शिवलालपुर अमरझंडा के ग्रामीणों ने जहरीली कच्ची

काशीपुर: शिवलालपुर अमरझंडा के ग्रामीणों ने जहरीली कच्ची शराब के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पैगा चौकी पुलिस की शह पर कच्ची शराब का अवैध कारोबार हो रहा है।

सोमवार को एसडीएम नरेंद्र सिंह कुरियाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ही लाखन सिंह, करन सिंह तथा उसकी पत्नी सुमन खुलेआम कच्ची व जहरीली शराब का धंधा कर रही है। लोग शराब पीकर ग्रामीणों से अभद्रता करते हैं। पैगा पुलिस की शह पर ही कच्ची शराब का कारोकार चल रहा है। कोतवाली पुलिस को इसकी शिकायत करने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर नरेश सिंह, नन्हे सिंह, ब्रिजेश सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, रामगोपाल यादव, रामफल सिंह, चंद्रपाल सिंह, अशोक सिंह राणा, दिनेश, सोमपाल सिंह, यशपाल सिंह, अतीक, सालिम हुसैन, संजय पाल, विजयपाल, नौरंग सिंह, धर्मेद्र सिंह, सलीम, हनी सिंह, संजय सिंह, सरेश, तेजपाल सिंह, जगत सिंह, विजय यादव आदि मौजूद थे।

Wednesday, November 16, 2011

ऐश ने दिया बेटी को जन्म

http://garhwalbati.blogspot.com
अमिताभ आखिर दादा बन ही गएखबर है की ऐश ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है, बचन परिवार के इस नए सदस्य के आगमन पर देश दुनिया से बच्चन परिवार के लिए बधाई सन्देश रहे हैं
ऐश्वर्या राय बच्चन के प्यारी सी बेटी को जन्म देते ही हिंदी फिल्म जगत ने इस नन्हीं परी का जबर्दस्त स्वागत किया और बच्चन परिवार को जमकर बधाई दी।

इस खुशखबरी की सबसे पहले सूचना देने वाले अभिषेक बच्चन को पिता बनने की बधाई देते हुए अभिनत्री बिपाशा बसु ने ट्विटर पर लिखा, वाह। अभिषेक के एक नन्हीं सी परी का पिता बनने पर बेहद रोमांचित महसूस कर रही हूं। ऐश्वर्या, अभिषेक और आपके पूरे परिवार को बधाई। नन्हीं परी तुम्हारा स्वागत है।

गीतकार जावेद अख्तर ने दादा बन गए बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को बधाई देते हुए लिखा अमिताभ जी बहुत बहुत बधाई। इसने उन दिनों की याद ताजा कर दी, जब अमिताभ की बेटी श्वेता का जन्म हुआ था। समय कितनी तेजी से बीत जाता है।

चर्चित अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों को बहुत बहुत बधाई। मैं बेहद बेहद खुश हूं। ईश्वर से कामना है कि परिवार में नए सदस्य के आने से और खुशियां एवं शांति आए। आप लोगों को ढेर सारा प्यार। अभिनेत्री सेलिना जेटली ने लिखा, जया जी, ऐश्वर्या और पिता बने अभिषेक और अमिताभ जी को ढेरों बधाईयां।

फिल्मकार करण जौहर ने अभिषेक बच्चन को बधाई देते हुए लिखा अभिषेक, बेटी का बाप बनने पर बधाई हो। ढेर सारा प्यार और खुशियां। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अब तक की सबसे सुंदर लड़की होगी।

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा डैडी कूल बनने वाले अभिषेक, दुनिया की सबसे खूबसूरत मम्मी ऐश्वर्या और मनमोहक जया जी आप सबको ढेरों बधाइयां।अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा अमित जी और अभिषेक बधाई हो। मैं आप लोगों को लेकर बहुत रोमांचित हूं। आप लोगों को ढेर सारा प्यार।अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा मेरे प्यारे अमित जी आपको ढेरों बधाई। ऐश्वर्या और अभिषेक तुम दोनों को ढेरा सारा प्यार। नन्हीं सी परी तुम्हें ईश्वर सलामत रखे।

उत्तराखंड में अगामी चुनाव में महिलाओं पर दिया जायेगा विशेष ध्यान।

http://garhwalbati.blogspot.com

प्रदेश में जल्द होने वाले चुनाव में महिलाओं को अपेक्षा से अधिक सम्मान दिया जाएगा, यह कहना है कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी चौधरी वीरेंद्र सिंह का। वीरेंद्र सिंह एसएसजे परिसर के लोअर कैम्पस स्थित मैदान में महिला सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को संबोधित कर रहे थे। चौधरी ने कहा कि यह सामान्य सी बात है कि महिलाओं का चेतना का स्तर ऊपर होता है। केरल के बाद अल्मोड़ा ऐसा जिला है, जहां शिक्षित महिलाओं की संख्या सम्मानजनक है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। यह सुदूर क्षेत्रों से उमड़ी भीड़ इस बात का आगाज कर रही है।

केंद्रीय राज्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सत्ता में आते ही हम उत्तराखण्ड की महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत का आरक्षण देंगे। उन्होंने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की वकालत की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में पहले से अधिक महिलाओं को टिकट बांटे जाएंगे। हरीश रावत ने अल्मोड़ा में हुए मंडल सम्मेलन को भविष्य के विजय का संकेत बताते हुए कहा कि यह उत्तराखण्ड राज्य में कांग्रेस के सत्तासीन होने की शुरूआत हो चुकी है।

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता वर्मा ने भाजपा पर कुशासन का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा के सत्तासीन होने के बाद निरंतर महिलाओं का अनादर हुआ है। महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं। 5 वर्षो के कार्यकाल में सबसे ज्यादा उत्पीड़न, शोषण महिलाओं का हुआ है। जिससे भाजपा सरकार का असली चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्या ने भाजपा पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा की नींव ही भ्रष्टाचार पर खड़ी है। आम जनता के सवालों व भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने इन पांच वर्षो में सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी है। वह रोजगार की बात हो या आपदा प्रभावित क्षेत्रों की। हर सवाल पर कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है।

Wednesday, November 9, 2011

20 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पलिस पदक

देहरादून 09 नवम्बर, 2011  उत्तराखण्ड की राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा ने बुधबार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित पुलिस रैतिक परेड़ की सलामी एवं 20 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पलिस पदक, वीरता व सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य में अमन-चैन का वातावरण बनाए रखने में राज्य पुलिस के बहादुर जवानों की सेवायें राज्य की जनता के लिए कीमती हैं, जनता की अच्छी सेवा का उदाहरण पेश करने वाले पुलिस के इन जवानों की उपलब्धियां अन्य लोगों को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद 11 वर्षों की विकास यात्रा में प्रदेश मंे कई अच्छे कार्य हुए हैं। परन्तु इसके साथ-साथ, हमें कई चुनौतियों का सामना करना है। हमारी जी.डी.पी.ग्रोथ तीन प्रतिशत से बढ़कर लगभग 10 प्रतिशत हो गई है। विकास की इस दर को बनाए रखने तथा इसका लाभ  राज्य के आखिरी आदमी तक पहुँचाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कुछ अच्छे स्कूल हैं। लेकिन राज्य के प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। राज्य बनने के बाद पिछले 10 वर्षों में राज्य की साक्षरता दर का 8 प्रतिशत बढ़ना खुशी की बात है। परन्तु इसी अवधि में बालिकाओं की संख्या में कमी होना चिंता का विषय है। राज्य का पूर्ण विकास, महिला-भागीदारी के बिना अधूरा है। इसलिये महिलाओं की सभी योजनाओं को सही प्रकार से लागू करना आवश्यक है, जिससे उनके जीवन की कठिनाईयों का बोझ कम हो सके।
उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 80 प्रतिशत लोगों का जीवन कृषि पर निर्भर है। हमें ऐसी कृषि नीति और योजनाएॅ बनानी होगी जिससे राज्य में कृषि की पैदावार बढ़ने के साथ-साथ किसानों की आमदनी भी बढ़ सके। राज्य में उद्योगों की स्थापना मैदानी क्षेत्रों तक सीमित है। पर्वतीय क्षेत्रों में उचित प्रकार के कुटीर उद्योगों से रोजगार पैदा करके, लगातार हो रहे पलायन को रोका जा सकता है। पर्यावरण तथा धार्मिक कारणों से राज्य में जल विद्युत परियोजनाए बंद हो रही है। राज्य की बढ़ती विकास दर को सतत् बनाये रखने के लिए हमें अपनी विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ानी होगी।
उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं। उत्तराखण्ड हमेशा से ही प्रकृति-प्रेमियों, साहसी खेलों में रूचि रखने वालों तथा धार्मिक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा है। पर्यटन राज्य की आर्थिक विकास प्रगति में महत्वर्पूण भूमिका निभा सकता है। इसके लिए राज्य में बुनियादी सुविधाओं का  विकास एवं विस्तार  तेजी से किया जाना होगा।
उन्होेंने कहा कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक प्रस्तावित रेल लाईन पूर्ण होने पर न केवल गढ़वाल के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों तक विकास होगा बलकि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पहाड़ के लोगों को रोजगार मिलने में भी मदद होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य मंे भ्रष्टाचार खत्म करने और आम आदमी को सरकारी सेवाओं में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए लोकायुक्त बिल, स्पेशल कोर्ट बिल, लोक सेवा अधिकार और वार्षिक पारदर्शी स्थानान्तरण अधिनियम पास हुए हैं, जिन्हें पूर्ण रूप से लागू कराना होगा। जनता की सक्रिय भागीदारी ही सरकार को जबावदेह बना सकती है। तभी, विकास का लाभ, राज्य के आखिरी आदमी तक पहुँच सकेगा।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मे0ज0 (से.नि.) भुवन चन्द्र खण्डूरी, विधान सभा अध्यक्ष हरवंश कपूर, कृषि मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डा0 रमेश पोखरियाल 'निशंक', लोकायुक्त एम.एम.घिल्ड़ियाल, मुख्य सचिव सुभाष कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
 कार्यक्रम में विशिष्ठ सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक पुलिस महानिरीक्षक, अनिल रतूड़ी, सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी गणेश सिंह मर्तोलिया, अपर पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह, विशिष्ट उपलब्धियों के लिए महामहिम श्री राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक सुरेन्द्र सिंह सामन्त थानाध्यक्ष सतपुली एवं सूर्यभूषण नेगी थानाध्यक्ष सहसपुर को दिये गये तथा वीरता के लिए तीन व सराहनीय सेवाओं के लिए 12 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को भी पुलिस पदक प्रदान किये गये।

उत्तराखंड दिवस की सभी हार्दिक शुभकामनाएँ

http://garhwalbati.blogspot.com

घौरबटी की तरफ से समस्त उत्तराखंडियों को 
उत्तराखंड दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ...

आज ही के दिन 9 नवम्वर 2002 को 
30 साल के लम्बे संघर्ष के बाद हमे अलग राज्य मिला !


Wednesday, November 2, 2011

विष्णु व तुलसी के विवाह के साथ शुरू होगा पांडव नृत्य

http://garhwalbati.blogspot.com

रुद्रप्रयाग : केदारघाटी में दरमोला एक ऐसा गांव है, जहां प्रत्येक वर्ष एकादशी पर्व पर भगवान विष्णु एवं तुलसी विवाह के साथ पांडव नृत्य का आयोजन का शुभारंभ होता है। स्कन्द पुराण एवं केदारखंड में विस्तार से वर्णन मिलता है।

गढ़वाल क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष नवंबर से लेकर फरवरी तक पांडव नृत्य का आयोजन होता है। एकादशी पर्व व इसके बाद से इसके आयोजन की पौराणिक परंपरा है। जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत दरमोला एकमात्र ऐसा गांव है, जहां प्रत्येक वर्ष एकादशी पर्व पर ग्रामीण देव निशाणों के साथ मंदाकिनी व अलकनंदा के तट पर स्नान के लिए पहुंचते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु एवं तुलसी का विवाह हुआ था। क्योंकि यहां भगवान बद्रीविशाल, लक्ष्मीनारायण, शंकरनाथ, नागराजा, देवी, हित, ब्रहमडुंगी, भैरवनाथ समेत कई नेजा-निशाण एकादशी की पूर्व संध्या पर संगम तट पर स्नान के लिए लाए जाते हैं और पूरी रात जागरण भी किया जाता है। एकादशी पर्व पर सुबह सभी देवताओं की पूजा-अर्चना एवं हवन के बाद ही देवताओं के निशाणों को गांव में ले जाया जाता है। इसी दिन से ही पांडव नृत्य का भव्य आयोजन शुरू हो जाता है।

इस दौरान मुख्य रूप से पांडवों के बाणों एवं अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की अनूठी परंपरा है, जो नृत्य करने से पूर्व हमेशा की जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वर्ग जाने से पहले भगवान कृष्ण के आदेश पर पाण्डवों ने अपने अस्त्र-शस्त्र यहीं छोड़ कर मोक्ष के लिए स्वर्गारोहणी की ओर चल दिए थे, इसी लिए यहां के लोग पांडवों के अस्त्रों के साथ नृत्य करते हैं।

in.jagran.yahoo.com se sabhar

सदन में आपस में भिड़े विधायक

http://garhwalbati.blogspot.com

उत्तराखंड विधानसभा भी अप्रिय स्थिति से रूबरू हुई। जाति प्रमाण पत्र को लेकर मदन कौशिक समिति की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर वेल में आए कांग्रेस तथा बसपा के विधायकों व उत्तराखंड क्रांति दल के एक विधायक के बीच झड़प हो गई। हाथापाई की नौबत को किसी तरह रोका गया। हालांकि इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाही स्थगित कर चुके थे।

यह मामला आज सदन में तब घटित हुआ जब शून्यकाल शुरू होते ही कांग्रेस तथा बसपा के कुछ विधायक कौशिक समिति द्वारा की गई सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर वेल में आए। वे कुछ कागजात व पोस्टर लहराने लगे। सदन अव्यवस्थित देखकर अध्यक्ष हरबंस कपूर ने सदन साढ़े बारह बजे तक स्थगित कर दिया। सदन स्थगित होते ही उत्तराखंड क्रांति दल के विधायक ओमगोपाल रावत ने बसपा के असंबद्ध सदस्य और हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ले चुके काजी निजामुद्दीन के हाथ से कुछ कागज छीनकर फाड़ दिए। इसे लेकर ओमगोपाल रावत, काजी निजामुद्दीन व बसपा के सुरेंद्र राकेश के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। किसी तरह कांग्रेस तथा भाजपा के सदस्यों ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर मामले को शांत कराया।

इसके विरोध में काजी निजामुद्दीन, किशोर उपाध्याय और करन महरा समेत कुछ अन्य विधायक गैलरी में धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्हें समझाने बुझाने की काफी कोशिश की गई। उक्रांद कोटे से कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक यशपाल आर्य ने आकर काजी निजामुद्दीन से बात की मगर काजी कौशिक समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हुए। बाद में कांग्रेस के उप नेता तिलकराज बेहड़ समेत कई कांग्रेसी विधायकों के अनुरोध पर काजी निजामुद्दीन धरना खत्म कर विधानसभा अध्यक्ष कक्ष में वार्ता के लिए पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर, संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत और कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के अलावा कई कांग्रेसी व ओमगोपाल रावत सहित उक्रांद विधायकों की मौजूदगी में वार्ता हुई।

भोजन अवकाश के बाद कार्यवाही आरंभ होने पर सदन में इस घटना पर संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने खेद जताया। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सदस्यों से अपेक्षा की कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष डा। हरक सिंह रावत ने कहा कि सदस्य जिम्मेदार नागरिक होते हैं और जनता को उनसे बेहतर आचरण की अपेक्षा होती है। विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने यह कहते हुए प्रकरण को समाप्त घोषित कर दिया कि नए राज्य में भविष्य में लोकतांत्रिक मूल्यों व परंपराओं को नुकसान पहुंचाने वाली घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

in.jagran.yahoo.com se sabhar



राज्य में 2971 स्कूल एकल शिक्षक

http://garhwalbati.blogspot.com

शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने कहा कि राज्य में 2971 स्कूल एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। सिर्फ नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे स्कूलों की संख्या 40 है।

सदन में प्रश्नकाल के दौरान ओमगोपाल रावत के अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री कंडारी ने कहा कि एकल शिक्षक स्कूलों में कुछ में नियमित शिक्षक हैं, जबकि कुछ एकल शिक्षा मित्र के भरोसे चल रहे हैं। श्री कंडारी ने कहा कि बीटीसी प्रशिक्षितों तथा पत्राचार बीटीसी प्रशिक्षितों की नियुक्ति शीघ्र की जा रही है। इन नियुक्तियों में एकल स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

प्रीतम सिंह के आइटी पार्क में निवेशकों के प्रस्ताव संबंधी सवाल के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि कुल 22 प्रस्ताव अब तक आए हैं। पांच में काम शुरू हो गया है, नौ निर्माणाधीन हैं। आठ में अभी निर्माण शुरू नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 190.90 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं।

कुलदीप कुमार के उद्योगों में ठेका प्रथा समाप्त करने संबंधी सवाल के जवाब में श्रम मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि यह केंद्रीय विषय है। राज्य सरकार सिर्फ सुझाव दे सकती है। राज्य में 975 उद्योगों में लेबर संबंधी मामले विचाराधीन हैं। श्रीमती अमृता रावत ने सवाल किया कि पहाड़ के अस्पतालों में डाक्टर नहीं हैं। फार्मासिस्टों पर दवा लिखने पर प्रतिबंध लगा रखा है। स्वास्थ्य मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि जल्दी ही महानिदेशक स्वास्थ्य फार्मासिस्टों के लिए दवा न लिखने संबंधी निर्देश निरस्त कर देंगे। हिमाचल प्रदेश में ऐसी ही व्यवस्था चल रही है, उसका परीक्षण कराया जा रहा है, उसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन हैं।

ओमगोपाल रावत के कोटेश्वर बांध से प्रभावित गांवों के विस्थापन के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सिंचाई मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने कहा कि कोटेश्वर बांध से 837 परिवार प्रभावित हैं। जीएसआई की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें देहरादून तथा हरिद्वार में विस्थापित किया जाएगा। कुलदीप कुमार के सवाल के उत्तर में सिंचाई मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने कहा कि देहरादून के कालसी विकास खंड के ग्राम रुहाडा में यमुना नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना में भारत सरकार से अनुमोदित 1043 लाख रुपये की योजना प्रस्तावित है। धनावंटन होने पर आगे कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

in.jagran.yahoo.com se sabhar

17 घोटाले सरकार ने किए विजिलेंस के हवाले

http://garhwalbati.blogspot.com

राज्य सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान विभिन्न विभागों में सामने आई अनियमितताओं के 17 मामलों की जांच विजिलेंस (सतर्कता अधिष्ठान) को सौंप दी है। अनियमितताओं की जांच के लिए गठित जांच आयोग ने इन 17 मामलों में लोक सेवक या विभाग के स्तर पर अनियमितता पाई है। सरकार ने विजिलेंस को निर्देश दिए हैं कि जिन मामलों में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत लोक सेवकों द्वारा अनियमितता पाई जाए, उनमें उपयुक्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर तमाम घोटालों के आरोप मढ़ते हुए इसे अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया था। सत्ता में आने पर भाजपा सरकार ने सितंबर 2007 में एक जांच आयोग गठित कर उसे वर्ष 2002 से लेकर वर्ष 2007 तक कांग्रेस की राज्य सरकार के दौरान के ऐसे मामलों की जांच सौंप दी गई। उस समय शासन ने आयोग को कुल 68 मामले सौंपे, जिनमें से अब तक 60 की जांच पूरी कर ली गई है। इन 60 में से 17 मामलों में लोक सेवक या विभाग के स्तर पर अनियमितता बरते जाने की पुष्टि हुई लेकिन जांच आयोग की रिपोर्ट में किसी लोक सेवक की जिम्मेदारी का निर्धारण स्पष्ट रूप से नहीं किया गया। सरकार ने सोमवार को इन 17 मामलों को विजिलेंस को सौंप दिया।

in.jagran.yahoo.com se sabhar



Tuesday, November 1, 2011

मतदाता सूची में संशोधन करने की अवधि 5 नवम्बर तक बढ़ा दी है-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी

रुद्रपुर,01 नवम्बर- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस जंगपांगी ने वताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची में संशोधन करने की अवधि 5 नवम्बर तक बढ़ा दी है।
    जिलाधिकारी ने वताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम शामिल करने,हटाने अथवा संशोधित करने के लिये दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिये 31 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गयी थी। उन्होंने वताया कि आयोग द्वारा अब यह अवधि 05 नवम्बर तक बढ़ा दी गयी है। जिलाधिकारी ने सभी ऐसे व्यक्तियों, जिनकी आयु 01 जनवरी,2012 को 18 वर्श या उससे अधिक की हो जायेगी तथा मतदाता बनने की पात्रता रखते हों,से इस अवधि का लाभ लेते हुये निकटतम् मतदेय स्थल पर तैनात बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की अपील की है।
---
रुद्रपुर,01 नवम्बर-जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जय देव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मेगा लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में 506 वादों कानिस्तारण किया गया। इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 11 वादों का निस्तारण कर 20.07 लाख का प्रतिकर अधिरोपित कर 15.80 लाख का प्रतिकर मौके पर ही पीडित पक्ष को दिलवाया गया। इसी प्रकार 31.51 लाख की मालियत सम्बन्धी दिवानी उत्तराधिकार के 5 वादों का निस्तारण किया गया। मेगा लोक अदालत में 554 लघु फौजदारी वादों का निस्तारण करते हुये 3.54 लाख रुपया अर्थ दण्ड के रूप में वसूल किया गया।
    जानकारी देते हुये प्राधिकारण के सचिव/सिविल जज सीनिसर डिवीजन श्री भारत भूशण पाण्डे ने बताया कि मेगा लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश के न्यायालय में 2 मोटर दुर्घटना के तथा 1 फौजदारी वाद का निस्तारण किया गया। अपर जिला जज सुश्री कहकशा खान के न्यायालय में मोटर दुर्घटना के 2,अपर जिला जज द्वितीय श्री शमशेर अली के न्यायालय में मोटर दुर्घटना के 2 तथा 1 फौजदारी वाद निस्तारित हुआ । प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री एसएमडी दानिश के न्यायालय में 7 पारिवारिक वाद,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मनीश कुमार मिश्रा के न्यायालय में फौजदारी के 62 वाद निस्तारित हुये ।
    सिविल जज प्रवर खण्ड श्री भारत भूशण के न्यायालय में विभिन्न प्रकार के 17 वाद निस्तारित किये गये। प्रथम अपर सिविल जज प्रथम श्रेणी श्रीमती शादाब वानो द्वारा लघु फौजदारी के 51, द्वितीय अपर सिविल जज प्रथम श्रेणी श्रीमती रीना नेगी द्वारा लघु फौजदारी के 96, प्रथम अपर सिविल जज तृतीय श्री आशुतोश कुमार मिश्रा द्वारा उत्तराधिकार का 1 तथा लघु फौजदारी के 17 वाद निस्तारित किये गये। चतुर्थ अपर सिविल जज श्री राकेश कुमार मिश्रा द्वारा लघु फौजदारी के 3 सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री कुसुम द्वारा लघु फौजदारी के 4,न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मनमोहन सिंह द्वारा लघु फोजदारी के 28 तथा प्रथम अपर सिविल जज/न्यायिक मजिस्टेªट श्री मौ0 युसुफ द्वारा 6 व्यावहारिक एवं 22 लघु फौजदारी वादों को निस्तारण किया गया।
        श्री पाण्डे ने बताया कि काशीपुर स्थित न्यायालयों में अपर जिला न्यायाधीश श्री हीरा सिंह बोनाल द्वारा मोटर दुर्घटना के 3,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राजीव कुमार के न्यायालय में लघु फौजदारी कंे 63 तथा सिविल जज श्री नन्दन सिंह राणा के न्यायालय में उत्तराधिकार के 3 तथा लघु फौजदारी के 35 वाद निस्तारित हुये । इसी प्रकार न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेश कुमार के न्यायालय में लघु फौजदारी के 71,प्रथम अपर सिविल जज श्री शहजाद मोै0 वाहिद के न्यायालय में लघु फौजदारी के 2 द्वितीय अपर सिविल जज सुश्री एकता मिश्रा के न्यायालय में लघु फौजदारी के 6,तृतीय अपर सिविल जज श्री राजीव धवन के न्यायालय में लघु फौजदारी के 4 तथा विशेश न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रामलाल के न्यायालय में लघु फौजदारी के 25 वादों का निस्तारण किया गया।
        खटीमा स्थित न्यायालयों में सिविल जज/न्यायिक मजिस्टेªट श्री अरूण बोहरा के न्यायालय में लघु फौजदारी के 40 तथा अपर सिविज जज/न्यायिक मजिस्टेªट श्रीमती ज्योत्सना के न्यायालय में 50 लघु फौजदारी वादों का निस्तारण किया गया।
        श्री पाण्डे ने बताया कि इस मेगा लेक अदालत में ूमहिलओं एवं अनुसुचित जाति/जन जाति,पिछडी जाति,अल्प संख्यक वर्ग के लम्बित वादों के निस्तारण पर विशेश ध्यान दिया गया। इन व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक न्यायालय के पीठासीन अधिकारियों के द्वारा इन व्यक्तियों से विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक सेवा प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया  तथा आवश्यक प्रयास किये गये।

रुड़की जल्द बनेगा नगर निगम

http://garhwalbati.blogspot.com
रुड़की नगर निगम बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जिला प्रशासन की ओर से इस बाबत प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। नगर निगम में शहर से सटी चार ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं। हालांकि सुनहरा के प्रधान ने नगर निगम में शामिल होने में ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्ताव देने से इनकार कर दिया, लेकिन तहसील प्रशासन ने सुनहरा को भी निगम में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है।

रुड़की नगर पालिका आबादी के लिहाज से अभी निगम बनने का मानक पूरा नहीं कर रही है। 2001 की जनगणना के अनुसार पालिका क्षेत्र की आबादी 97 हजार है, जबकि नगर निगम बनने के लिए एक लाख पचीस हजार की आबादी जरूरी है। लिहाजा प्रशासन ने शहर से सटी ग्राम पंचायतों से इस ओर प्रस्ताव मांगे। शफीपुर, खंजरपुर व शेरपुर ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्ताव मिल चुका है, लेकिन सुनहरा की प्रधान शशिबाला ने उनकी ग्राम पंचायत को नगर निगम में शामिल करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत की ओर से दिए जाने वाला प्रस्ताव भी तहसील प्रशासन को नहीं दिया। हालांकि तहसील प्रशासन ने खंजरपुर, शफीपुर व शेरपुर के साथ ही सुनहरा को भी रुड़की नगर निगम में शामिल किए जाने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को भेज दिया, जो शासन को जा चुका है। सुनहरा ग्राम पंचायत को इसमें शामिल किए बिना रुड़की का नगर निगम बनना असंभव है। इसीलिए वहां की प्रधान को इसके लिए राजी करने की कोशिश की जा रही है।

in.jagran.yahoo.com se sabhar

होटलों में शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त

http://garhwalbati.blogspot.com
बागेश्वर: जनपद में होटलों में शराब पीने व पिलाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। इस बार इसकी कमान पुलिस ने नहीं बल्कि उपजिलाधिकारी श्रीष कुमार ने स्वयं संभाली है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति होटल में शराब पीता पाया गया तो होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों व नगर में घूमने वाले शराबियों को भी सुधरने की चेतावनी दी है।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि होटलों व रेस्टोरेंटों में शराब पीकर उधम मचाने की शिकायतें मिल रही हैं जिससे नगर का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने सभी रेस्टोरेंट, होटल स्वामियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत में अपने होटलों में शराबियों को जगह न दें। कहा कि वे स्वयं समय-समय पर होटलों व रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण करेंगे व अगर कोई शराब पीता या पिलाता पाया गया तो कार्रवाई करेंगे। उन्होंने नगर में शराब पीकर घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

in.jagran.yahoo.com se sabhar


नये रूप में कुमाऊं रेजीमेंट का संग्रहालय

http://garhwalbati.blogspot.com
रानीखेत: कुमाऊं रेजीमेंट के संग्रहालय के जीर्णोद्धार का काम पूरा हो गया है। इसे अब नये रूप में लगभग तीन साल के अंतराल बाद फिर जनता के लिए खोला गया है। संग्रहालय में पांच अनुभाग बनाए गए हैं।

रानीखेत में स्थित कुमाऊं रेजीमेंट का संग्रहालय दशकों पुराना है, जिसमें संग्रहीत सैन्य कार्यवाही से संबंधित दुर्लभ सामग्री व उपलब्धियां बताती चीजें रेजीमेंट के गौरवमयी इतिहास व गौरव गाथाओं को बखूबी समझा रही हैं। दर्शकों के लिए संग्रहालय प्रेरणादायी है। इस संग्रहालय का आधुनिक रूप से जीर्णोद्धार करने का काम वर्ष 2008 में शुरू किया गया। इस कारण आम जनता के लिए बंद किया गया था। जीर्णोद्धार का काम पूर्ण हो जाने के बाद करीब 3 साल बाद इसे जनता के दर्शनार्थ खोल दिया गया है। इसे नये तरीके से सुसज्जित किया गया है और 6 अनुभागों में बांटा गया है। पहले अनुभाग में पहले विश्वयुद्ध से लेकर कारगिल युद्ध तक के इतिहास से जुड़े साजो-सामान व उपलब्धि से जुड़ी सामग्री रखी गई है। दूसरे भाग में कुमाऊं रेजीमेंट के बटालियनों के गठन तथा उनके इतिहास से जुड़ी सामग्री, तीसरे भाग में कुमाऊं रेजीमेंट से थल सेनाध्यक्ष पद तक पहुंचे जनरल श्री नगेश, जनरल केएस थिमैया व जनरल टीएन रैना से संबंधित सामग्री सजाई गई है। इसी प्रकार चौथे भाग में खेलकूद व पर्वतारोहण से संबंधित चीजें रखी गई हैं। इसी प्रकार सैन्य गतिविधियों से जुड़ी फोटो, प्रमाण पत्र और अन्य प्रेरणादायी चीजें पांचवें व छठे नये भाग में सुसज्जित की गई हैं। सेना की ओर से इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रयास चल रहा है।

in.jagran.yahoo.com se sabhar


अब 9 को गौचर पहुंचेंगी सोनिया

http://garhwalbati.blogspot.com
गौचर में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का शिलान्यास कार्यक्रम अब पीछे खिसक गया है। ताजा कार्यक्रम के अनुसार 5 नवंबर के बजाय अब यह शिलान्यास कार्यक्रम 9 नवंबर को प्रस्तावित है।

गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यक्रम में शिरकत करने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि गौचर में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग प्रस्तावित रेलवे लाइन निर्माण का शिलान्यास होना है। इसके लिए पूर्व में 5 नवंबर की तिथि घोषित थी। गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने कहा कि यह कार्यक्रम 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर रखा गया है जिसमें यूपीए अध्यक्ष मुख्य अतिथि शामिल हो रही हैं।

in.jagran.yahoo.com se sabhar


Monday, October 31, 2011

उधमसिंह नगर जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानों पर ही पशु बध करना सबसे बड़ी क्रूरता है

रूद्रपुर 31 अक्टूबर- जिलाधिकारी पीएस जंगपांगी ने अधिशासी अधिकारियों को सभी नगरीय क्षेत्रों में पशु बधशाला (स्लाटर हाउस) का निर्माण प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 एमएस नयाल को जनपद में स्थित पशु सेवा सदनों का सर्वे कर उनका पंजीकरण करने तथा उनकी सूची पुलिस विभाग के अधिकारियों के अलावा नगर पालिकाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीवीओ से कहा कि वह जनजागरण के लिये शिविर लगाकर लोगों को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की  जानकारी दें।
    पशु क्रूरता निवारण समिति की कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानों पर ही पशु बध करना सबसे बड़ी क्रूरता है। यह कार्य अमानवीय होने के साथ ही जनस्वास्थ्य के लिये भी हानिकारक है। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को तत्काल पशु बधशालाओं के लिये स्थान चयन कर निर्माण कराने के निर्देश दिये। छोटे व बड़े पशुओं के लिये अलग-अलग बधशाला  बनवायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि पशुबधशाला बन जाने के बाद सुनिश्चित करें कि दुकानों पर किसी भी प्रकार के पशु अथवा मुर्गे आदि का बध न हो तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अपर मुख्य अधिकारी को नगरीय क्षेत्रों के बाहर पशु बध तथा मांस बिक्री के लिये नियोजित व्यवस्था हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिये।
    जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को बधशालाओं तथा मांस बिक्री की दुकानों पर विशेश सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में पशु पंजीकरण के लिये शीघ्र सर्वे कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सर्वे पूरा होने के बाद शिविर लगाकर पशुओं का पंजीकरण करें। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को पशु क्रूरता में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।
    बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी रेनू लोहनी,सभी अधिशासी अधिकारी,प्शुपालन विभाग के तमाम अधिकारी,समिति के सदस्य यशवन्त मिश्रा,जगदीश प्रसाद गोयल,डा0 आरसी जैन आदि उपस्थित थे।

Sunday, October 30, 2011

मशरूम उत्पादन बदलेगा किसानों की तस्वीर

http://garhwalbati.blogspot.com
कृषि विज्ञान केन्द्र किसानों की माली हालत बदलने के लिए मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहा है। केन्द्र स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से किसानों को प्रेरित करने के लिए गांवों में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण चला रहा है।

कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डा. एएस जीना ने बताया कि मशरूम उत्पादन पहाड़ के किसानों की माली हालत में बड़ा बदलाव ला सकता है। इस क्षेत्र में संभावनाओं को देखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा गांवों में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किसानों को उत्पादन की नवीनतम तकनीक सिखाई जा रही है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बटन, ढिंगरी और दूधिया प्रजाति के मशरूम उत्पादन की अच्छी संभावनाएं हैं। इसके लिए 14 से 30 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान की जरूरत पड़ती है। जो पर्वतीय क्षेत्रों का औसत तापमान है।

मशरूम का उत्पादन गेहूं के भूसे, लकड़ी के बूरादे, धान के पुआल में हो सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार मशरूम पौष्टिक होता है। इसमें विटामिन सी, बी, कैल्शियम, फास्पोरस, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट आदि पर्याप्त मात्रा में मिलते हैं। घर पर इसका उत्पादन करने में 15-20 रुपए प्रति किलो तक की लागत आती है। बाजार में इसका मूल्य 70 रूपये किलो तक है। केन्द्र प्रभारी ने बताया कि अब तक कई गांवों में प्रशिक्षण आयोजित किये जा चुके हैं।

in.jagran.yahoo.com se sabhar


न्यायिक शक्तियों वाले लोकपाल के गठन में प्रदेश अव्वल

http://garhwalbati.blogspot.com
उत्तराखंड राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अध्यक्ष व भाजपा चुनाव समिति के प्रदेश प्रवक्ता अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां टीम अन्ना की थीम को आधार बनाकर लोकायुक्त का गठन किया गया। साथ ही उसे न्यायिक शक्तियां प्रदान की गई।

रविवार को मुरादाबाद रोड पर लोनिवि अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता में भट्ट ने बताया कि लोकपाल को इतनी शक्तियां प्रदान की गई हैं कि कोई भी भ्रष्ट लोकसेवक इससे बच नहीं सकता। लोकपाल को पास कराने के लिए खंडूड़ी सरकार ने 31 अक्टूबर व एक नवंबर को विधानसभा का सत्र बुलाकर पारदर्शी व भ्रष्टाचारमुक्त शासन की प्रतिबद्धता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि खडूड़ी ने सत्ता संभालते समय जो घोषणाएं की थीं, उन पर शत-प्रतिशत अमल किया जा रहा है। राज्य सरकार ने विधेयक पास कर प्रदेश में अतिदुर्गम से सुगम क्षेत्र के लिए स्पष्ट स्थानांतरण नीति बनाई है। सरकार ने सेवा का अधिकार अधिनियम लागू किया है। इससे अब जनता को स्थायी, जाति, मूल, चरित्र आदि प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उनके काम एक निश्चित अवधि में पूरे हो जाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को निशंक से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी उनके खिलाफ लगे आरोपों को लेकर दायर की गई जनहित याचिका को खारिज कर दिया था। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इससे बड़ी सफाई और क्या हो सकती है। इस दौरान भाजपा नगराध्यक्ष ईश्वर चंद्र गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, जेएस नरूला, मोहन बिष्ट आदि मौजूद थे।

in.jagran.yahoo.com se sabhar

नैनीताल फिल्मोत्सव

http://garhwalbati.blogspot.com
प्रसिद्ध साहित्यकार एवं पत्रकार मंगलेश डबराल राज्य की मौजूदा दशा और दिशा को देखकर बेहद व्यथित है। उनका कहना है राज्य में राज कर चुकी भाजपा व कांग्रेस की सरकारे उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को कोई स्वरूप नहीं दे पाई। बोले अलग उत्तराखंड में पहाड़ कहीं खो गया है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि अखबार व चैनलों की भीड़ में साहित्य का प्रतिनिधित्व ही नहीं हो सका है।

नैनीताल फिल्मोत्सव में शिरकत करने पहुंचे डबराल ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा उत्तराखंड में नई पीढ़ी अच्छा साहित्य लेखन कर रही है। बोले विजय गौड़, नवीन नैथानी, सुभाष पंत, दिनेश कर्नाटक, अल्पना मिश्र, योगेंद्र आहूजा सरीखे युवा साहित्यकारों ने उम्मीद की किरण जगाई है। राज्य के लिए खुशी की बात है कि लीलाधर जगूड़ी व विद्यासागर नौटियाल जैसे साहित्यकार अभी भी सक्रियता के साथ लेखन में जुटे है। उन्होंने कहा शिक्षा के फैलाव के बावजूद साहित्य के क्षेत्र में महिलाएं कम सामने आ रही है।

उन्होंने कहा सरकारों का एकमात्र ध्येय धार्मिक पर्यटन बढ़ाना रह गया है। जबकि उत्तराखंड राज्य बनने से पूर्व ही यहां का धार्मिक पर्यटन बढ़ता रहा है। उनका कहना था कि सरकार चाहती तो संचार क्रांति का उपयोग लोक कला को आगे बढ़ाने में कर सकती थीं, लेकिन राज्य की सांस्कृतिक संस्थाएं मृतप्राय पड़ी है। उन्होंने ढोल दमाऊ आदि वाद्य यंत्रों के लिए झोड़ा चांचरी सरीखे सांस्कृतिक पक्ष के संरक्षण की वकालत की।

in.jagran.yahoo.com se sabhar

केदारबाबा की उत्सव डोलीओमकारेश्वर में विराजमान

http://garhwalbati.blogspot.com

वर मंदिर में विरामजमान हो गई है। इस अवसर दर्शनों के लिए भारी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा है। अब शीतकाल के छह माह तक भोले बाबा की पूजा-अर्चना यहीं पर की जाएगी।

गत 28 अक्टूबर को भगवान केदारनाथ के कपाट बंद हुए थे। 29 अक्टूबर को दूसरे पड़ाव गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम के बाद आज रविवार को भगवान की उत्सव डोली निशानों के साथ 12 बजे ओमकारेश्वर मंदिर परिसर में प्रवेश किया। ऊषामठ भजन मंडली ने बाबा के भजन गाकर डोली का पुष्पों से भव्य स्वागत किया। मंदिर परिसर में पूर्व से मौजूद मंदिर समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों व क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के भोले के जयकारों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। इसके बाद डोली ने ओकारेश्वर मंदिर की तीन परिक्रमा कर पंच गद्दीस्थल ओमकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुई। अब भगवान केदारनाथ जी की छह माह तक की पूजा-अर्चना यहीं पर की जायेगी।

इस मौके पर कार्याधिकारी अनिल शर्मा, केदारनाथ के मुख्य पुजारी राजशेखर लिंग, जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, जिपंस शैलारानी रावत, थानाध्यक्ष पीएस चौहान, प्रभारी तहसीलदार वाई एस रावत, डोली प्रभारी जयपाल सिंह नेगी, वाईएस पुष्पाण, हर्षमणि जमलोकी समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

in.jagran.yahoo.com se sabhar


डा. भट्ट होंगे महासंघ के प्रत्याशी

http://garhwalbati.blogspot.com
उपेक्षित क्षेत्र विकास महासंघ ने आगामी विस चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। अमोड़ी में हुई बैठक में डा. पानदेव भट्ट के नाम पर सहमति जताई गई। नवंबर के दूसरे पखवाडे़ से चुनाव प्रचार शुरू होगा।

पूर्व प्रधान खीमानंद भट्ट की अध्यक्षता और महासंघ के महासचिव पुष्करराम के संचालन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मालूम हो कि तल्ला और मल्लापाल विलौन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और वाशिंदों ने क्षेत्रीय उपेक्षा के चलते उपेक्षित क्षेत्र विकास महासंघ बनाया है। जिसके बैनर तले शिक्षा, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य समेत तमाम मुद्दों को लेकर पिछले चार साल से वहां के लोग संघर्षरत हैं, लेकिन समस्याएं आज भी बरकरार हैं। इस के चलते उन्होंने विस चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया। कहा गया कि व्यापार संघ के संरक्षक डा. पानदेव भट्ट महासंघ का उम्मीदवार होंगे।

नवंबर के दूसरे पखवाडे़ से प्रचार प्रसार शुरू किया जाएगा। उपेक्षित क्षेत्र महासंघ में चम्पावत विस क्षेत्र की तीन दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इनकी आबादी 30 हजार से ज्यादा है। बैठक में पूर्णानंद भट्ट, भुवन चंद्र, रवीशचंद्र, जगदीश शर्मा, गुणानंद थ्वाल, सुंदरसिंह, मदनसिंह, सचिन सौराड़ी, दीपचंद्र पाठक, प्रेमसिंह, नारायणदत्त, कैलाशचंद्र, मोहन थ्वाल, लीलाधर आदि मौजूद थे।

in.jagran.yahoo.com se sabhar

नवंबर में अस्तित्व में आएगा कोटद्वार जिला

http://garhwalbati.blogspot.कॉम
क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नवंबर में नवसृजित कोटद्वार जनपद अस्तित्व में आ जाएगा व नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की तैनाती भी हो जाएगा।

रावत रविवार को भाबर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लूथापुर में राजकीय सिंचाई नलकूप के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्बेट नेशनल पार्क का प्रवेश द्वार जल्द ही कोटद्वार क्षेत्र से खोल दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र में कई बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता पर निगाह रखने की जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज व राष्ट्रीय ग्राम्य विकास संस्थान की इकाई स्थापना को केंद्र पर दबाव बनाए जाने की बात भी कही।

उन्होंने भ्रष्टाचार, आतंकवाद व महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है व जन लोकपाल बिल पास होना इसका प्रमाण है। जिला पंचायत सदस्य राकेश धूलिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष शशि नैनवाल, भूमि दाता गिरीश चंद्र काला, सुबोधनी गौड़, लक्ष्मी खंतवाल, जनार्दन बुड़ाकोटी, कांतिप्रसाद आर्य, मीनू खान, श्रवण गुप्ता, परशुराम, एसएन कुकरेती सहित कई अन्य मौजूद रहे। संचालन भाबर मंडल अध्यक्ष हर्षव‌र्द्धन बिंजोला व किशन गुंसाई ने किया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar


Monday, October 24, 2011

ओलावृष्टि से सिलगांव और फनार क्षेत्र की फसलें तबाह

http://garhwalbati.blogspot.comtha

प्रदेश में ठंड की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही ओलावृष्टि भी हो रही है,, जिससे ग्रामीण इलाको में फसल बर्बाद हो रही है। सिलगांव और फनार क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई है। प्रभावित किसानों ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उधर, तहसीलदार ने पटवारियों से क्षति रिपोर्ट देने को कहा है।


त्यूणी तहसील क्षेत्र के सिलगांव व फनार क्षेत्र के डांगूठा, ऐठान, पटियूड़, छजाड़, कथियान, भूठ, भूनाड़, बगूर और हटाड़ समेत करीब एक दर्जन गांवों में भारी ओलावृष्टि से चौलाई, धान, राजमा, मटर, बालिया, उड़द, बालिया और मंडुवे की फसल चौपट हो गई। इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। फनार के ग्राम प्रधान अमर सिंह राणा ने कहा ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट होने से उनके सामने दो जून रोटी के भी लाले पड़ गए हैं। प्रभावितों ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उधर, तहसीलदार सुखपाल तोमर ने पटवारियों से क्षति रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा रिपोर्ट आने पर ही मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।


http://garhwalbati.blogspot.com



घौर बटी

के सभी सदस्यों एवं पाठको को

धनतेरस और दीपावली

की हार्दिक शुभ-कामनायें





Friday, October 21, 2011

सभी को हो सूचना के अधिकार की जानकारी - प्रभात डबराल

http://garhwalbati.blogspot.कॉम

सूचना के अधिकार से लोगो को अवगत कराने के लिए हालही में राज्य के सूचना आयुक्त प्रभात डबराल ने कहा कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सूचना का अधिकार अधिनियम की जानकारी पहुंचनी चाहिए।
बीते गुरुवार को ब्लाक सभागार बीरोंखाल में राज्य सूचना आयुक्त ने नैनीडांडा, रिखणीखाल व बीरोंखाल प्रखंडों के लोक सूचना अधिकारियों की बैठ ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोग हर उस लोक सूचनाधिकारी का मित्र है, जो इस अधिनियम का निष्पादन सही ढंग से कर रहा हो। इस दौरान उन्होंने लोक सूचनाधिकारी ग्राम प्रधानों को भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।


प्रधानाचार्य राइंका पीपली डॉ शक्ति शर्मा की ओर से पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वास्तव में ही सूचना उपलब्ध करवाने में जो व्यय लोक सूचनाधिकारी कर रहा है, उसका कोई फण्ड की व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में शासन में बात रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि बीपीएल के लिये 50 पेज तक की सूचना का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।


साथ ही किसी लोक सूचना अधिकारी के पास यदि मांगी गयी सूचना उपलब्ध नहीं है, तो वह सूचना न देने का कारण देकर मना कर सकता है। इस दौरान एसडीएम धुमाकोट अनिल गब्र्याल व एसडीएम थैलीसैण एचएस मर्तोलिया ने कहा कि सभी लोक सूचनाधिकारी अपीलकर्ता को संतुष्ट करना ही अपना कर्तव्य समझें।
इस दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि राजेश चंद्रा, खंड विकास अधिकारी बीरोंखाल आशाराम पंत सहित तीनों विकासखण्डों के अधिकांश ग्राम प्रधान व अधिकारी मौजूद थे।

ठंड के आते ही सुने हो गए बुग्याल

http://garhwalbati.blogspot.com

बुग्याल पहाड़ी इलाको के वह क्षेत्र जहाँ गावो वाले अक्सर अपने भेड़ बकरियों को चराने के लिए ले जाते हैं और शीतलहर के आते ही वहां से चाले जाते हैं। चमोली जिले के ऊंचाई वाले स्थानों में छह माह तक भेड़-बकरियों की आमद से गुलजार रहने वाले यह बुग्याल शीतलहर शुरू होते ही वीरान होने लगते हैं। अब तो आलम यह है कि एक के बाद एक भेड़-बकरियों के जत्थों निचले स्थानों में आने लगे हैं।


चमोली जिले में वर्षो से भेड़पालन व्यवसाय यहां के कई क्षेत्रों में लोगों की आजीविका से जुड़ा हुआ व्यसाय रहा है। इतना ही नहीं इसके चलते ही वे लोग न केवल भेड़ बकरियों की ऊन बेचते हैं, बल्कि वह इससे हस्त निर्मित ऊनी परिधान भी बनाते है। मई-जून में जिले के निचले स्थानों में गर्मी शुरू होते ही इस व्यवसाय से जुडे लोग अपने मवेशियों को चुगान के लिये ठंडे बुग्याली क्षेत्रों में चले जाते है। वर्ष में छह माह तक यहीं रहते हैं। खास बात यह है कि इन मवेशियों की चहलकदमी से तब जिले के मलारी, नीति, कैलाशपुर, बाम्पा, रूद्रनाथ सहित भारत-तिब्बत सीमा से सटे बुग्याली क्षेत्रो की रौनक देखते ही बनती है। इन दिनों बुग्याली क्षेत्रों में बढ़ती ठंड से यह लोग अपनी भेड़-बकरियों को लेकर निचले स्थानों में लाने शुरू हो गये हैं।


इस व्यवसाय से जुडे़ द्वारिका प्रसाद का कहना है कि बुग्यालों में ठंड को देखते हुये यहा मवेशियों का रहना ठीक नहीं है। इसलिए निचले स्थानों में ही उन्हें चुगान के लिये लाना मजबूरी हो जाती है। हां, इतना जरूर है कि जो हरी घास बकरियों को बुग्यालों में मिलती है, वह जिले के निचले स्थानों में नहीं मिलती है। जिससे छह माह तक यहां चारा संकट एक बड़ी समस्या रहती है, लेकिन मवेशियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही उन्हें यहाँ लाना ज़रूरी होता है।

विकासनगर के लोगो ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भेजा ज्ञापन

http://garhwalbati.blogspot.com

पानी की किल्लत से जूझ रहे नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत विकासनगर के लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा है। लोगो ने मांग की है की जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति की सुचारु व्यवस्था की जाये। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विभाग ने शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की, तो वे 25 अक्टूबर को चक्काजाम करेंगे।


ज्ञापन में कहा गया है कि विगत वर्षो से विकासनगर तथा न्यू लॉ कॉलेज कालोनी में पेयजल आपूर्ति नियमित न होने से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि विभाग की ओर से पूर्व मानक से कई अधिक कनेक्शन दिये जाने से पिछले दो-तीन माह से कस्बे में पेयजल आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है, जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार विभाग के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर विभाग ने शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति को सुचारु न किया, तो क्षेत्रीय लोग चक्काजाम सहित तालाबंदी के लिए बाध्य होंगे।

Wednesday, October 19, 2011

31 अक्टूबर को समाप्त हो जायेगा भारत-चीन व्यापार

http://garhwalbati.blogspot.com

तिब्बत मंडी तकलाकोट पर होने वाला भारत चीन व्यापार 11 दिन बाद यानी 31 अक्टूबर को समाप्त हो जायेगा। भारत-चीन का यह व्यापार विश्व के सबसे ऊँचे दर्रे से होता है। तिब्बत मंडी तकलाकोट पहुंचे पांच दर्जन से अधिक व्यापारी अगले सप्ताह से स्वदेश लौटना शुरू हो जायेंगे।


जून से शुरू हुए भारत-चीन व्यापार में इस बार भी अगस्त माह से ही व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो पायीं थी । भारत से दो सौ से अधिक व्यापारी और सहायक तिब्बत मंडी तकलाकोट पहुंचे। अभी भी व्यापारियों का आना जाना जारी है। पिछले दिनों के आंकड़ों के मुताबिक एक करोड़ के आसपास व्यापार हुआ था। जिसमें 80 प्रतिशत आयात और बीस प्रतिशत निर्यात हुआ।


अब मात्र 11 दिन का व्यापार रह गया है। माना जा रहा है कि अंतिम दिनों में व्यापार की गति काफी तेज हो जाती है। बताया जाता है कि अक्टूबर माह में पश्चिमी तिब्बत के व्यापारी तकलाकोट मंडी पहुंच जाते हैं। दूसरी तरफ भारतीय व्यापारियों के लौटने का समय कम रह जाता है। जिस कारण तकलाकोट में व्यापारिक गतिविधि तेज हो जाती है। ट्रेड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय व्यापारियों द्वारा सर्वाधिक आयात पशुओं (तिब्बती भेड़ और बकरी), तिब्बती ऊन का किया गया। निर्यात में चाय, काफी, गुड़, तंबाकू अधिक गया है।

23 अक्टूबर को हरिद्वार व देहरादून आयेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

http://garhwalbati.blogspot.com


भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री डा. बाबूराम भट्टाराई 23 अक्टूबर को हरिद्वार व देहरादून के भ्रमण पर भी आ रहे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के मद्देनजर शासन स्तर पर भी तैयारियां आरंभ हो गई हैं।


प्रोटोकाल विभाग भारत सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक नेपाल के प्रधानमंत्री डा. बाबूराम भट्टाराई 20 से 23 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान 23 अक्टूबर को उनका हरिद्वार व देहरादून कार्यक्रम संभावित है। जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री भट्टाराई विशेष विमान से 23 अक्टूबर को सुबह साढे़ आठ बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी होगा। इसके बाद वह हरिद्वार में सिडकुल के भ्रमण को जाएंगे, जहां से वह पूर्वाह्न 11.40 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे। दोपहर सवा बारह बजे नेपाली प्रधानमंत्री देहरादून में राजभवन पहुंचेंगे, जहां उनकी राज्यपाल श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा से मुलाकात का कार्यक्रम है। दोपहर के भोज के बाद वह अपराह्न पौने दो बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जौलीग्रांट से श्री भट्टाराई अपराह्न 2.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
शासन के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने भी इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्य सचिव से भी इस संबंध में मुख्यमंत्री की चर्चा हुई।

ऋषिकेश में एम्स की इमारत तैयार, अब होगा बुनियादी सुविधाओ पर कार्य

http://garhwalbati.blogspot.com

पिछले काफी समय से उत्तराखंड के ऋषिकेश में तैयार हो रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की इमारत निर्माण के बाद अब यहां के लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने का काम भी शुरू होने जा रहा है। इसके लिए विभागों की टीमों के निरीक्षण व सर्वे का दौर शुरू हो चुका है। बीते मंगलवार को अपर सचिव लोनिवि अमित नेगी ने एम्स का दौरा किया।


कंप्यूटर व नक्शों में बना एम्स का मॉडल वास्तविक आकार लेने लगा है। भवन निर्माण के साथ ही बुनियादी सुविधाएं बिजली, सड़क और पानी आदि जुटाने का काम भी गति पकड़ चुका है। एम्स के लिए आइडीपीएल से लेकर कोयल घाटी तिराहे तक फोर लेन सड़क निर्माण होना है। इसके अलावा एम्स को चौबीसों घंटे विद्युत व पेयजल की आपूर्ति करना भी संबंधित विभागों के लिए चुनौती भरा कार्य होगा। इन व्यवस्थाओं को आला दर्जे का बनाने के लिए कार्य शुरू हो चुका है। मंगलवार को ऊर्जा निगम व पेयजल निगम की टीमों ने एम्स परिसर के साथ ही आसपास क्षेत्र का सर्वे किया। इस दौरान अपर सचिव लोक निर्माण विभाग अमित नेगी ने भी एम्स का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां के लिए स्वीकृत फोर लेन सड़क का निर्माण होगा, इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। सर्वे के अगले दौर में आज राजस्व और वन विभाग की टीमें क्षेत्र का सर्वे करेंगी।

Tuesday, October 18, 2011

यूकेडी के सामने कड़ी चुनौती

http://garhwalbati.blogspot.com

प्रदेश का प्रख्यात क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल आज कल भारी संकट से जूझ रहा है, दरसल उत्तराखंड प्रदेश में एक मात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल, यानि उक्रांद के लिए आने वाले चुनाव में क्षेत्रीय दल की मान्यता को बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती होगी। एक तरफ चुनाव आयोग ने मान्यता के लिए मत प्रतिशत बढ़ा दिया है, दूसरी तरफ दल के अंदर विभाजन और कमजोर संगठन की वजह से स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई है।

उत्तराखंड में क्षेत्रीय दल के तौर पर सिर्फ उक्रांद को चुनाव आयोग से मान्यता मिली है। अब तक मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल के लिए छह प्रतिशत मत या तीन विधानसभा सीटें दल के पास होने की बाध्यता थी। अब भारत निर्वाचन आयोग ने मान्यता के लिए मत प्रतिशत बढ़ा दिया है। आठ प्रतिशत मत प्राप्त करने वाले दल को ही क्षेत्रीय दल की मान्यता मिलेगी।

2007 के चुनाव में उक्रांद को छह प्रतिशत से कुछ कम मत मिले थे। दल को मत प्रतिशत के आधार पर नहीं, बल्कि तीन विधान सभा सीटें जीतने की वजह से क्षेत्रीय दल की मान्यता मिली थी। सवाल उठ रहा है कि यदि पिछले चुनाव में छह प्रतिशत वोट भी उक्रांद हासिल नहीं कर पाया तो क्या इस बार आठ प्रतिशत वोट हासिल कर मान्यता बरकरार रख सकेगा जबकि इस बार उक्रांद एक और विभाजन की त्रासदी से गुजरा है। उक्रांद के तीन विधायक भी एक साथ नहीं रह पाए हैं। दो विधायक एक साथ हैं तो एक उनसे अलग हैं।

सबसे बड़ी समस्या दल के सामने खड़ी है कि विभाजित हुए दल के दो धड़ों की लड़ाई निर्वाचन आयोग तक पहुंच गई है। असली कौन, की इस लड़ाई का अभी नतीजा आना बाकी है। चुनाव आयोग यदि चुनाव चिन्ह सीज कर देता है तो यह उक्रांद के अस्तित्व के सामने एक बड़ी चुनौती होगी। इस स्थिति में दोनों धड़ों में से किसी एक को आठ प्रतिशत मत लाकर आगे के लिए उक्रांद की मान्यता बरकरार रखने की कोशिश करनी होगी।

वास्तविकता यह है कि संगठन के मामले में उक्रांद आज भी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। उत्तराखंड की मांग को मौलिक रूप से उठाने वाले उक्रांद के प्रति राज्य में आज भी सहानुभूति बची है, लेकिन संगठन के अभाव में उक्रांद उस सहानुभूति को अपने पक्ष में भुनाने में विफल होता रहा है।


18 अक्टूबर से पंजाब देगा उत्तराखंड को सौ मेगावाट बिजली

http://garhwalbati.blogspot.कॉम

उत्तराखंड में बिजली की पूर्ति करने के लिए अब हिमाचल की जगह पंजाब से बिजली ओवरड्रा की जाएगी। इस संबंध में पंजाब और उत्तराखंड ऊर्जा निगमों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं। समझौते के तहत 18 अक्टूबर से उत्तराखंड को सौ मेगावाट बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा सेंट्रल पूल से भी अब सूबे को बिजली मिलेगी। गौरतलब है की इस संबंध में पहले हिमाचल से बिजली लेने की बात की जा रही थी लेकिन हिमाचल की महंगी दरों पर बिजली होने के कारण उसे मना कर दिया गया।

ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार जैन ने बताया कि सेंट्रल पूल से ली जाने वाली बिजली के संबंध में भी करार किया गया है। इसके तहत अब प्रदेश को 12 मिलियन यूनिट तक बिजली मिल सकेगी। फिलहाल इसकी सीमा 8 मिलियन यूनिट से बढ़ाकर 10.65 कर दी गई है। अतिरिक्त बिजली के मिलने से जहां दीपावली पर प्रदेश में बिजली की कोई किल्लत नहीं रहेगी वहीं इंडस्ट्री को भी अतिरिक्त बिजली उपलब्ध होगी। उधर, ऊर्जा निगम ने पंजाब को दी जाने वाली 100 मेगावाट का बैंकिंग सप्लाई भी बंद कर दी है। इससे स्थिति में और भी सुधार होगा।

उल्लेखनीय है की त्योहारों को देखते हुए ऊर्जा निगम ने रोस्ट्रिंग बंद कर दी है। ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार जैन ने बताया मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है।

विधि विधान के साथ शीतकाल तक के लिए बंद हुए रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

http://garhwalbati.blogspot.com
बीते सोमवार को ब्रह्मा मुहूर्त में विधि विधान के साथ चतुर्थ केदारों में भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल तक के लिए बंद कर दिए गए। पौराणिक परंपरा के अनुसार शीतकाल में भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली की पूजा गोपेश्वर स्थित प्राचीन गोपीनाथ मंदिर में होगी।


समुद्रतल से 10780 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान रूद्रनाथ को चतुर्थ केदार के रूप में पूजा जाता है, जहां भगवान शिव एक गुफा के अन्दर ध्यान मुद्रा में विराजमान है। इसके अलावा गुफा में गणपति तथा गौरी शंकर की शिला मूर्तियां भी हैं। ग्रीष्मकाल में इसी गुफा रूपी मंदिर में श्रद्धालु भगवान रुद्रनाथ जी की पूजा अर्चना करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि रुद्रनाथ तीर्थ में गोत्र हत्या के पाप से मुक्त होने के निमित पिण्डदान तथा तर्पण किया जाता है। इस मंदिर में भगवान रुद्रनाथ विष्णु रूप में विराजमान हैं इसलिये मूर्ति को स्पर्श करने का अधिकार मात्र पुजारी को ही है।


सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ मंदिर के पुजारी जर्नादन प्रसाद तिवाड़ी, भगवती प्रसाद भटट ने वर्ष की अंतिम पूजा की तथा शीतकाल के लिये मंदिर के कपाट बंद कर दिये। बाद में गाजे-बाजे के साथ भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली को लेकर श्रद्धालु मध्य हिमालय के बीच से देर सांय पनार नामक स्थान पहुंचे, जहां उत्सव डोली की लोगों ने पंरपरा के अनुसार पूजा की। सोमवार को पनार में रहने के पश्चात कल (आज) भगवान की डोली ग्वाड, सगर, गंगोल गांव से होकर सकलेश्वर मंदिर में पहुंचेगी। बुधवार को भगवान रूद्रनाथ की डोली गोपेश्वर स्थित प्राचीन गोपीनाथ मंदिर में विराजमान होगी। यही शीतकाल के दौरान अब श्रद्वालु भगवान रुद्रनाथ के उत्सव डोली की पूजा अर्चना करेंगे।

फ़िल्मी अंदाज़ में द्वाराहाट पुलिस ने पकड़ी ढाई लाख की शराब

http://garhwalbati.blogspot.com

उत्तराखंड की द्वाराहाट पुलिस ने हालही में एक वाहन में अवैध रूप से तस्करी को ले जाई जा रही देशी मशालेदार शराब की 143 पेटियां बरामद की हैं । काफी पिछा करने के बाद पुलिस ने गगास-बिंता मोटरमार्ग में छानाभेट नामक गांव के पास आरोपियों को धर दबोचा। शराब कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों ने पुलिस से बचकर भागने का प्रयास किया, पुलिस ने पीछा कर चालक समेत वाहन जब्त कर लिया, जबकि दो लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए।


जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीब साढ़े नौ बजे पुलिस को मुखबिर से शराब तस्करी की सूचना मिली। इसके बाद द्वाराहाट पुलिस की एक टीम सूचना अनुसार देर रात्रि कफड़ा की ओर रवाना हुई। कफड़ा पर पुलिस का वाहन देख एक मैक्स पिकअप संख्या यूए 01-3371 में मुड़कर वापस गगास की ओर भागने लगी। पुलिस ने उसका पीछा किया और पिकअप गगास से बिंता रोड की ओर भागी। जिसे पुलिस ने छाना भेट गांव के पास पकड़ लिया। इतने में पिकअप में सवार दो लोग पुलिस से बच कर भागने में सफल हो गए। इनके नाम दीवान सिंह किरौला व हरीश राठौर बताए गए हैं, लेकिन पुलिस ने चालक दीवान सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी रैनाकोट को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शराब को अपने कब्जे में लेकर वाहन सीज कर दिया।
थानाध्यक्ष ठाकुर सिंह अधिकारी ने बताया कि भागने वाले लोगों के खिलाफ भी 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है। जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।


Friday, September 30, 2011

ऋषिकेश में सिटीजन चार्टर 1 अक्टूबर से

http://garhwalbati.blogspot.com
एक अक्टूबर से सिटीजन चार्टर लागू करने के मामले में नगरपालिका परिषद ऋषिकेश राज्य का पहला निकाय बनने जा रहा है। संबंधित प्रस्ताव पर बोर्ड ने सर्वसम्मति से मोहर लगा दी है।
पालिका ने सिटीजन चार्टर के तहत विभिन्न कार्यो के लिए समयावधि तय की है। गुरुवार को संपन्न हुई पालिका बोर्ड की बैठक में सिटीजन चार्टर के विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। तय किया गया कि संपत्ति स्वामित्व नामांतरण के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने पर आवेदन करने के 45 दिन के भीतर निस्तारण करना होगा। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, जिनकी सूचना पूर्व से दर्ज है उन्हें आवेदन प्राप्त होने के दिन ही निस्तारित किया जाएगा। एक बजे के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों को अगले कार्य दिवस में निस्तारित किया जाएगा। ऐसे जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र जिन पर नाम आदि संशोधन होना है तीन दिन में और जिनकी सूचना दर्ज नहीं और जांच के उपरांत दर्ज होनी है ऐसे आवेदन सात दिन के भीतर निस्तारित किए जाएंगे। पालिका से आवश्यक अभिलेखों की नकल शुल्क जमा होने के अगले दिन, जबकि सामान्य अभिलेखों की नकल शुल्क जमा होने के तीन दिन के भीतर प्राप्त की जा सकती है। स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के अंतर्गत जिन आवेदन पत्रों को सही पाया जाएगा, उन्हें तीन दिन के भीतर पालिका बैंक को प्रेषित करेगी। नियत अवधि में सूचना तैयार न होने की दशा में संबंधित कर्मचारी या अधिकारी से दस रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अर्थदंड वसूल किया जा सकेगा। लिपिक वर्ग के स्तर पर विलंब की दशा में अधिशासी अधिकारी व केंद्रीय सेवा के कर्मचारी अधिकारी स्तर से विलंब की दशा में पालिकाध्यक्ष अपीलीय अधिकारी होंगे। बोर्ड की बैठक में पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा और अधिशासी अधिकारी डीपी भट्ट सहित सभी सभासद मौजूद थे। 
in.jagaran.yahoo.com se sabhar

आंगन में टहलता बालक बना गुलदार का निवाला

http://garhwalbati.blogspot.com
देवाल के सरकोट गांव में दस वर्षीय बालक को गुलदार ने घर के आंगन में ही मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। क्षेत्रवासियों ने आदमखोर गुलदार को मारने की मांग वन विभाग व प्रशासन से की है।
बीती बुधवार सांय 7 बजे सरकोट गांव निवासी अंकित अपने घर के आंगन में अकेला टहल रहा था कि घात लगाये गुलदार ने अचानक उसपर हमला कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया। 
परिवारजनों व ग्रामीणों के शोरगुल के बाद बाघ शव को छोड़ भाग गया। सूचना देर रात्रि थराली तहसील को दी गई जिस पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी थराली राहुल गोयल, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी व वन विभाग की टीम ने घटना का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय गोपेश्वर भेज दिया। जिला पंचायत सदस्य महेश शंकर त्रिकोटी, आशा देवी, हरेन्द्र बिष्ट, महिपत सिंह, हरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसे मारने की मांग की है। 
in.jagran.yahoo.com se sabhar

Thursday, September 22, 2011

भूकंप के झटको से हिल गया उत्तरकाशी

http://garhwalbati.blogspot.com

बीते 15 दिनों में देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं, जिससे कई जगहों में तो जान और माल की भी हानि हुई है। अब खबर है की बुधवार शाम 7:45 पर उत्तरकाशी के रवांई क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। क्षेत्र में किसी तरह की कोई हानि की सूचना नहीं है लेकिन इससे क्षेत्र में लोगो के चेहरे पर भूकंप का खौफ़ साफ़ देखा जा सकता है। बीती शाम 7:45 पर उत्तरकाशी के रवांई क्षेत्र में यमुना और टौंस घाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गई। जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, लेकिन अच्छी खबर यह है की इससे क्षेत्र में जान- माल की कोई हानि नहीं हुई है।

घोटालों की सीबीआई जांच कराएं प्रदेश सरकार

http://garhwalbati.blogspot.

पिछले दिनों उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी ने जब सी एम की गद्दी संभाली तो उन्होंने ऐलान किया की अब वह प्रदेश में भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन लगता है की कांग्रेस ने खंडूड़ी के इस भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को ही मुद्दा बना कर एक नयी चुनावी जंग का बिगुल फूंक दिया है। 27 सितंबर को विधानसभा घेराव के जरिए पार्टी शक्ति प्रदर्शन की तैयारियों में जुटी है। प्रदेश प्रभारी चौ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि घोटालों से घिरी सरकार को कांग्रेस नहीं बख्शेगी। नए मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को चुनौती के लहजे में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को सौंपी गई छह घोटालों की चार्जशीट की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

राजपुर रोड स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से मुखातिब प्रदेश प्रभारी चौ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम बदलकर भाजपा ने भ्रष्टाचार के कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि कर दी। सीएम बदलने से ही सरकार को क्लीन चिट नहीं मिली। पार्टी राष्ट्रपति को जलविद्युत परियोजना आवंटन, स्टर्डिया डेवलपर्स, कुंभ, आपदा राहत, सैफ गेम्स समेत आधा दर्जन घोटालों की चार्जशीट सौंप चुकी है। सरकार को आगे आकर इनकी सीबीआई जांच करानी चाहिए। प्रदेश सह प्रभारी व एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव अनीस अहमद ने कहा कि 27 सितंबर को विधानसभा घेराव कर सरकार को चेताया जाएगा। अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन 15 अक्टूबर को दून और 20 अक्टूबर को नैनीताल में होगा। 16 अक्टूबर को रुद्रपुर में सम्मेलन होगा। पूर्व सैनिकों का सम्मेलन नवंबर पहले हफ्ते में पिथौरागढ़ और फिर श्रीनगर में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में 14 चरणों में जनसभाएं होंगी। पार्टी 1600 बूथों पर तैनात कार्यकर्ताओं को रामनगर में दो दिनी ट्रेनिंग देगी। नवंबर में रुड़की से दून तक पदयात्रा निकाली जाएगी।

विदेश दौरे से लौटे नेता प्रतिपक्ष डा हरक सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि सरकार का नेतृत्व बदलने के बाद कांग्रेस विधानमंडल दल अब भाजपा पर सख्त प्रहार करेगी। विधानसभा सत्र कम समय तक चलाने की परंपरा सरकार ने डाली है। मौजूदा सत्र न्यूनतम 90 दिन होना चाहिए, लेकिन सरकार विपक्ष का सामना करने की स्थिति में नहीं है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री इंदिरा ह्रद्येश भी मौजूद थीं।

Tuesday, September 20, 2011

शिक्षा मंत्री ने कहा नहीं होगी पीटीए शिक्षकों की नियुक्ति

http://garhwalbati.blogspot.com
उत्तराखंड के सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों में पीटीए शिक्षकों के पदों को छोड़कर शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति अब जल्द ही शुरू हो जाएगी। यह निर्देश प्रदेश के शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने दिए हैं ।

कंडारी ने शिक्षा निदेशालय में बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीटीए शिक्षकों का प्रकरण मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा। शिक्षा नीति बनाई जाएगी। शिक्षा का स्तर सुधारने के एक समिति गठित की जाएगी। महकमे के अंतर्गत एक निगरानी समिति बनाई जाएगी। समिति स्कूलों में शिक्षा, निर्माण कार्यो की मानीटरिंग करेगी।

Thursday, September 15, 2011

किच्छा में मशाल जलूस निकला गया जब कि काशीपुर में दीपदान किया गया

शिर नानकमता , उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में श्री नानकमता से कुछ ही दूर गाँव कटेया में गत दिनों सिखों के पवित्र श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को अराजक तत्वों ने आग  के हवाले कर दिया था जिससे सिख समुदाय और हिन्दू संघटनों में रोष पनप गया. जिस कारण देश भर में विरोध पर्दर्शन जारी रहा और नंगी तलवारों के साथ पर्दर्शन हुआ..यह आक्रोश अभी भी शांत नहीं हो पा रहा hai इसी सिलसिले में किच्छा में मशाल जलूस निकला गया जब कि काशीपुर में दीपदान किया गया...१६ सितम्बर यानी आज घटना स्थल वाले गुरूद्वारे में श्री अखंड पथ साहिब का भोग पड़ेगा इसको लेकर हमारी टीम ने गाँव का जायजा लिया. देर रात्रि तक भारी संख में सांगत इस गाँव में पहुंचनी शुरू हो गई है..उधर गुरुद्वारा श्री नानकमता में भी सांगत का आना लगातार जारी है...नानकमता से मिली सूचना के अनुसार इस कार्यक्रम में श्रीमोनी गुरुद्वारा पर्बंधक कमेटी के प्रधान जथेदार अवतार सिंह मक्कड़, अकाल तखत के जथेदार गिआनी गुरबचन सिंह, संत बाबा लखवीर सिंह जी रतवारा साहिब वाले, दमदमी टकसाल के बाबा बलजीत सिंह दादुवल शिरोमणि गुरुद्वारा पर्बंधक कमेटी के स्कतर वरिआम सिंह अभी तक श्री नानकमता पहुँच चुके हैं...इधर इस क्षेत्र की सिख सांगत में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति रोष देखा जा रहा है...बात करने पर कुछ लोगो ने बताया कि वोटों की राजनीती के कारण वास्तव अपराधिओं को पकड़ कर छोड़ दिया गया है और अब उत्तर प्रदेश पर्शाशन किसी की शाह पर इस मामले को दबाने के प्रयास में है...इस बात पर तरह तरह की चर्चाएँ हो रही हैं...पुनजब हरयाना उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सहित अनेक क्षेत्रों से सांगत का जहाँ पर आना शुरू हो गया है  सुरक्षा व्यष्ट को लेकर भी तियारी चल रही है ...लाखों की संख्या में अनेक सघ्त्नों के लोगों के जहाँ पहुँचने का अनुमान है...समाचार लिखे जाने तक संगत गाँव में और गुरुद्वारा श्री नानकमता साहिब में पहुँच रही है.

Sunday, September 11, 2011

पालतू पशुओं का पंजीकरण कराना किया गया अनिवार्य

http://garhwalbati.blogspot.com
सभी प्रकार के पालतू पशुओं का नगर पालिका में पंजीकरण कराना प्रदेश सरकार ने अनिवार्य कर दिया है। पंजीकरण नहीं कराने पर संबंधित पशु स्वामी पर आर्थिक दंड भी लगेगा। प्रदेश सरकार के आदेश पर श्रीनगर नगर पालिका ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिशासी अधिकारी रमेश प्रसाद सेमवाल ने बताया कि अपने पालतू पशुओं का आगामी छह अगस्त तक नगर पालिका में पंजीकरण कराना संबंधित व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। इसके बाद पालिका अभियान चलाकर ऐसे पालतू पशुओं के स्वामियों पर आर्थिक दंड भी लगाएगी, जिन्होंने निर्धारित अवधि में पंजीकरण नहीं कराया। विगत बीस जुलाई को नगर पालिका बोर्ड की बैठक में भी पालतू पशुओं का पंजीकरण कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ था।
शहर में आवारा पशुओं की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर के लगभग सभी मार्गो पर आवारा पशुओं की भारी संख्या के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। विशेषकर आवारा घूम रहे सांडों के झगडे़ और उन्माद के कारण भी आए दिन अफरा-तफरी का माहौल बन रहा है। क्षेत्र के घसिया महादेव, अपर बाजार सब्जी मंडी, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, गणेश बाजार, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, एसएसबी अकादमी के नजदीक आदि क्षेत्रों में इनकी संख्या सबसे अधिक है। नगर पालिका जल्द ही बाजार में आवारा घूम रहे पशुओं को शहर से दूर के स्थानों पर छोड़ देगी।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

गांवों का सर्वागीण विकास कर रही है प्रदेश सरकार: गढि़या

http://garhwalbati.blogspot.com
कपकोट(बागेश्वर): विधायक शेर सिंह गढि़या ने कहा है कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वागीण विकास कर रही है। मल्ला दानपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने जनसमस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। विधायक ने उंगिया, तीख, किलपारा, बदियाकोट, सोराग, बाछम, खाती आदि गांवों का भ्रमण कर जनसमस्या सुनी। ग्रामीणों ने खाद्यान्न, बिजली, पानी, संचार, सड़क आदि समस्याओं के निराकरण की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त मकानों व फसल का मुआवजा नहीं मिला है। आपदा से कई पुलिया, रास्ते व पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। विधायक ने सभी समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया। कई विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया। बाछम के ग्रामीणों ने बादल फटने से मरी 165 बकरियों का भी मुआवजा प्रभावित किसानों को देने की मांग की। विधायक व जिपं सदस्य गोविंद दानू ने वृद्धावस्था व विधवावस्था चेकों का वितरण किया। क्षेत्र भ्रमण में पहुंचने पर विधायक व जिपं सदस्य का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। भ्रमण के दौरान स्वरूप सिंह कर्मयाल, भूपाल दानू, नरेंद्र सिंह, सुंदर देव, अनिल दानू, आनंद राम, भगवान सिंह, चंदन सिंह, महिपाल सिंह दानू, प्रवीण सिंह, डिगर सिंह आदि मौजूद थे। 
in.jagran.yahoo.com se sabhar
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...