Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Tuesday, December 20, 2011

पुलिस करा रही अवैध शराब का धंधा काशीपुर: शिवलालपुर अमरझंडा के ग्रामीणों ने जहरीली कच्ची

काशीपुर: शिवलालपुर अमरझंडा के ग्रामीणों ने जहरीली कच्ची शराब के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पैगा चौकी पुलिस की शह पर कच्ची शराब का अवैध कारोबार हो रहा है।

सोमवार को एसडीएम नरेंद्र सिंह कुरियाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ही लाखन सिंह, करन सिंह तथा उसकी पत्नी सुमन खुलेआम कच्ची व जहरीली शराब का धंधा कर रही है। लोग शराब पीकर ग्रामीणों से अभद्रता करते हैं। पैगा पुलिस की शह पर ही कच्ची शराब का कारोकार चल रहा है। कोतवाली पुलिस को इसकी शिकायत करने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर नरेश सिंह, नन्हे सिंह, ब्रिजेश सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, रामगोपाल यादव, रामफल सिंह, चंद्रपाल सिंह, अशोक सिंह राणा, दिनेश, सोमपाल सिंह, यशपाल सिंह, अतीक, सालिम हुसैन, संजय पाल, विजयपाल, नौरंग सिंह, धर्मेद्र सिंह, सलीम, हनी सिंह, संजय सिंह, सरेश, तेजपाल सिंह, जगत सिंह, विजय यादव आदि मौजूद थे।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...