Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, May 28, 2011

बुद्धि की शुद्धि करता है स्वस्थ चिंतन

http://garhwalbati.blogspot.com
श्रीनगर : शाश्वत धाम लछमोली और स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती के सानिध्य में आयोजित हो रही श्रीमदभागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक आचार्य पूर्ण चंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं को धर्म और जीवन से जुड़े प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि नारी एवं बेटी का सम्मान करने वाला राष्ट्र ही उन्नति करता है।
अदिति केंद्र में आयोजित हो रही कथा को संबोधित करते हुए आचार्य शास्त्री ने कहा कि शरीर की शुद्धि गंगा से, मन की शुद्धि सत्संग से और बुद्धि की शुद्धि स्वस्थ चिंतन से होती है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही सत्संग और धर्माचरण को अपनाने वाले व्यक्ति का जीवन सफल होता है। जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म भी उसी की रक्षा करता है। सनातन धर्म मूल और अनादिकाल से चला आ रहा है। नारी एवं बेटी का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है, क्योंकि जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता वास करते हैं। दहेज प्रथा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि दहेज लेने और देने वालों की दुर्दशा होती है।
उन्होंने कहा कि भागवत कथा हमें धर्म का आचरण करते हुए जीवन यापन करने की शिक्षा देती है। श्रद्धालुओं से गौसेवा का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि गाय की सेवा मात्र से ही सभी देवों की पूजा के बराबर पुण्य लाभ मिलता है। कथा के आयोजन में डॉ. अरविंद दरमोड़ा, गणेश डंगवाल, प्रेम बल्लभ नैथानी, जयदेव सड़ाना समेत अन्य श्रद्धालुओं ने योगदान दिया।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar

यात्री नहीं कर सकेंगे बदरी केदार महोत्सव के दर्शन

http://garhwalbati.blogspot.com
पौड़ी गढ़वाल : देवभूमि में अब यात्रियों को उत्तराखंड की संस्कृति व परंपराओं के दर्शन नहीं होंगे। सरकार ने बदरी-केदार महोत्सव के लिए धनराशि जारी करना बंद कर दिया है। ऐसे में संस्कृति की विकास यात्रा एक बार फिर थम गई है।
जबकि यह महोत्सव उत्तराखंड की संस्कृति का सुदूर दक्षिण तक फैलाविश्व प्रसिद्ध धाम बदरीनाथ व केदारनाथ की यात्रा शुरू होते ही उत्तराखंड में बदरी-केदार महोत्सव आयोजित होता था किंतु वर्तमान भाजपा सरकार ने इसे बंद कर दिया है। बदरीनाथ व केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद महोत्सव हरिद्वार से शुरू होता था। मैदान से यह पहाड़ की तरफ उतरते हुए ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, जोशीमठ, केदारनाथ व अंत में बदरीनाथ में महोत्सव समाप्त होता था। इस बीच देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले यात्री राज्य की संस्कृति व परंपराओं से रूबरू होते थे किन्तु अब यह महोत्सव बंद कर दिया गया है और यात्रियों को सीजन में बदरी-केदार की क्षेत्र की संस्कृति देखने को नहीं मिलेगी। इसके लेकर कलाकारों में में तो गुस्सा है लेकिन उत्तराखंड के संस्कृति विभाग को इसका दर्द तक महसूस नहीं हो रहा है।
महोत्सव बंद हो गया है, इसके क्या कारण हैं इसकी जानकारी नहीं है।
बलराज नेगी, रंगमंडल संयोजक उत्तराखंड संस्कृति विभाग, देहरादून।
महोत्सव को लेकर राज्य सरकार से धनराशि जारी नहीं हुई है इसलिए इस महोत्सव को बंद समझा जाए।
डॉ. बीपी बड़ोनी, प्रभारी संस्कृति विभाग, गढ़वाल मंडल, पौड़ी।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar

उत्तराखंड का दस्तावेज बनाने में जुटे स्वयंसेवी संगठन

http://garhwalbati.blogspot.com
उत्तरकाशी : जल जंगल जमीन के मुद्दों पर काम कर रही प्रदेश भर के स्वयंसेवी संगठन अब उत्तराखंड का दस्तावेज बनाने में जुटे हुए है। दस्तावेज के फिल्मांकन के लिए प्रसिद्ध फिल्मकार महेश भट्ट को शामिल किए जाने का विचार किया जा रहा है।
जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए किए गए सफल कार्यो का विवरण इस दस्तावेज में होगा। इसकी तैयारी में प्रदेश भर से पर्यावरण पर काम कर रहे प्रतिनिधि मातली में जुटे। हिमालय पर्यावरण शिक्षण संस्थान मातली में प्रदेश भर से दो दर्जन संस्थाओं के प्रतिनिधि उत्तराखंड का दस्तावेज के संकलन के लिए जुटे हुए हैं। रक्षा सूत्र आंदोलन के सुरेश भाई ने बताया कि दस्तावेज में प्रदेश की नदियों के उद्गम से आगे डेढ़ सौ किमी के बीच रहने वाली आबादी के जीवन और जीविका पर और नदियों के घटते जलस्तर व प्रदूषण के प्रभाव पर दस्तावेज तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दस्तावेजीकरण का काम पिछले एक साल से चल रहा है। दस्तावेज के लिए एक अध्ययन टीम पहले से ही काम पर लगी हुई है। अध्ययन टीम ने प्रदेश भर के जल जंगल व जमीन से जुड़े कार्यो को भी इसमे शामिल किया है।
मातली में दस्तावेज की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में अलकनंदा में रणजीत जखी, जितेंद्र कुमार, अल्मोड़ा से संदीप, पिथौरागढ़ से बच्ची सिंह बिष्ट व भुवन पाठक, टिहरी से देवेंद्र दत्त बहुगुणा, यमुना तथा टौंस से इंदर सिंह, प्रेम पंचोली, अमित सावन, उत्तरकाशी से संगीता, रोशन, हिमला बहन नैनीताल से नैन सिंह डंगवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar

रुद्रप्रयाग के नाम रहा पहला मैच

http://garhwalbati.blogspot.com
उत्तरकाशी : खेल निदेशालय देहरादून की ओर से मनेरा स्पोटर््स स्टेडियम में अंडर -19 राज्य स्तरीय बालिका फुटबाल के उद्घाटन मैच में रुद्रप्रयाग ने 3-0 जीत हासिल की।
शनिवार को मनेरा स्पोटर््स स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 बालिका फुटबाल मैच की पहली भिड़ंत हल्द्वानी व रुद्रप्रयाग के बीच हुई। मैदान में उतरी दोनों टीमों में से पहले आफ के दूसरे मिनट में रूद्रप्रयाग की नेहा तथा 17 वें मिनट में साविया ने अपनी टीम के लिए 1-1 गोल दागा, जबकि हल्द्वानी की टीम को पहले हाफ के समाप्त होने तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। इसके बाद दूसरे हाफ में शुरू हुये मैच में हल्द्वानी की टीम ने गोल करने के अथक प्रयास किये, परंतु खिलाड़ियों को ा कामयाबी नहीं मिली। मैच के 50 वें मिनट में रुद्रप्रयाग की नेहा ने गोल दाग कर टीम को 3-0 जीत दिला दी। इससे पूर्व फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने आये सीडीओ एमएस कुटियाल ने सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने को कहा, ताकि सभी खिलाड़ी शांति पूर्वक ढंग से अपनी अंदर छुपी प्रतिभा को दिखा सके। इस अवसर पर डीएसओ अख्तर अली, अरुण रमोला, सुनील पंवार, निधि बिंजोला, मोनिका, कविता, अंजलि गोदियाल, राजेंद्र राणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...