Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, May 14, 2011

कालसी ब्लॉक के लिए चार मिनी स्टेडियम स्वीकृत

http://garhwalbati.blogspot.com
कालसी: कालसी विकासखंड के लिए चार मिनी स्टेडियम स्वीकृत हुए हैं। स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मिनी स्टेडियमों का निर्माण कालसी, टकरासाधार-मंडोली, बाडो व पिपाया-धिरोई में किया जाएगा। ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान ने बताया कि मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 25-25 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन गांवों में मिनी स्टेडियम निर्माण की मांग पिछले काफी समय से की जा रही थी। मिनी स्टेडियम न होने से खेल प्रतिभाओं को प्रैक्टिस करने के लिए दूसरे गांवों में जाना पड़ता था। श्री चौहान ने बताया कि मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि चयन का कार्य किया जा रहा है। मिनी स्टेडियम बनने से खेल प्रतिभाओं को प्रैक्टिस के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल संसाधनों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

Thursday, May 12, 2011

नव विवाहित दम्पत्ति को आर्शिवाद देने पहुंचे निशंक

http://garhwalbati.blogspot.com
घनसाली : प्रदेश के मुखिया डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह मियां की शादी में घनसाली पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। वह कुछ मिनट तक ही यहां रुके और उसके बाद वापस देहरादून चले गए।
बुधवार को शादी समारोह में सीएम के पहुंचने की खबर मिलते ही क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में समस्याओं को लेकर यहां पहुंच गए थे। क्षेत्र की मुख्य मांग स्वीकृत घनसाली-सेमली स्टील गार्डर पुल का मामला सुलझाने, टिहरी बांध प्रभावित बौंर व पिलखी के ग्रामीणों को विस्थापित करने, बूढ़ाकेदार-अंयारखाल मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने तथा घनसाली को जिला बनाने की मांग सहित कई अन्य समस्याओं का ज्ञापन लेकर जनप्रतिनिधि यहां पहुंचे, लेकिन सीएम इतने कम समय यहां रूके कि वह जनता से नहीं मिल पाए। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यहां लोगों खासी उम्मीदें थीं, लेकिन यहां विकास के नाम पर कोई बात नहीं सुनी गई। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाने में यहां प्रशासन को कड़ी मशक्कत करना पड़ी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद सुयाल, प्रदेश अध्यक्ष विनोद कंडारी, जिलाधिकारी राधिक झा, पुलिस कप्तान ज्योतिस्वरूप, सीएमओ एसपी अग्रवाल, एसडीएम अनिल गब्र्याल, अब्बल सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रकिशोर मैठाणी, डॉ. नरेन्द्र डंगवाल, शक्ति लाल शाह, प्रेमलाल त्रिकुटिया, भीमलाल आर्य, विजेन्द्र गुसांई, प्रमोद बिष्ट, महादेव नौटियाल, राजेन्द्र थपलियाल, प्रेम कंसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...