http://garhwalbati.blogspot.com
रानीखेत: उत्तराखंड प्रधान संगठन के पूर्व महासचिव सूबेदार हरी सिंह नेगी ने राज्य में पंचायती राज एक्ट को शीघ्र लागू करने व समस्त विभागों को पंचायतों के अधीन किए जाने की मांग की है। उन्होंने प्रधान संगठन के आंदोलन को पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए प्रधानों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। श्री नेगी ने कहा है कि राज्य गठन के दस सालों बाद भी पंचायती एक्ट लागू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पंचायती एक्ट लागू किए जाने का शीघ्र शासनादेश जारी करने की मांग की है। उन्होंने समस्त 27 विभागों को पंचायतों के अधीन किए जाने व पंचायतों की भांति विधानसभा में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की भी वकालत की है। श्री नेगी का कहना है कि पूर्व में वार्ता के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने भी विभागों को पंचायतों के अधीन किए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक इस दिशा में प्रयास नहीं हुए तथा प्रधानों को मानदेय का झुनझुना पकड़ाकर उनका मुंह बंद कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन कर रहे प्रधानों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया है।
in.jagran.yahoo.com