Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, October 24, 2011

ओलावृष्टि से सिलगांव और फनार क्षेत्र की फसलें तबाह

http://garhwalbati.blogspot.comtha

प्रदेश में ठंड की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही ओलावृष्टि भी हो रही है,, जिससे ग्रामीण इलाको में फसल बर्बाद हो रही है। सिलगांव और फनार क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई है। प्रभावित किसानों ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उधर, तहसीलदार ने पटवारियों से क्षति रिपोर्ट देने को कहा है।


त्यूणी तहसील क्षेत्र के सिलगांव व फनार क्षेत्र के डांगूठा, ऐठान, पटियूड़, छजाड़, कथियान, भूठ, भूनाड़, बगूर और हटाड़ समेत करीब एक दर्जन गांवों में भारी ओलावृष्टि से चौलाई, धान, राजमा, मटर, बालिया, उड़द, बालिया और मंडुवे की फसल चौपट हो गई। इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। फनार के ग्राम प्रधान अमर सिंह राणा ने कहा ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट होने से उनके सामने दो जून रोटी के भी लाले पड़ गए हैं। प्रभावितों ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उधर, तहसीलदार सुखपाल तोमर ने पटवारियों से क्षति रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा रिपोर्ट आने पर ही मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।


http://garhwalbati.blogspot.com



घौर बटी

के सभी सदस्यों एवं पाठको को

धनतेरस और दीपावली

की हार्दिक शुभ-कामनायें





Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...