http://garhwalbati.blogspot.com
केंद्रीय पर्यावरण वन मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम बुधवार शाम को धारी देवी मंदिर पहुंची। टीम ने श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के अंतर्गत धारी देवी मंदिर अपलिफ्ट और सौंदर्यीकरण के कार्यो का निरीक्षण किया। धारी देवी मंदिर समिति के पदाधिकारियों से भी टीम की वार्ता हुई।
इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष विश्वेश्वर पांडे, सचिव विवेक पांडे, पुजारी मनीष पांडे, माधव पांडे आदि ने कहा कि मंदिर के चारों ओर दीवार से कुआं बनाने की योजना स्वीकार्य नहीं होगी। केन्द्रीय पर्यावरण वन मंत्रालय के निदेशक वीवी बर्मन की अगुवाई में टीम के अन्य दो सदस्यों डा. वीपी दास, कैप्टन राजा ने धारी देवी से लौटकर डैम साइट स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वीवी बर्मन ने कहा कि परियोजना क्षेत्र में नियमों का पालन हुआ है या नही, वह यह भी देखेंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने टीम के सदस्यों से परियोजना जल्द पूरी करने की अपील की। पंचायत जनप्रतिनिधि संगठन चौरास की श्रीमती माहेश्वरी देवी के नेतृत्व में और डॉ. भीमराव अम्बेडकर विकास संघर्ष समिति मंगसू के अध्यक्ष बचदेव भारद्वाज तथा खिर्सू श्रीनगर विकास महापंचायत के अध्यक्ष राकेश कुमार, महासचिव मातबर सिंह निजवाला ने भी टीम के सदस्यों को ज्ञापन देते हुए, पर्यावरण के नाम पर परियोजना को रोका जाना बेफिजूल बताया। निरीक्षण टीम के सदस्यों वीवी बर्मन, कैप्टन राजा और डॉ. वीपी दास ने ग्रामीणों की बात को भी ध्यानपूर्वक सुना। धारी देवी मंदिर परिसर में कलियासौड़ के पूर्व प्रधान कीर्तिराम जुगरान के नेतृत्व में भी ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों से परियोजना को पूरा करने की बात कही।
jagran.yahoo.in से साभार
jagran.yahoo.in से साभार