Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, October 12, 2012

रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा मन

http://garhwalbati.blogspot.in

पौड़ी: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ केंद्रीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
गुरुवार को पेक्षागृह पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों से छात्रों के पूर्ण विकास के लिए कार्य करने का अह्वान किया। समारोह का शुभारंभ नन्हें छात्रों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से की। इसके पश्चात छात्राओं ने एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। छात्रों ने कव्वाली, लोकनृत्य, लोकगीत, हिन्दी व पंजाबी गानें प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। विद्यालय की प्रधानाचार्या दुर्गा राणा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, गणेश खुगशाल, अनिल बिष्ट, तारा जोशी, पुष्पलता आर्य, डा. ए प्रसाद, कुसुम ढ़ौढि़याल, डीके पटेल समेत विद्यालय के छात्र-छात्राऐं व अभिभावक उपस्थित थे
www.jagran.com se sabhar

किसानों को कंपनियां देंगी एडवांस

http://garhwalbati.blogspot.in

श्रीनगर गढ़वाल : जड़ी बूटी उत्पादन को लेकर डाबर, हर्षा, हर्बल सहित अन्य कंपनियां भी क्षेत्र के जड़ी बूटी उत्पादक किसानों को एडवांस में धन देने के लिए भी तैयार हैं। गढ़वाल विवि के हैप्रिक संस्थान के जड़ी बूटी ग्राम घेस में आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए कंपनियों के प्रतिनिधियों ने यह बात कही।
उत्पादित जड़ी बूटी विशेषकर कुटकी और जटामासी की खरीद के लिए त्रिपक्षीय समझौता करने का भी निर्णय लिया गया, जिसमें इस साल के लिए कुटकी की कीमत 550 रुपयै प्रतिकिलो तय हुई। हैप्रेक के वैज्ञानिक डॉ. विजयकांत पुरोहित जड़ी बूटी कृषिकरण और विपणन नेटवर्किंग का समन्वय करें। गढ़वाल विवि के उच्च शिखरीय पादप कार्यकी शोध केंद्र (हैप्रेक संस्थान) की कार्यशाला में जड़ी बूटी कृषिकरण से जुड़े किसानों की परेशानियों पर भी विचार किया गया। हैप्रेक संस्थान के निदेशक प्रो. एमसी नौटियाल ने कहा कि जड़ी बूटी उत्पादन के लिए संस्थान किसानों की हर संभव तकनीकी मदद करेगा। हैप्रेक के पूर्व निदेशक प्रो. एआर नौटियाल ने कहा कि कंपनियों के किसानों को एडवांस देने से जड़ी बूटी कृषिकरण को काफी बढ़ावा मिलेगा। घेस के किसान कैप्टन केशर सिंह बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र में दो सौ किसान कुठकी, आर्चा का उत्पादन कर रहे हैं।
www.jagran.com se sabhar

गैरसैंण में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक को प्रशासन हरकत में

http://garhwalbati.blogspot.in

गैरसैंण: राज्यस्थापना दिवस पर गैरसैंण में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इस सिलसिले में तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी गैरसैंण की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गयी।
उपजिलाधिकारी गैरसैंण केएस नेगी की ओर से हेलीपेड निर्माण तथा स्थानीय ज्वलंत समस्याओं के संबंध में जनप्रतिनिधियों से राय मांगी गयी, साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था व मोटर मार्गो की स्थिति का भी आंकलन किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने गैरसैंण को जिला बनाने की मांग को वरीयता देने की बात रखी जिसपर एसडीएम ने मांग के औचित्य पर सवाल उठाये तथा कहा कि जिले की मांग किये जाने पर प्रदेश के कई स्थानों से यह मांग उठायी जाना स्वाभाविक होगी। इस पर जनप्रतिनिधियों सुरेश कुमार बिष्ट, बृजलाल शाह, पूरन सिह नेगी ने गैरसैंण को चखुटिया, थलीसैंण, कर्णप्रयाग, नारायणबगड़ को शामिल कर जिले की संभावनाओं पर रायशुमारी की बात रखी। समस्याओं पर वार्ता के बाद उपजिलाधिकारी गैरसैंण जनप्रतिनिधियों के साथ हेलीपैड बनाये जाने के संभावित स्थलों सलियाणा बैंड पहुंचे जहां लोनिवि अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिये गये।
प्रशासन की तैयारियों से यह महसूस हो रहा है कि नौ नवंबर को गैरसैंण में कैबिनेट बैठक होना लगभग तय है लेकिन राज्यस्थापना दिवस होने के कारण जनसामान्य में इसे लेकर शंका भी हैं।
www.jagran.com se sabhar

लोकगीत व लोकनृत्यों ने किया मंत्रमुग्ध

http://garhwalbati.blogspot.in

कर्णप्रयाग: गोमतीप्रयाग जनकल्याण परिषद भकुंडा का वार्षिक अधिवेशन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था की ओर से संचालित विकासीय कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी गयी।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि विधायक कर्णप्रयाग डॉ.एपी मैखुरी ने कहा कि सरकार की विकासीय योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में स्वैच्छिक संस्थाओं का योगदान है और इसके लिए विभाग व संस्था के आपस में सामंजस्य से ही पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सकता है। इस अवसर पर संस्था महासचिव एसपी बहुगुणा ने कहा कि संस्था की ओर से असेवित गांवों में आंगनबाड़ी, आपदा प्रबंधन व रोजगारपरक योजनाओं के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्था का वर्षभर का लेखा-जोखा भी रखा गया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लोकगीत व लोकनृत्य प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में संस्था संस्थापक ची.माधवा, हरि सिंह रावत, गब्बर सिंह, भुवन नौटियाल, संस्था अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, गब्बर सिंह नेगी, गोविंद सिंह, शंभू प्रसाद, भगवती पुरोहित, आरसी शर्मा, दीपकृष्णमूर्ति, डॉ.बीएस नादगोडा, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
www.jagran.com se sabhar
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...