http://garhwalbati.blogspot.com
डीएम ने विकास महकमे के अधिकारियों को 31 मार्च से पूर्व उपलब्ध धनराशि का सौ फीसदी सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने की भी हिदायत दी।
जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने शनिवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में मनरेगा समेत विभिन्न विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को मनरेगा के तहत मस्टरोल आदि कार्यो की कम्प्यूटर फीडिंग में तेजी लाने को कहा। श्री पुरुषोत्तम ने विकास खंडवार अटल आवास, विधायक व सांसद निधि तथा मनरेगा के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने भारत निर्माण योजना के तहत न्याय पंचायत वार नियमित किए जा रहे सेवा केंद्रों का कार्य शीघ्र शुरू कराने तथा इन्हे आधुनिकतम केंद्र के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अवर अभियंताओं के कार्यो पर पैनी नजर रखने तथा साप्ताहिक मूल्यांकन कर रिपोर्ट उन्हे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी वाईके पंत कुछ खंड विकास अधिकारियों द्वारा राज्य वित्त के तहत वर्ष 2009-10 में उपलब्ध धनराशि खर्च न किए जाने पर नाराजगी जताई। बैठक में जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व बीडीओ मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati