Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, July 30, 2011

गोपेश्वर में वर्षा के तांडव से लोग हुए बेघर


उत्तराखंड के गोपेश्वर जिले में लोगो पर कैहर बन कर बरस रही वर्षा ने यहाँ लोगो को घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है। बारिश जिले में कहर बन कर टूटी रही है, जिस वजह से लोग अपने घरों को छोड़कर आशियाने की तलाश में भटकते रहे। जिला चिकित्सालय के पीछे भारी मलबा आने व सड़क क्षतिग्रस्त होने से चिकित्सा कर्मियों के घरों के अन्दर मलबा भर गया। लोग जान बचाकर तेज बारिश में इधर-उधर भागते रहे। रात भर हुई बारिश से ये आवासीय मकान मलबे से पट गये। घरों में रखा समान कीचड़ों में दब गया।


सुबह स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह घरों के अंदर भरे मलबे को साफ किया गया। अब हालात ये है कि ये सभी आवासीय भवन खतरे की जद में आ गये है। यही नहीं सुबोध विद्या मंदिर के समीप आधी सड़क ही टूट गयी। हल्दापानी में भी देर रात भू-स्खलन होने से कई आवासीय मकान खतरे की जद में आ गये है। दर्जनों लोगों ने हो रहे भू-स्खलन के भय से अपने को घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।


मुख्यालय से दस किमी की दूरी पर स्थित तल्ला नगर गांव भी भू- स्खलन की चपेट में आ गया है। गांव के नीचे हो रहे भू-स्खलन से आधा दर्जन गांव खतरे की जद में है। ग्रामीणों को अपने घरों को छोड़कर अन्यत्र शरण लेनी पड़ी। जिले के कई क्षेत्रों में बारिश के इस कदर कहर बरपाने के बाद भी आपदा प्रबंधन विभाग ने इन स्थानों की खोज खबर करना तो दूर यहां जाना भी जरूरी नहीं समझा।

Friday, July 29, 2011

उप प्रधान ने की शिक्षक से अभद्रता और मारपीट

http://garhwalbati.blogspot.com
शिक्षक को एक ओर जहाँ भगवान का दर्जा दिया जाता है, वहीँ दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो विद्यालय में ही शिक्षको का अपमान करते हैं। यह मामला राजकीय प्राथमिक विद्यालय बासी का है जहाँ एक से शिक्षक से उप प्रधान द्वारा अभद्रता और मारपीट की गयी। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्राथमिक और जूनियर हाइस्कूल शिक्षकों ने कोटाबाग ब्लाक कार्यालय पर धरना दिया और जुलूस निकाला।


राजस्व पुलिस के मुताबिक उप प्रधान गणेश सिंह ने 23 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर शिक्षक प्रकाश चंद्र के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की। आरोप है कि मारपीट भी की गई और मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले में प्रकाश चंद्र ने कोटाबाग पंट्टी में उप प्रधान के खिलाफ मारपीट, गालीगलौच करने और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। मामला 26 जुलाई को दर्ज कराया गया।


आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश है। इधर, आरोपी उप प्रधान की गिरफ्तारी को लेकर प्राथमिक और जूनियर हाइस्कूल शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने कोटाबाग स्थित ब्लाक मुख्यालय में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने जुलूस भी निकाला और चेतावनी दी है की, यदि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।




Thursday, July 28, 2011

रक्षक ही बन गए भक्षक, शर्मसार हुआ उत्तराखंड पुलिस का चेहरा

http://garhwalbati.blogspot.com
प्रशासन द्वारा पुलिस को राज्य में शांति एवं सुरक्षा वयवस्था को बनाये रखने के लिए बनाया गया,
लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो क्या होगा। उत्तराखंड राज्य में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमे रुद्रप्रयाग के एक 58 साल के वरिष्ठ इंस्पेक्टर ने पुलिस की ही गाड़ी में एक महिला की आबरू लूट ली। जिले की रिजर्व पुलिस के रूप में समाज की रक्षा करने वाले इस वरिष्ठ इंस्पेक्टर ने मानवता को भी शर्मसार कर दिया।

अपने आप को मित्र पुलिस कहने वाली उत्तराखंड पुलिस का एक चेहरा एक बार फिर से शर्मसार हो गया है। बीते सोमवार रात को जिम्मेदार पद पर तैनात वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है, जिससे रुद्रप्रयाग जिले में ही नहीं, अपितु पूरे राज्य में पुलिस के नाम पर दाग लग गया है। घटना से पूरा पुलिस महकमा शर्मशार है।

जिले में अब तक पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ बलात्कार करने के दो मामले प्रकाश में आए हैं, जिसमें एक तिलबाड़ा में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कांस्टेबल विनोद सहारनपुर निवासी का नाम आया था। दूसरा मामला मंगलवार को जिले में प्रकाश में आया है। हालांकि दोनो मामलों में पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जरूर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा दिया है, लेकिन सवाल इस बात का है कि जिन पुलिस वालों पर कानून व्यवस्था का जिम्मा है, यदि वह ही ऐसे घृणित कार्यो को अंजाम देंगे, तो जनता में मित्र पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लाजमी हैं। जिले में पुलिस अपने चेहरे पर लगे इन दाग को धोने का जितना भी प्रयास करे, लेकिन यह आसानी से मिटने वाले नहीं हैं।

भारत संचार निगम लिमिटेड कोटद्वार की कार्य प्रणाली..... कनेक्शन लगेगा बाद में, बिल मिलेगा पहले


प्रदेश के कोटद्वार जिले में आज कल भारत संचार निगम लिमिटेड के अजीबो गरीब कारनामे दिखने को मिल रहे हैं। उपभोक्ता के पास टेलीफोन के कनेक्शन नहीं हैं , फिर भी उन्हें बिल थमाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, जिन उपभोक्ताओं के लैंड लाइन फोन 'डेड' हैं, कर्मचारी उन्हें दुरूस्त करने के बजाए उन्हें कनेक्शन काटने की सलाह दे रहे हैं।


ग्राम रतनपुर-सुखरो निवासी बचन सिंह बिष्ट का कसूर मात्र यही है कि उन्होंने वर्ष 2010 में भारत संचार निगम लिमिटेड की कोटद्वार इकाई में नया टेलीफोन कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया। और जमानत राशि पांच सौ रुपये कार्यालय में जमा किए, लेकिन, निगम की 'चुस्त' कार्यप्रणाली देखिए कि उनके घर पर टेलीफोन तो नहीं लग पाया, लेकिन बिल लगातार आ रहे हैं। बिलों में उनका टेलीफोन नंबर 229964 दर्शाया गया है, लेकिन यह नंबर किस उपभोक्ता के घर पर लगा है, इसकी जानकारी न तो बचन सिंह को है और न ही निगम अधिकारियों को।


बचन सिंह की ओर से कई मर्तबा निगम अधिकारियों से बिना टेलीफोन के थमाए जा रहे टेलीफोन बिलों के संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पिछले दिनों ही विभाग की ओर से बचन सिंह को 132।36 की धनराशि का बिल थमाया गया, इसमें 2059.25 की धनराशि पूर्व में बकाया दर्शायी गई है।


निगम कार्यप्रणाली का एक और नमूना नजर आया प्रखंड दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम भैड़गाव में। भैड़गांव निवासी अमीना खातून का टेलीफोन नंबर 254243 पिछले करीब पांच माह से 'डेड' पड़ा है। तमाम शिकायतों के बाद भी निगम अधिकारियों की ओर से फोन दुरूस्त करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। अलबत्ता, निगम कर्मियों ने तो अमीना को कनेक्शन कटवाने की सुझाव भी दे दिया गया है। निगम की ओर से लगातार उन्हें बिल भेजे जा रहे हैं, जिन्हें अमीना समय से भुगतान भी कर रही हैं।

रानीखेत में पानी की मुख्य लाइन फटने से 38 ग्रामसभा प्रभावित

http://garhwalbati.blogspot.com


उत्तराखंड राज्य के रानीखेत जिले में बीते मंगलवार की सुबह रायस्टेट के पास अचानक पानी का मुख्य पाइप फट जाने से प्रदेश की 38 ग्रामसभाओं पर जल संकट छा गया है।

गगास-ताड़ीखेत पंपिंग पेयजल योजना का मुख्य पाइप रायस्टेट के पास अचानक फट गया, जिससे 38 ग्रामसभाओं की करीब 30 हजार की आबादी को 2 दिन से पेयजल की सप्लाई नहीं हो सकी है।
ताड़ीखेत, गनियाद्योली, चिलियानौला व पिलखोली कस्बों समेत ताड़ीखेत ब्लाक के कुल 38 ग्राम पंचायतों में पेयजलापूर्ति बाधित चल रही है।


जल संस्थान के सहायक अभियंता केएस खाती ने बताया कि इससे करीब 30 हजार की आबादी पेयजल समस्या से प्रभावित हुई है। जिससे जनता में नाराजगी उभर रही है। जल संस्थान में शिकायतों का अंबार लगा है। यह ग्राम पंचायतें इसी योजना से जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि योजना के रखरखाव का जिम्मा जल निगम के पास है जबकि जल संस्थान महज पेयजल वितरण करता है। बुधवार को भी जल निगम लाइन को ठीक करने में जुटा रहा, लेकिन बुधवार को अपराह्न तक लाइन ठीक नहीं हो पाई थी। बुधवार की शाम तक लाइन सुचारु होने की उम्मीद की जा रही थी।


जल संस्थान के सहायक अभियंता केएस खाती ने बताया है कि लाइन दुरुस्त होते ही प्रभावित गांवों में पेयजल की आपूर्ति कर दी जाएगी। गौरतलब है कि उक्त योजना करीब 4 दशक पुरानी है। आयु पूरी करने के कारण इसकी पाइप लाइन अब जवाब देने लगी है और बार-बार इसमें व्यवधान आते रहता है।

Tuesday, July 26, 2011

उत्तराखंड में कारगिल दिवस के मौके पर शहीदों को दी गयी श्रद्घांजलि

http://garhwalbati.blogspot.com
26 जुलाई भारतीय इतिहास का वो दिन जिसे सम्पूर्ण देश में कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कारगिल दिवस (शौर्य दिवस) पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों के त्याग और बलिदान के लिए देश उन्हें हमेशा याद रखेगा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने भी कारगिल शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।


मुख्यमंत्री डा. निशंक ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के जवानों ने दिखा दिया कि वे देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने जीवन का खुशी-खुशी बलिदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस युद्ध के दौरान केंद्र की तत्कालीन एनडीए सरकार ने शहीदों के पार्थिव शरीर उनके गांव-शहरों तक पहुंचाकर उन्हें पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का ऐतिहासिक कदम उठाया था। कारगिल दिवस पर मंगलवार को राजधानी देहरादून में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में कारगिल वीर नारियों एवं वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों को सम्मानित किया गया।


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण विजय ने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही हमें उनके माता-पिता को भी सम्मानित करना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने बेटे-बेटी को फौज के माध्यम से मातृभूमि की रक्षा के लिए दिया। उन्होंने कहा कि पार्किंग में फौजी माता-पिता के वाहनों से पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए और रेलवे में भी उन्हें 25 प्रतिशत की छूट दी जानी चाहिए।


साथ ही उन्होंने मांग की कि सभी आईएएस व आईपीएस अफसरों समेत प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश दिए जाएं कि वे फौजी माता-पिता के साथ वही शिष्टाचार दिखाएं, जो विधायकों व सांसदों के मामले में दिखाया जाता है।

कलयुगी माँ बाप ने मासूम बच्चों को छोड़ दिया बेसहारा

http://garhwalbati.blogspot.com
यह घटना राजधानी के वसंत विहार थाना क्षेत्रांतर्गत पॉश इलाके इंजीनियर्स एनक्लेव की है। बीते सोमवार एक कलयुगी मां-बाप ने अपने कलेजे के टुकड़ों को लावारिस हालत में पार्क में छोड़ दिया।

मासूम बच्चों के हाथ में बिस्कुट व नमकीन के पैकेट थमा कर थोड़ी देर में आने का झांसा देकर वहां से भाग गए। उन्हें रोता-बिलखता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इन बेसहारा को सहारा दिया है। देर रात तक बच्चे चौकी में गुमसुम बैठे थे और मम्मी-पापा के आने का इंतजार करते रहे।


यह किसी फिल्म का दृश्य नहीं बल्कि एक सच्ची हृदयविदारक घटना है। दरअसल, बीती शाम करीब पांच बजे किसी की नजर पड़ी कि पानी की टंकी के समीप पार्क में दो मासूम बच्चे बिलख रहे हैं। वे दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए थे और मम्मी-पापा कहकर रो रहे थे।


उक्त शख्स ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना पर इंदिरानगर चौकी पुलिस वहां पहुंची व आसपास बच्चों के संबंध में पूछताछ की, लेकिन सभी ने भी बच्चों को पहचानने से इनकार कर दिया। बच्चे गोर्खाली मूल के लग रहे थे। जब कोई नहीं मिला, तो उन्हें चौकी लाया गया।


यहां पहले तो काफी देर बच्चे बिलखते रहे, लेकिन पुलिस ने प्यार से पूछताछ की तो बच्ची ने अपना नाम पार्वती बताया। उसकी उम्र लगभग पांच साल है। पार्वती ने बताया कि संग में उसका भाई सूरज है, जो लगभग तीन साल का है। उसने अपने पापा का नाम राहुल थापा और मां का नाम शीला देवी बताया इसके अलावा पार्वती को कुछ नहीं पता। उसे अपने घर का पता तक मालूम नहीं। उसने बताया कि वह घर के पास ही आंगनवाड़ी में पढ़ते हैं। उसने बताया कि पापा-मम्मी उन्हें पार्क में घुमाने लाए थे। मम्मी ने बिस्कुट और नमकीन दी और कहा कि 'थोड़ी देर में आ जाएंगे।' इसके बाद ना मां आई और ना ही पिता।


पार्वती ने बताया कि वह घर से काफी दूर पैदल चले। इसके बाद वे नीले रंग की बस में बैठे और कुछ देर बाद उतर गए। वहां से पैदल पार्क में आए। पुलिस को आशंका है कि बस संभवत: सिटी बस है और आरोपी परिजन जीएमएस रोड पर उतरे होंगे। अब पुलिस जीएमएस रोड से होकर जाने वाली सभी सिटी बसों के चालक-परिचालकों से पूछताछ की कर रही है,ताकि बच्चों के चढ़ने के स्थान का पता चल सके।


पार्वती अपने मासूम भाई के सिर पर हाथ फेरकर दुलार दे रही थी। चौकी का स्टॉफ बच्चों के लिए कभी टॉफी ला रहा था तो कभी चाकलेट। बच्चों के लिए खाना और दूध भी लाया गया। इसके बाद वह नार्मल हुए और कुछ देर बाद सो गए। इस बारे में सभी थानों को सूचित कर दिया गया है।

Sunday, July 24, 2011

पालतू पशुओं का पंजीकरण कराना किया गया अनिवार्य

http://garhwalbati.blogspot.com
सभी प्रकार के पालतू पशुओं का नगर पालिका में पंजीकरण कराना प्रदेश सरकार ने अनिवार्य कर दिया है। पंजीकरण नहीं कराने पर संबंधित पशु स्वामी पर आर्थिक दंड भी लगेगा। प्रदेश सरकार के आदेश पर श्रीनगर नगर पालिका ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अधिशासी अधिकारी रमेश प्रसाद सेमवाल ने बताया कि अपने पालतू पशुओं का आगामी छह अगस्त तक नगर पालिका में पंजीकरण कराना संबंधित व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। इसके बाद पालिका अभियान चलाकर ऐसे पालतू पशुओं के स्वामियों पर आर्थिक दंड भी लगाएगी, जिन्होंने निर्धारित अवधि में पंजीकरण नहीं कराया। विगत बीस जुलाई को नगर पालिका बोर्ड की बैठक में भी पालतू पशुओं का पंजीकरण कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ था।

शहर में आवारा पशुओं की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर के लगभग सभी मार्गो पर आवारा पशुओं की भारी संख्या के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। विशेषकर आवारा घूम रहे सांडों के झगडे़ और उन्माद के कारण भी आए दिन अफरा-तफरी का माहौल बन रहा है। क्षेत्र के घसिया महादेव, अपर बाजार सब्जी मंडी, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, गणेश बाजार, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, एसएसबी अकादमी के नजदीक आदि क्षेत्रों में इनकी संख्या सबसे अधिक है। नगर पालिका जल्द ही बाजार में आवारा घूम रहे पशुओं को शहर से दूर के स्थानों पर छोड़ देगी।

in.jagran.yahoo.com se sabhar


फिलहाल बंद नहीं होगा हाइवे: डीआइजी

http://garhwalbati.blogspot.com
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल दीपम सेठ ने कहा कि डाक कांवड़ के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इसके लिए नया प्लान तैयार किया गया है। महत्वपूर्ण चौराहों पर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कोशिश की जाएगी कि हाइवे बंद न हो। फिलहाल हाइवे बंद करने को लेकर पुलिस प्रशासन का कोई निर्णय नहीं है।

गुरुवार को हर की पैड़ी चौकी में हुई बातचीत में डीआइजी दीपम सेठ ने कहा कि कांवड़ का पहला चरण पूरा हो चुका है। पिछले कई वषों के मुकाबले इस वर्ष कांवड़ियों की संख्या हाइवे पर काफी कम है। इससे स्थानीय समेत बाहर से आने वाले लोगों को भी जाम आदि की समस्या से नहीं जूझना पड़ रहा है। दूसरा चरण डाक कांवड़ का है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। इसके लिए यातायात प्लान तैयार किया गया है। जोनल प्रभारियों से मीटिंग कर पहले चरण में न के बराबर रही खामियों को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। बड़े कांवड़ व झांकियों को हाइवे से निकाला जा रहा है। बाकी को नहर पटरी से निकाला जाएगा। सिंह द्वार, ऋषिकुल तिराहा, प्रेम नगर आश्रम आदि मुख्य चौराहों पर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि डाक कांवड़ के चलते स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये हैं। इससे यातायात व्यवस्था काफी सुधरेगी। ऐसे में पुलिस कर्मियों द्वारा आसानी से कांवड़ियों को हाइवे से हटाकर नहर पटरी से निकाला जा सकेगा। कांवड़ का पहला चरण बिना रूट डायवर्ट कर समाप्त हो रहा है। कोशिश की जाएगी कि आगे भी हाइवे बंद न करना पड़े।

in.jagaran.yahoo.com se sabhar

दायित्व के निर्वहन में शिक्षक खरा उतरें: अधिकारी

http://garhwalbati.blogspot.com
रानीखेत: एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक (अकादमिक) टीएस अधिकारी ने रानीखेत पहुंच कर यहां शिक्षकों के सेवारत प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया। इस मौके पर उन्होंने कई जानकारियां देते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं का आह्वान किया कि वे अपने दायित्व को निष्ठापूर्वक निभाने में खरा उतरें और प्रशिक्षण का लाभ बच्चों तक पहुंचाएं। संयुक्त निदेशक टीका सिंह अधिकारी ने मिशन इंटर कालेज रानीखेत में पहुंचकर वहां चल रहे दस दिनी शिक्षक सेवारत प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया और शिक्षकों की ओर से प्रश्नों के रूप में उठी शंकाओं का समाधान किया। श्री अधिकारी ने प्रशिक्षण माड्यूल, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हर शिक्षक की जिम्मेदारी है और शिक्षक से ही हर वर्ग व समाज को अपेक्षा है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुभागा आर्या, उप खंड शिक्षाधिकारी पीएल टम्टा, ब्लाक समन्वयक सुंदर चंद्र जोशी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ताड़ीखेत ब्लाक अंतर्गत मिशन इंटर कालेज, बीआरसी ताड़ीखेत व पातली में शिक्षकों का सेवारत प्रशिक्षण चल रहा है। इनमें प्राथमिक व जूनियर स्तर की कुल 98 शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में रोशन लाल टम्टा, गोविन्द लाल व सुनील मसीह हैं जबकि डा.भुवन चंद्र पांडे, जगदीश उपाध्याय, प्रकाश पपनोई, राम नरेश सिंह व दिनेश शर्मा मुख्य प्रशिक्षक हैं।Justify Fullin.jagran.yahoo.com se sabhar

आपदा प्रबंधन में देरी पर डीएम को घेरा

http://garhwalbati.blogspot.com

गोपेश्वर : जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी आप बीती सुनाने गये ग्रामीणों को जब दो घंटे के लंबे इंतजार तक जिलाधिकारी नहीं मिले तो गुस्साये लोगों ने बाद में कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी का घेराव कर खरी खोटी सुनाई। जिलाधिकारी ने सीडीओ, एडीएम सहित संबंधित अधिकारियों की तत्काल बैठक कर जनता को राहत देने के निर्देश दिये।

भारी बारिश से नगर पालिका गोपेश्वर में पठियालधार, सुभाषनगर सहित पपड़ियाणा, लॉ कालेज कालोनी में भवनों को खतरा है। नाले बंद हैं तथा पैदल मार्ग के नाम पर नगर पालिका द्वारा किया गया निर्माण भूस्खलन का कारण बना है। इस ज्वलंत समस्या को लेकर ग्रामीण जनता जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जनप्रतिनिधियों की जिलाधिकारी से तीखी नोंक झोंक हुई। हालांकि जिलाधिकारी ने भी तत्काल नगर पालिका सहित सबन्धित अधिकारियों को नाले व नालियों से मलबा हटाने, पानी की निकासी ठीक करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. अनुसूया प्रसाद मैखुरी, जिला पंचायत सदस्य नंदन सिंह बिष्ट, रैजा चौधरी, भवान सिंह चौहान, रघुवीर सिंह बत्र्वाल, मन्नू नेगी, तेजपाल कंडेरी ,अरविंद नेगी सहित कई लोग मौजूद थे।

in.jagran.yahoo.com se sabhar

महर्षि विद्या मंदिर का सेमीफाइनल में प्रवेश

http://garhwalbati.blogspot.com
बागेश्वर: जिला फुटबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित व शिवम बैंगल्स द्वारा प्रायोजित स्व गिरधारी लाल साह मैमोरियल जिला स्तरीय स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महर्षि विद्या मंदिर स्ट्रगल की टीम ने विवेकानंद विद्या मंदिर को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

नुमाइश मैदान में चल रही प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकी। पैनाल्टी शूट आउट के जरिये हुए मुकाबले में महर्षि स्ट्रगल ने मैच 3-2 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में मनोज कांडपाल, मोहन पांडे, महिपाल गढि़या, नीरज पांडे, दलीप मेहरा रैफरी थे। इस मौके पर फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदन रावल, सचिव भगत डसीला व प्रायोजक हरीश लाल साह आदि मौजूद थे।

in.jagran.yahoo.com se sabhar


अब लोकल रूटों पर लग्जरी सफर

http://garhwalbati.blogspot.com
हल्द्वानी: अब लोकल रूट के यात्री भी लग्जरी सफर का आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार प्रायोजित तीन बड़ी बसें रविवार को कुमाऊं के परिवहन बेड़े में शामिल हुई हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन बसों ऊबड़-खाबड़ मार्गों पर भी झटका नहीं लगेगा। निगम के बेड़े में इस तरह की 11 बसों की उपलब्धता हो गई है।

परिवहन निगम नैनीताल परिक्षेत्र के महाप्रबंधक मुकुल पंत ने बताया कि केंद सरकार की जेएनएनयूआरएम योजना के तहत प्रथम चरण में 25 छोटी बसें गत वर्ष मिलीं थी। इसी योजना के तहत 11 बड़ी बसों का बेड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि इन बसों में अत्याधुनिक तकनीक के उपकरण लगाए गए हैं। लो फ्लोर होने से बुजुर्ग व विकलांग लोगों को बस में चढ़ने-उतरने में सहूलियत तो मिलेगी ही साथ ही बस के भीतर भी पर्याप्त जगह है। हर सीट के पास बटन लगाई गई है। इस बटन को दबाते हुए बस रूक जाएगी। इसके अलावा चालक के पास वाकी-टाकी सिस्टम व स्पीकर होगा, जिससे वह स्टेशन का नाम बोल कर यात्रियों को बताएगा। बस में पावर स्टेयरिंग के साथ ही न्यूमेटिक डोर भी लगाई गई है। बस के दरवाजे को बटन के सहारे बस चालक खोलेगा और बंद करेगा। श्री पंत ने बताया कि बस में सीटों के बीच में खड़े होने के लिए भी पर्याप्त जगह बनाई गई है। मतलब भीड़ बढ़ने पर एक सौ लोग बस में सफर कर लेंगे।

श्री पंत ने बताया कि इन बसों को सात लोकल रूटों पर चलाया जाएगा। इसमें किच्छा, रुद्रपुर, टनकपुर, काशीपुर व सितारगंज शामिल हैं।

in.jagran.yahoo.com se sabhar


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...