http://garhwalbati.blogspot.in
गोपेश्वर: राज्य स्तरीय आमंत्रण हाकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने चमोली को 4-1 से पराजित कर बालक वर्ग की अंडर 16 का खिताब अपने नाम किया।
शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में खेली गई इस प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में चमोली ने अल्मोड़ा को 5-0 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से राहुल बिष्ट ने 27वें, 50वें व 55वें मिनट में तीन गोल किए। दूसरे सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने हल्द्वानी की टीम को 3-0 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से सारिक अली ने 30वें, दीपक राना ने 57वें तथा युवराज सिंह ने 69वें मिनट में एक-एक गोल कर अपनी टीम को विजयश्री दिलायी।
इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अनिल नेगी, सर्वश्रेष्ठ स्कोरर स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के दीपक राणा, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर हल्द्वानी के ऋषभ माहेश्वरी, सर्वश्रेष्ठ डिफेंस चमोली के संतोष थपलियाल, उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार चमोली के नवीन कठैत को दिया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए। उन्होंने कहा कि पहाड़ में खिलाड़ियों की कमी नहीं है, मगर जरूरत है इन खिलाड़ियों को निखारने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मनरेगा लोकपाल शेखर रावत, उपजिलाधिकारी चमोली अवधेश कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश असवाल समेत कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।
jagran.com se sabhar