Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, March 4, 2011

दर्जनों खातों से हुआ शुभारंभ

http://garhwalbati.blogspot.com
राज्य सहकारिता परिषद के उपाध्यक्ष हयात सिंह माहरा ने नेपाल सीमा से लगे डुमडाई गांव में धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच मिनी बैंक का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मिनी बैंक ग्रामीण विकास व वहां की अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने का कार्य कर रहे हैं। नेपाल सीमा के गांव में खुला यह बैंक यहां के लोगों को नई दिशा प्रदान करेगा।
ग्राम प्रधान हीरा देवी की अध्यक्षता एवं आनंद सिंह ओली के संचालन में हुए समारोह में पं. कृपाल दत्त पंत वैदिक विधि विधान से पूजा कराई। माहरा ने कहा कि मिनी बैंक के जरिये उपभोक्ताओं को अन्य बैंकों की तुलना में एक फीसदी ब्याज अधिक मिलेगा साथ ही बैंक में धन का निवेश किए जाने पर ब्याज की राशि में आयकर विभाग द्वारा कोई कर नहीं वसूला जायेगा। इससे पूर्व सहायक निबंधक अजय शर्मा, समिति के सचिव अमर सिंह अधिकारी, भाजपा नेता राजेंद्र धौनी समेत खीम सिंह, राम सिंह, मधी देवी, देवकी देवी, गंभीर सिंह, डिकर सिंह, पूरन सिंह, तारा सिंह, प्रहलाद सिंह ने माहरा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...