महंगे इलाज ने बढ़ाया मरीजों का मर्ज
http;//garhwalbati.blogspot.comसुदर्शन रावत | पौड़ी । सरकारी अस्पतालों की बदहाल चिकित्सा सुविधाओं में भले ही कोई सुधार नहीं न हो पाया होए लेकिन सरकार ने सरकारी अस्पताल में बीमार लोगों को उपचार को अस्पताल के सामान्य वार्ड से लेकर विभिन्न वार्डो में भरती होने के लिए भी अब दस बार सोचना पड़ेगा। इन वार्डो की फीस भी आज से डेढ से दो गुना तक बढ़ चुकी है। ने इनमें पर्ची बनाने से लेकर आपरेशन तक अन्य सभी जांचों के बृहस्पतिवार से दाम बढ़ा कर अब मरीजों का मर्ज और बढ़ा दिया है। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में भी इलाज करना अब आम लोगों के बस से बाहर होता दिख रहा है।
जिला अस्पताल में पर्चा बनाने ए भरतीए आपरेशनए एक्सरेए अल्ट्रासाउंड और पैथालाजी समेत रक्तए यूरीनए स्टूल समेत विभिन्न जांच कराने की फीस में इजाफा हो गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार एक्सरेए माइनर और मेजर आपरेशनए मेडिकल रिपोर्ट आदि की फीस भी बढ़ी है।अन्य सभी टेस्टों आदि की फीस में कई गुना तक वृद्धि कर दी गई है। है। प्राथमिकए सामुदायिकए संयुक्त और बेस अस्पताल इससे अछूते नहीं है। लोग का कहना है कि हाल ही में पेट्रो पदार्थों के दामों में की गई वृद्धि के बाद अब सरकारी अस्पतालों में भी इलाज महंगा करना आम आदमी की कमर तोड़ने जैसा है। सरकार से इस कदम से आम लोगों में सरकार से इस कदम से आम लोगों में सरकार के प्रति खासा आक्रोश देखने को मिला।