Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, May 23, 2009

बागेश्वर के मनीष ने दक्षिण अफ्रीका में रचा

बागेश्वर के मनीष ने दक्षिण अफ्रीका में रचा

बागेश्वर। आईपीएल 2 में दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन पार्क में खेले गये महत्वपूर्ण मुकाबले में नाबाद शतक बनाने वाले बागेश्वर के मनीष पांडेय ने इतिहास रच दिया है। वह इस प्रतियोगिता में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये है। इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीका के ही एबी डिविलियर्स ने शतक बनाया था। मनीष की इस उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव भीड़ी सहित पूरे बागेश्वर में खुशी है। अंडर 19 प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले बागेश्वर के ग्राम भीड़ी निवासी मनीष पांडेय ने बंगलौर रायल चेलेंजर की तरफ से ओपनिंग करते हुए नाबाद 114 रन बनाये। सेंचुरियन पार्क में खेले गये इस निर्णायक मैच में मनीष ने मजबूत मानी जा रही डेक्कन चार्जर के खिलाफ शतक बनाते हुए यह जता दिया कि टीम में उनका चयन कोई तुक्का नहीं है। चार्जर के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने वाले मनीष को पारी खतम होने के बाद चार्जर के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने भी हाथ मिलाकर बधाई दी तथा रायल के कप्तान अनिल कुंबले ने भी मनीष की तारीफ के पुल बांध दिये। ग्राम भीड़ी निवासी कृष्णानंद पांडे के पुत्र मनीष पांडेय ने अंडर 19 विश्व कप प्रतियोगिता में भी कप्तान विरोट कोहली के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया था। तब मनीष का चयन आलराउंडर की तरह हुआ था। मनीष के पिता सेना में मेजर के पद पर कार्यरत है। मनीष वर्तमान में महावीर कालेज बंगलौर में अध्ययनरत है। उनकी माता तारा पांडेय का मायका भी बागेश्वर से लगे गांव मड़ीगांव(कोटगाड़ी) में है। मनीष के ताऊ खीमानंद पांडेय ने बताया कि मनीष बचपन से ही क्रिकेट खेलकर नाम कमाना चाहता था। मनीष का जन्म बागेश्वर के भीड़ी गांव में हुआ था। लेकिन बाद में उनका पूरा परिवार बंगलौर चला गया था।

लेखक : धिरेंदर चौहान
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...