रुद्रप्रयाग। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरप्रेन्योरशिप व हिमालयन ग्रामोद्योग देहरादून की ओर से जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से जिले में युवक-युवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य प्रसंस्करण पर बीस दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही प्रशिक्षण का लाभ उठाने का आह्वान किया गया। मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित शिविर के समापन समारोह में जिला उद्यान अधिकारी आरएल शाह ने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार अपनाने हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने आठ महिला व 22 पुरुष प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी वितरित किए। हिमालयन ग्रामोद्योग के सचिव विनय पांडेय ने कहा कि प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापना तथा व्यवसायिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारियां दी गई है। प्रशिक्षक रघुवीर सिंह धम्र्वाण ने कहा कि प्रशिक्षण से प्रशिक्षार्थियों में अपना स्वरोजगार प्रारम्भ करने की इच्छा शक्ति का विकास होगा और प्रशिक्षण से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र में उद्योग लगाकर लाभ उठाएं तभी इस प्रशिक्षण के प्रमाण पत्रों की सार्थकता सिद्ध होगी। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे
http://garhwalbati.blogspot.com