http://garhwalbati.blogspot.in
पौड़ी: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में प्रेक्षागृह में आयोजित हुए युवा महोत्सव में ग्रामीण परिवेश की झलक मंच पर देखने को मिली। इस मौके पर जनपदभर से आए महिला मंगल दल व युवक मंगल दलों ने अपनी प्रस्तुतियों से मंच पर पहाड़ की संस्कृति की झलक पेश की।
महोत्सव का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी चंद्रेश कुमार ने कहा कि यह महोत्सव महिलाओं को मंच देने के उद्ेश्य से आयोजित किया जाता है। युवा महोत्सव में जहां बेहतरीन सामाजिक कार्यो के लिए पौड़ी ब्लाक के ननकोट गांव के महिला मंगल दल को इस बार के विवेकानंद यूथ अवार्ड से नवाजा गया वहीं युवक मंगल दल नैखाणा को भी बेहतरीन सामाजिक सरोकारों के लिए यह अवार्ड मिला है। युवा महोत्सव में हुई लोकनृत्य प्रतियोगिता में दुगड्डा ब्लाक ने पहला, बीरोंखाल ने दूसरा व पाबौ ब्लाक के मंगल दल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकांकी में दुगड्डा ने पहला, यमकेश्वर ने दूसरा व कोट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं महोत्सव में हुए लोकगीत प्रतियोगिता में नैनीडांडा ब्लाक ने पहला बीरोंखाल ने दूसरा व खिर्सू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महोत्सव में मुख्य विकास अधिकारी दीपेंद्र चौधरी, एडीएम रवनीत चीमा, जिला युवा कल्याण अधिकारी केकेएस रावत, जिपं अध्यक्ष केशर नेगी, त्रिभुवन उनियाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
jagran.com se sabhar