Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, September 2, 2011

शहीद पति के लिए इंसाफ मांगती अबला

http://garhwalbati.blogspot.com

उत्तराखंड पृथक राज्य आन्दोलन के समय ना जाने कितने वीरो ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था। राज्य तो बन गया लेकिन शायद राज्य सरकार उन वीरो के बलिदान को भूल गयी है। जिसका ताज़ा उधाहरण है सीओ स्व. उमाकांत त्रिपाठी की पत्नी यशोदा त्रिपाठी। कहते है उत्तराखंड देव भूमि है, अगर यह बात सच है तो फिर यह अन्याय क्यों ?


सत्रह साल हो गए इंसाफ मांगते हुए , लेकिन राज्य आंदोलन के दौरान शहीद पति को न शहीद का दर्जा मिला और न सम्मान। तत्कालीन सरकार ने शहीद का दर्जा देने का वादा तो किया, लेकिन आज तक किया कुछ भी नहीं। विडंबना देखिए मुख्यमंत्री का आंदोलनकारी के रूप में चिह्नीकरण हो चुका है, पर जिन्होंने आंदोलन में शहादत दी उनको पूछने वाला कोई नहीं है। यशोदा डीजीपी तक से इस बारे में गुहार लगा चुकी हैं लेकिन मिला है तो सिर्फ आश्वासन। वो कहती हैं मुझे रुपये नहीं, न्याय चाहिए।


बीती दिनों की बातों को याद करते हुए दो दिसंबर 1994 को मसूरी में शहीद हुए तत्कालीन सीओ स्व। उमाकांत त्रिपाठी की पत्नी यशोदा त्रिपाठी की आंखें नम हो उठती हैं। उन्होंने बताया कि स्व। त्रिपाठी की मृत्यु के बाद उनको सम्मान देने की घोषणाएं हुई थीं। उत्तर प्रदेश के समय में तेजी से काम हुआ, लेकिन जब से राज्य बना तब से वे भुला दिए गए हैं। शुरूआत में काफी अर्जी दी, पर कुछ नहीं मिला। हर पुलिस दिवस पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाता है, लेकिन स्व. त्रिपाठी का नाम कभी नहीं आया। गत वर्ष डीजीपी से मुलाकात की थी उन्होंने आश्वासन तो दिया, पर कार्रवाई नहीं हुई वह सिर्फ आश्वासन ही रह गया। आश्चर्य है कि मुख्यमंत्री डॉ. निशंक को आंदोलनकारी का दर्जा दे दिया गया, लेकिन उस दौर में कई अन्य लोग जो संघर्ष कर रहे थे उनका नाम कहीं नहीं आया।


यशोदा चाहती हैं कि स्वर्गीय त्रिपाठी को सम्मानपूर्वक शहीद का दर्जा दिया जाए। जब सारे अधिकारी भाग गए थे तब वे घायल आंदोलनकारियों की सहायता कर रहे थे। याशोदा त्रिपाठी कहती हैं की उन्हें रुपया नहीं चाहिए। उनके बच्चे काबिल हैं। वे तो सिर्फ अपने पति स्व. त्रिपाठी का सम्मान और न्याय चाहती हैं ।


Thursday, September 1, 2011

मंदिर और श्री गुरुद्वारा के सामने से मांस की दुकानें हटाने युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अरोरा ने बैठक को संबोधित किया

मंदिर के पास से मांस की दुकानें हटाने का प्रस्ताव

किच्छा : ऑल इंडिया हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में मंदिर और श्री गुरुद्वारा  के सामने से मांस की दुकानें हटाने, गोशाला निर्माण, निमंत्रण कार्ड पर देवी-देवताओं तथा गुरुओं की फोटो प्रकाशित न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के प्रस्ताव पारित किये गये।
मंडी समिति विश्राम गृह में हुई बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अरोरा ने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। इस दौरान सुरेंद्र कुमार चोपड़ा को राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर भारत, लवी सहगल जिलाध्यक्ष यूथ विंग, वरुण दीक्षित प्रदेश मंत्री, राकेश रस्तोगी जिला सचिव, मुकेश कुमार जसपुर नगर अध्यक्ष हरिओम अरोरा सचिव तथा राजू सहगल को किच्छा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दास सुखीजा, जिलाध्यक्ष शैली फुटेला, जिला उपाध्यक्ष विशाल फुटेला, जानकी तिवारी, मीडिया प्रभारी सुमित बाबा, हरविंदर सिंह, सीता रानी, ओमकार सिंह, कृष्ण शर्मा, रवि शर्मा, कपिल गंगवार, उर्वेश गुप्ता, सन्नी सेतिया, विपिन शर्मा, हरजीत सिंह, वकुल अरोरा आदि मौजूद थे।

फोटो शीर्षक: मीटिंग को संबोधित करते आल  इंडिया हिन्दू पर्सनल ला बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग प्रेम अरोड़ा

Wednesday, August 31, 2011

अब बदलेगी सुदूर विद्यालयों की सूरत

http://garhwalbati.blogspot.com

प्रदेश के भीमताल जनपद के सुदूर ओखलकांडा व धारी ब्लॉक के विकास के लिए ठोस योजना तैयार की गई है। शुरूआती दौर में पुटगांव व बबियाड़ इंटर कॉलेज का 12 लाख रूपये से कायाकल्प किया जाएगा।
भीमताल क्षेत्र में एकसाथ 12 हाईस्कूलों व छह जूनियर हाई स्कूलों का उच्चीकरण इस बात को भी बता रहा है की प्रदेश में अब चुनाव नजदीक हैं, तो वहां विकास के कार्य भी तेज़ हो गए हैं । ओखलकांडा में 127 किमी के मार्ग निर्माण, 11 पुल, चार चिकित्सालय, एक विद्युत सब स्टेशन व पशु चिकित्सालय स्थापित किए गए हैं। इस दौरान 10वीं तक के 88 बच्चों के गणवेश बांटे गए।



विधायक निधि से दोनों विद्यालयों में एक-एक लाख की धनराशि से फर्नीचर तथा कक्षा कक्ष, देवलीधार सुरंग नगोनिया मार्ग व ग्राम पंचायत कुलोरी में पुल निर्माण, गुनियालेख-च्यूरीगाढ़ व कालागढ़ी मार्ग के पुर्ननिर्माण की घोषणा की गयी है । साथ ही च्यूरीगाड़, पुटगांव, कुलोरी, पोखरी व बबियाड़ वन पंचायतों के लिए कार्ययोजना को भी मंजूरी दी गयी है ।

चिक्तिसा अधीक्षक डा. के.के.शर्मा ने जरूरतमंदों को अनाज व राशन बांटा

काशीपुर। उत्तराखण्ड के जनपद उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक डेरा सच्चा सौदा सिरसा की संगत द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक सैंकड़ों जरूरतमंदों को अनाज व राशन बांटा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एल.डी.भट्ट राजकीय चिकित्सालय से आये उत्तराखण्ड के जाने माने शल्य चिक्तिसक एवं चिक्तिसा अधीक्षक डा. के.के.शर्मा ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा द्वारा विश्व भर में कराये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि करोड़ो अनुयायिओं का भला करने वाली इस संस्था के कायक्रम में आकर वह अच्छा अनुभव कर रहे हैं और मानवता के लिए जिस तरह के प्रयास परमपिता शाह मस्ताना जी के समय से ही चला आ रहा है, वह और आगे बढ़ा है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. के.के. शर्मा, सभासद गीता चौहान, जसवीर सिंह सैनी, परमजीत सिंह व संस्था संगत द्वारा आदि ने अनेको जरूरतमंदों को अनाज व राशन प्रदान कर मदद की। बाद में मुख्य अतिथि को सच्ची शिक्षा की प्रति व पुस्तकें भेंट की गयी। डा. के.के. शर्मा ने कहा कि इस संस्था के अनुयायिओं के लिए वह 24 घंटे तत्पर रहेंगे। संगत ने संस्था से जुड़े कुछ मरीजों की समस्या बतायी तो उन्होंने तुरन्त अस्पताल पहुंचने के लिए कहा।
इस मौके पर श्री शिव अवतार गुप्ता, चंद्रपाल सिंह, हरकेश सिंह, लाखन सिंह, दिनेश कुमार, रघुबीर सिंह, प्रभा देवी (लल्ली बहन जी), माया देवी, मुन्नी देवी, विनीत कुमार, ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सेवदारों उपस्थित रहे।

Monday, August 29, 2011

जिलाधिकारी डा0 बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये है-जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ मांस की दुकानों का सर्वे करने के निर्देश दिये

रूद्रपुर 29 अगस्त- जिलाधिकारी डा0 बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये है।
    पशु क्रूरता निवारण समिति की कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका/ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये सभी पालतू गोवंशीय पशुओं का पंजीकरण कर टैगिंग व अवारा पशुओं को चिन्हत करने के निर्देश दिये। पंजीकरण के समय मालिक के नाम व पते के अलावा पशु का हुुलिया भी अंकित किया जाय।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ मांस की दुकानों का सर्वे करने के निर्देश दिये। सर्वे के उपरान्त लाइसेंन्सधारी व गैर लासेंन्सी दुकानों की सूची मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत करें। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बीडी पांण्डे को भी इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की सूची तैयार करने के लिये कहा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डा0 जगदीश चन्द्र ने वताया कि गोवंशीय पशु संरक्षण अधिनियम तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गम्भीरता से कार्यवाही की जा रही है। इस वर्ष अब तक इन अधिनियमों के तहत कुल 29 वाद दर्ज किये गये हैं जिसमें गोवंशीय पशु संरक्षण अधिनियम में 22 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में 7 वाद दर्ज हुये हैं। इन मामलों में 52 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये है तथा 15 वाहन भी सीज हुये है।
बैठक में परियोजना निदेशक बालकृष्ण ,जिला शिक्षा अधिकारी  आरसी आर्य,मुख्य पशु  चिकित्सा अधिकारी एमएस नयाल,नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी,पशु चिकित्सा अधिकारी तथा समिति के सदस्य यशवन्त मिश्रा व जेपी गोयल आदि उपस्थित थे।
----
रूद्रपुर 29 अगस्त- सेवायोजना अधिकारी वाईएस रावत ने वताया है कि जिला सेवा योजना कार्यालय में 6 से 9 सितम्बर तक भर्ती मेला आयोजित किया गया है। उन्होंने वताया कि टाटा मोटर्स पन्तनगर द्वारा 600 पद अधियाचित किये गये है। श्री रावत ने वताया कि  6 सितम्बर को आईटीआई फिटर,वैल्डर,विद्युतकार,इलैक्ट्रानिक्स व टर्नर, 7 सितम्बर को डिप्लोमा मैकेनिकल,इलैक्ट्रीकल व इलैक्ट्रानिक्स,8 सितम्बर को बीटैक मैकेनिकल, इलैक्ट्रीकल व इलैक्ट्रानिक्स तथा 9 सितम्बर को पीसीएम ग्रुप के इण्टर व बीएससी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का सात्कार होगा। उन्होंने योग्यता धारक छात्रों से भर्ती मेले का लाभ उठाने की अपील की है।

रविवार को डीएम डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम व बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष बलराज पासी ग्राम जोगीपुरा पहुंचे

काशीपुर निकटवर्ती कसबे बाजपुर के गाँव  जोगीपुरा पहुंचे जिलाधिकारी ने कोसी नदी से हुए भू-कटाव से गांव को बचाने के लिए किए जा रहे रुख परिर्वतन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग की सराहना करते हुए डीजल आदि के लिए धनराशि देने की बात कही।

रविवार को डीएम डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम व बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष बलराज पासी ग्राम जोगीपुरा पहुंचे। उन्होंने नदी से हुए भू-कटाव का जायजा लिया। फिर नदी का रुख जंगल की ओर मोड़ने के लिए पश्चिम छोर पर ग्रामीणों के सहयोग से हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल घूमकर बारीकी से तहकीकात की। साथ ही पानी का मार्ग जंगल की तरफ परिवर्तित करने में अधिक मेहनत करने को कहा। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि नदी का मूल बहाव अब भी गांव की ओर से हो रहा है। इसे कम करने को गोबरा गांव के उत्तर की दिशा में नदी का रुख बदला जाए। डीएम ने कहा कि ग्रामीणों ने पोकलैंड, जेसीबी व ट्रैक्टर आदि से जो कार्य किया है वह सराहनीय है। डीजल आदि में व्यय होने वाली धनराशि उन्होंने अपने संसाधनों से दिलाने का भरोसा दिलाया। एसडीएम को खर्चे का रजिस्टर, पर्ची आदि मेंटेन करने को कहा। श्री पासी ने डीएम को ग्रामीणों की बाढ़ से संबंधित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर चीनी मिल के महाप्रबंधक डॉ. आनंद श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, तहसीलदार रमेश चंद गौतम, अमोलक चंद कंबोज, दौलत राम नढ्डा, विधायक प्रतिनिधि परमजीत राजपूत, जगतार सिंह बाजवा, कुलदीप सिंह, ग्राम प्रधान रामकिशन, इंदरराम, जगदीश कुमार, हंसराज, कश्मीर राजपूत, दलजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, सत्यपाल कंबोज, मोहन, मोहन लाल, भुट्टो, बल्देवराज आदि मौजूद थे।

अब बाढ़ आई तो तबाह हो जाएगा सबकुछ

जोगीपुरा के ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि नदी में अब भी खनन कार्य हो रहा है। लोग डंडे के जोर पर खनन कर रहे हैं। बीती रात भी लगभग 20 वाहन खनन करने में लगे रहे। उन्होंने खनन के लिए नीति बनाने की मांग की। कहा कि यदि अब बाढ़ आई तो पेयजल टंकी, गुरुद्वारा साहिब, विद्यालय के साथ उनका सबकुछ तबाह हो जाएगा। जमीनें पहले ही कोसी में समा चुकी हैं, अब गांव भी नदी की जद में आ गया है। डीएम ने खनन करने वालों के नाम आदि बताने व एसडीएम से इस पर ध्यान देने को कहा।

काशीपुर: पढ़ने गया छात्र लापता हो गया।

काशीपुर: पढ़ने गया छात्र लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है।

मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा निवासी 12 वर्षीय किशना पुत्र नंदू शुक्रवार को मोहल्ले के ही स्कूल में पढ़ने गया था। शाम तक वह विद्यालय से घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों तथा परिचितों से पूछताछ की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...