Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Thursday, July 7, 2011

कैंपटी पर गिरा बारिश का कैहर

http://garhwalbati.blogspot.com
पर्यटन का खुबसूरत स्थल मसूरी भी अब प्रदेश में हो रही भारी बारिश का प्रकोप झेल रहा है

तेज बारिश से कैंपटी फॉल की झीलें गाद व मलबे से भर गई हैं, जबकि झीलों की रेलिंग भी तेज बारिश में बह गई। इस भारी बारिश से  झरना भी प्रभावित हुआ है।
मसूरी और आसपास के इलाके में हुई मूसलाधार बारिश से नाले, गदेरे उफान पर आ गए। कैंपटी फॉल  के  चारों झीलों में मलबा भर गया है ।मुख्य झील में पानी का लेवल भी कम हो गया है । कैंपटीफॉल व्यापार संघ के अध्यक्ष सालिग राम नौटियाल ने कहा कि कैंपटी फॉल की झीलों पर गुणवत्ता युक्त कार्य न होने के कारण यह दिक्कत आ रही है। इस बारे में आपदा प्रबंधन मंत्री खजान दास का कहना है कि वह मामले की जांच कराएंगे। 

ग्रामीणों के लिए बरसात बनी आफत

http://garhwalbati.blogspot.com/
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो भारी बरसात  इलाके के लोगो के लिए आफत बनी हुई है। भीमताल जनपद के पहाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अलचौना गांव में मूसलाधार वर्षा से किसानों की उपज बर्बाद हो गई। कई नाली खेत मलबे से पट गए हैं और कुछ इलाकों में भूस्खलन का खतरा सताने लगा है। इधर दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मेहरागांव-घोड़ाखाल मुख्य मार्ग भी बारिश के वेग में बह गया है। इसके अलावा नगर क्षेत्र में उफान पर आए खुटानी नाले ने लोगों की फिर नींद उड़ा दी है।

विकासखंड के सुदूर गांव अलचौना में हो रही  जबर्दस्त वर्षा से खेती को व्यापक नुकसान हुआ है। इस प्राकर्तिक  आपदा में क्षति का सामना कर चुके किसानों ने इस वर्ष टमाटर, गोभी, बीन व मिर्च की अच्छी खेती तैयार की थी। मगर बारिश में सब तबाह हो गई।

जहां उपज थोड़ी बहुत बची भी तो नमी के कारण गलन से मंडी में उचित दाम नहीं मिल रहा है, उन्होंने प्रशासन से मुआवजे पर जोर दिया है। मेहरागांव से घोड़ाखाल जाने वाला एकमात्र पैदल मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इससे ग्रामीणों का क्षेत्र से पैदल संपर्क कट गया है।

Wednesday, July 6, 2011

शहीदों की याद में दून में बनेगा शहीद स्मारक व कीर्ति मंदिर

उत्तराखंड के वीर सपूतों को श्रधांजलि देने के लिए राजधानी देहरादून में जल्द ही  राष्ट्रीय शहीद स्मारक व शहीद कीर्ति मंदिर बनाया जायेगा। यही नहीं, साहित्य व कला प्रेमियों के लिए कला केंद्र की भी स्थापना की जाएगी। इनके निर्माण में आने वाले खर्चे के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद तरुण विजय अपनी सांसद निधि से दस करोड़ रुपये देंगे। इसके लिए जल्द ही एक समिति का गठन होगा, जिसमें राज्यपाल बीएल जोशी, पूर्व सीएम बीसी खंडूरी  संरक्षक होंगे। समिति में कांग्रेस सांसद विजय बहुगुणा सदस्य होंगे।

 तरुण विजय ने कहा कि इस काम में देश के सर्वश्रेष्ठ वास्तुकारों व आर्किटेक्ट से सहयोग और सूबे के राजनीतिक दलों से जुड़े लोग व प्रबुद्धजनों से सुझाव लिया जाएगा। शहीद स्मारक में सूबे के सम्मान प्राप्त सैनिकों व शहीदों की तस्वीर उनका विस्तृत ब्योरा और अभिभावकों का भी परिचय दर्शाया जाएगा। स्मारक परिसर में आडियो विजुअल सुविधायुक्त एक आडिटोरियम भी बनाया जाएगा इसमें युद्ध संबंधी फिल्में व वीर सपूतों की गाथा से संबंधित फिल्में प्रदर्शित की जाएगी।

सांसद ने कहा कि सूबे के कला प्रेमियों व साहित्यकारों के लिए देहरादून व हल्द्वानी में कला केंद्र बनाया जाएगा। इसे कला मुक्तांगन के नाम से जाना जाएगा, उन्होंने कहा कि इन सभी का निर्माण राज्य का संस्कृति विभाग कराएगा। इस काम में धन की कमी न आये  इसलिए ,पहली किश्त के रूप में दो करोड़ रुपये संस्कृति विभाग को जारी भी कर दिए गए है।

 इसके  लिए भूमि चिन्हित करने को लेकर जिला प्रशासन को उन्होंने पत्र लिखा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे कैंट एरिया में बनाया जा सकता है। तरुण विजय ने राज्यपाल श्री जोशी, सीएम डा.रमेश पोखरियाल निशंक व अन्य राजनीतिक दलों ने उनकी इस योजना की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

Tuesday, July 5, 2011

अधिकारियो की लापरवाही से परेशान ग्रामीण

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले  में अधिकारियो की लापरवाही के चलते विकास खंड बिण के अंतर्गत छेड़ा से आगर तक प्रस्तावित सड़क का निर्माण शुरू न होने से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। क्षेत्रवासियों ने सड़क का निर्माण शुरू नहीं होने के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताते हुए सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।
 
मंगलवार को सड़क संघर्ष समिति आगर की एक बैठक हुई। बैठक में एनएसयूआइ के भूपेश पांडे ने कहा कि छेड़ा से आगर तक चार किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत प्रस्तावित की गई है, सड़क के लिए विभाग टेंडर भी लगा चुका है, लेकिन सड़क का निर्माण अभी तक शुरू नहीं किया गया है। क्षेत्र के लोग कई बार सड़क बनाये जाने की मांग उठा चुके हैं, लेकिन हर बार विभाग ग्रामीणों को टाल दे रहा है।
वक्ताओं ने सड़क निर्माण में हो रही देरी के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा क्षेत्र की इस उपेक्षा को अब और बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शीघ्र सड़क का निर्माण शुरू न हुआ तो क्षेत्र के लोग चक्काजाम के लिए मजबूर होंगे।

Monday, July 4, 2011

जिलाधिकारी की टीम ने एसडीएम की टीम को पराजित किया

रुद्रपुर : मैत्रीपूर्ण बैडमिंटन प्रतियोगिता के डबल्स फाइनल के रोमांचक मुकाबले में जिलाधिकारी की टीम ने एसडीएम की टीम को पराजित किया। जबकि सिंगल में मनोज सरकार विजयी रहे।

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के डबल्स के फाइनल में डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम व एआर सहकारिता नीरज बेलवाल की टीम ने एसडीएम वीर सिंह बुदियाल व तहसीलदार मनीष कुमार की टीम को 19-21, 21-18 व 25-22 से हरा दिया। सिंगल्स के फाइनल में स्पो‌र्ट्स क्लब के मनोज सरकार ने नीरज बेलवाल को 21-15 व 21-14 से हराकर मुकाबला जीत लिया। इस दौरान 31वीं वाहिनी के सेनानायक जीएन गोस्वामी ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सिविल जज सीनियर डिवीजन भारत भूषण पांडे, अपर सिविल जज आशुतोष मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी जगत सिंह चौहान, बजाज के पीएम डिंडोडकर, एजेएस खैलोन, क्लब के विजय आहूजा, सचिव राजेश बंसल, डीसी द्विवेदी, लखविंदर सिंह, आनंद रूंगटा, संजय खेड़ा, अजय गुप्ता, चेतन बत्रा आदि खेलप्रेमी मौजूद थे।

वर्तमान स्थल से 21 मीटर की ऊंचाई पर बनेगा धारी देवी मंदिर

उत्तराखंड का  सुप्रसिद्ध धारी देवी मंदिर अब जल्द ही अपनी वर्तमान जगह से 21 मीटर की  ऊंचाई पर  अपलिफ्ट हो जायेगा। श्रीनगर जलविद्युत परियोजना को लेकर धारी देवी मंदिर सौंदर्यीकरण का कार्य मंदिर समिति के सुझावों के अनुसार होगा। श्रीनगर से लगभग 13 किमी. दूर कलियासौड़ में स्थित यह मंदिर प्रदेश के लोग की आस्था का प्रतिक माना जाता है।  

खबर है की जल्द ही पांच मीटर लंबाई, तीन मीटर चौड़ाई और दो मीटर गहराई वाली शिला पर मां धारी देवी की मूर्ति स्थापित होगी। इस 21 मीटर ऊंचाई को मिट्टी से भरा जाएगा, जिससे मंदिर का संपर्क, भूमि और प्राचीन शिला स्थल से भी बना रहे। गौरतलब है की मंदिर सौंदर्यीकरण को लेकर ऑर्किटेक्ट भी मंदिर समिति ही तय करेगी। मंदिर का आर्किटेक्चर भी मंदिर समिति की ओर से तय किया जाएगा। धारी देवी मंदिर सौंदर्यीकरण और अपलिफ्ट योजना को लेकर मंदिर समिति के साथ निर्माण कंपनी की बैठक में सभी मुद्दों पर सहमति भी दिखी।

धारी देवी मंदिर अपलिफ्ट योजना में मंदिर सौंदर्यीकरण के साथ ही उसमें प्रार्थना सभा कक्ष के साथ ही श्रद्धालुजनों के लिए अन्य सुविधाओं का निर्माण भी कंपनी करवाएगी।  निर्माण कार्यो को लेकर समय-समय पर मंदिर समिति के साथ बैठक कर विचार और उनके सुझाव भी लिए जायेंगे। अधिकारियो का कहना है की  मंदिर की प्राचीनता को दृष्टिगत रखकर कार्य किया जाएगा।


नजूल नीति की अवधि 31 मार्च,2012 तक बढ़ा दी है

रुद्रपुर,04 जुलाई- प्रदेश शासन ने 2009 में घोषित नजूल नीति की अवधि 31 मार्च,2012 तक बढ़ा दी है। जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी नजूल बंशीधर तिवारी ने वताया कि शासन द्वारा वर्ष 2009 में नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की नीति जारी की गयी थी जो विगत 31 मार्च,2011 तक लागू थी। उन्होंने वताया कि शासन ने नीति के लागू रहने की अवधि 31 मार्च,2012 तक बढ़ी दी है। उन्होंने वताया कि नीति में पूर्व में जारी व्यवस्थायें यथावत लागू रहेंगी। अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को नीति में निहित व्यवस्थाओं के अनुसार अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर। 

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...