पर्यटन का खुबसूरत स्थल मसूरी भी अब प्रदेश में हो रही भारी बारिश का प्रकोप झेल रहा है।
Thursday, July 7, 2011
कैंपटी पर गिरा बारिश का कैहर
पर्यटन का खुबसूरत स्थल मसूरी भी अब प्रदेश में हो रही भारी बारिश का प्रकोप झेल रहा है।
ग्रामीणों के लिए बरसात बनी आफत
विकासखंड के सुदूर गांव अलचौना में हो रही जबर्दस्त वर्षा से खेती को व्यापक नुकसान हुआ है। इस प्राकर्तिक आपदा में क्षति का सामना कर चुके किसानों ने इस वर्ष टमाटर, गोभी, बीन व मिर्च की अच्छी खेती तैयार की थी। मगर बारिश में सब तबाह हो गई।
जहां उपज थोड़ी बहुत बची भी तो नमी के कारण गलन से मंडी में उचित दाम नहीं मिल रहा है, उन्होंने प्रशासन से मुआवजे पर जोर दिया है। मेहरागांव से घोड़ाखाल जाने वाला एकमात्र पैदल मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इससे ग्रामीणों का क्षेत्र से पैदल संपर्क कट गया है।
Wednesday, July 6, 2011
शहीदों की याद में दून में बनेगा शहीद स्मारक व कीर्ति मंदिर
तरुण विजय ने कहा कि इस काम में देश के सर्वश्रेष्ठ वास्तुकारों व आर्किटेक्ट से सहयोग और सूबे के राजनीतिक दलों से जुड़े लोग व प्रबुद्धजनों से सुझाव लिया जाएगा। शहीद स्मारक में सूबे के सम्मान प्राप्त सैनिकों व शहीदों की तस्वीर उनका विस्तृत ब्योरा और अभिभावकों का भी परिचय दर्शाया जाएगा। स्मारक परिसर में आडियो विजुअल सुविधायुक्त एक आडिटोरियम भी बनाया जाएगा इसमें युद्ध संबंधी फिल्में व वीर सपूतों की गाथा से संबंधित फिल्में प्रदर्शित की जाएगी।
इसके लिए भूमि चिन्हित करने को लेकर जिला प्रशासन को उन्होंने पत्र लिखा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे कैंट एरिया में बनाया जा सकता है। तरुण विजय ने राज्यपाल श्री जोशी, सीएम डा.रमेश पोखरियाल निशंक व अन्य राजनीतिक दलों ने उनकी इस योजना की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
Tuesday, July 5, 2011
अधिकारियो की लापरवाही से परेशान ग्रामीण
Monday, July 4, 2011
जिलाधिकारी की टीम ने एसडीएम की टीम को पराजित किया
रुद्रपुर : मैत्रीपूर्ण बैडमिंटन प्रतियोगिता के डबल्स फाइनल के रोमांचक मुकाबले में जिलाधिकारी की टीम ने एसडीएम की टीम को पराजित किया। जबकि सिंगल में मनोज सरकार विजयी रहे।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के डबल्स के फाइनल में डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम व एआर सहकारिता नीरज बेलवाल की टीम ने एसडीएम वीर सिंह बुदियाल व तहसीलदार मनीष कुमार की टीम को 19-21, 21-18 व 25-22 से हरा दिया। सिंगल्स के फाइनल में स्पोर्ट्स क्लब के मनोज सरकार ने नीरज बेलवाल को 21-15 व 21-14 से हराकर मुकाबला जीत लिया। इस दौरान 31वीं वाहिनी के सेनानायक जीएन गोस्वामी ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सिविल जज सीनियर डिवीजन भारत भूषण पांडे, अपर सिविल जज आशुतोष मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी जगत सिंह चौहान, बजाज के पीएम डिंडोडकर, एजेएस खैलोन, क्लब के विजय आहूजा, सचिव राजेश बंसल, डीसी द्विवेदी, लखविंदर सिंह, आनंद रूंगटा, संजय खेड़ा, अजय गुप्ता, चेतन बत्रा आदि खेलप्रेमी मौजूद थे।
वर्तमान स्थल से 21 मीटर की ऊंचाई पर बनेगा धारी देवी मंदिर
नजूल नीति की अवधि 31 मार्च,2012 तक बढ़ा दी है
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।