Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, September 30, 2011

ऋषिकेश में सिटीजन चार्टर 1 अक्टूबर से

http://garhwalbati.blogspot.com
एक अक्टूबर से सिटीजन चार्टर लागू करने के मामले में नगरपालिका परिषद ऋषिकेश राज्य का पहला निकाय बनने जा रहा है। संबंधित प्रस्ताव पर बोर्ड ने सर्वसम्मति से मोहर लगा दी है।
पालिका ने सिटीजन चार्टर के तहत विभिन्न कार्यो के लिए समयावधि तय की है। गुरुवार को संपन्न हुई पालिका बोर्ड की बैठक में सिटीजन चार्टर के विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। तय किया गया कि संपत्ति स्वामित्व नामांतरण के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने पर आवेदन करने के 45 दिन के भीतर निस्तारण करना होगा। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, जिनकी सूचना पूर्व से दर्ज है उन्हें आवेदन प्राप्त होने के दिन ही निस्तारित किया जाएगा। एक बजे के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों को अगले कार्य दिवस में निस्तारित किया जाएगा। ऐसे जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र जिन पर नाम आदि संशोधन होना है तीन दिन में और जिनकी सूचना दर्ज नहीं और जांच के उपरांत दर्ज होनी है ऐसे आवेदन सात दिन के भीतर निस्तारित किए जाएंगे। पालिका से आवश्यक अभिलेखों की नकल शुल्क जमा होने के अगले दिन, जबकि सामान्य अभिलेखों की नकल शुल्क जमा होने के तीन दिन के भीतर प्राप्त की जा सकती है। स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के अंतर्गत जिन आवेदन पत्रों को सही पाया जाएगा, उन्हें तीन दिन के भीतर पालिका बैंक को प्रेषित करेगी। नियत अवधि में सूचना तैयार न होने की दशा में संबंधित कर्मचारी या अधिकारी से दस रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अर्थदंड वसूल किया जा सकेगा। लिपिक वर्ग के स्तर पर विलंब की दशा में अधिशासी अधिकारी व केंद्रीय सेवा के कर्मचारी अधिकारी स्तर से विलंब की दशा में पालिकाध्यक्ष अपीलीय अधिकारी होंगे। बोर्ड की बैठक में पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा और अधिशासी अधिकारी डीपी भट्ट सहित सभी सभासद मौजूद थे। 
in.jagaran.yahoo.com se sabhar

आंगन में टहलता बालक बना गुलदार का निवाला

http://garhwalbati.blogspot.com
देवाल के सरकोट गांव में दस वर्षीय बालक को गुलदार ने घर के आंगन में ही मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। क्षेत्रवासियों ने आदमखोर गुलदार को मारने की मांग वन विभाग व प्रशासन से की है।
बीती बुधवार सांय 7 बजे सरकोट गांव निवासी अंकित अपने घर के आंगन में अकेला टहल रहा था कि घात लगाये गुलदार ने अचानक उसपर हमला कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया। 
परिवारजनों व ग्रामीणों के शोरगुल के बाद बाघ शव को छोड़ भाग गया। सूचना देर रात्रि थराली तहसील को दी गई जिस पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी थराली राहुल गोयल, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी व वन विभाग की टीम ने घटना का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय गोपेश्वर भेज दिया। जिला पंचायत सदस्य महेश शंकर त्रिकोटी, आशा देवी, हरेन्द्र बिष्ट, महिपत सिंह, हरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसे मारने की मांग की है। 
in.jagran.yahoo.com se sabhar

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...