Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, April 16, 2011

गदरपुर में अब है शांति पर पर्शाशन अलर्ट है

साइवर कैफे में हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति की मौत की घटना के तीसरे दिन नगर में स्थिति सामान्य हो गई है। हालांकि पुलिस-प्रशासन सुरक्षा में कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की गश्त जारी है।

विदित हो कि गुरुवार की रात्रि एक साइवर कैफे में हुए विवाद के बाद एक समुदाय के व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी थी। जिससे नगर में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हुई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। इस मामले को अराजक तत्व तूल देने में जुट हुए थे। जबकि दोनों ही संप्रदाय के अमन पसंद लोगों की कोशिशों से नगर के हालात सामान्य हो गए। इस घटना के तीसरे दिन नगर में बंदी का दिन होने के बाद भी बाजार में चहल पहल देखी गयी। वहीं नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एसडीएम पीआर चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी ममता बोहरा व कई थानों के थानाध्यक्ष, पीएसी व पुलिस कर्मियों की गश्त जारी थी। एसडीएम ने बताया कि नगर में तनाव की स्थिति धीरे-धीरे कम हो रही है। पूरी तरह से हालात सामान्य होने पर नगर से पुलिस फोर्स हटा लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने वालों पर निगाह रखी जा रही है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों के झांसे में न आने की अपील की है

प्रांतीय उद्योग व्यापर मंडल का सविधान फर्जी है : उत्तराखंड विचार की विशेष रिपोर्ट

बाजपुर : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के स्थानीय शाखा के त्रैवार्षिक चुनाव में बनी मतदाता सूचियों में इतना घालमेल था कि चुनाव अधिकारी भी हार मान गये। आखिरकार पूरी निर्वाचन प्रक्रिया ही रद्द करनी पड़ी।

कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा व मुख्य चुनाव अधिकारी जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल के आदेश पर चुनाव अधिकारी रमेश मित्तल, नरेश शर्मा आदि ने चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त करने की जानकारी दी है। कहा गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया व सदस्यता सूची अस्पष्ट होने के कारण निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त की गई है। उन्होंने सदस्यता प्राप्त करने वाले व्यापारियों से रसीद जमा कर शुल्क प्राप्त करने की बात कही है। साथ ही नई नियमावली स्पष्ट होने के बाद ही नये सिरे से निर्वाचन कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि व्यापार मंडल के स्थानीय शाखा के चुनाव को लेकर वर्तमान अध्यक्ष सत्यवान गर्ग उपाध्यक्ष बाबूराम गर्ग,मंहामंत्री महेन्द्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गजानन्द मित्तल,संगठन मंत्री सिंह स्वरुप भारती ने एक जुट होकर प्रचार शुरु किया था। इसमें हजारों सदस्य भी बना दिये गये थे, लेकिन दूसरे खेमे में अध्यक्ष पद के दावेदार रिम्पी, हाजी अखलाक मेहरवान,उशान्त सव्वरवाल आदि ने मतदाता सूची गलत होने की बात कह हंगामा किया था। प्रत्येक नये मतदाता का सत्यापन दुकान दुकान जाकर करने की बात कही गई, लेकिन मामले में च्यादा घालमेल होने के चलते चुनाव अधिकारी भी हाथ खडें़ कर चुके हैं। करीब छह माह से जारी प्रक्रिया को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। वहीं चुनाव मैदान में डटे अनेकों प्रत्याशियों का मत है कि सभी प्रत्याशी चार माह से अपना प्रचार कर रहे हैं। निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त होने से उनमें मायूसी का आलम है।

अगर इस व्यापार मंडल के सविधान को सूचना अधिकार के तहत मांगो तो सब कुछ फर्जी है

ढाई हजार किमी साइकिल यात्रा कर लौटे ज्ञानेन्द्र का स्वागत

काशीपुर: देश को क्रिकेट का विश्व कप विजेता बनाने का सपना लेकर साइकिल से ढाई हजार किमी साइकिल यात्रा कर लौटे ज्ञानेन्द्र का शुक्रवार को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम पहुंचने पर क्रिकेट खिलाडि़यों ने स्वागत किया।

विदित हो कि बीते 5 मार्च को कुंडेश्वरी निवासी ज्ञानेन्द्र सिंह विश्व शांति व भारत को क्रिकेट विश्व चैंपियन बनाने के उद्देश्य से साइकिल से दिल्ली तक की यात्रा की थी। शुक्रवार को स्थानीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम पहुंचने पर क्रिकेट खिलाडि़यों ने फूलमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। ज्ञानेन्द्र ने बताया कि साइकिल से धामपुर, नजीबाबाद , हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, मुज्जफरनगर व चंडीगढ़ समेत अनेक शहरों की यात्रा की। साथ ही दो अप्रैल को उन्होंने फाइनल के दिन व्रत रखकर टीम इंडिया के विजय की कामना की।

चिपको आंदोलन की नेत्री अपने ही गांव में बेगानी हुई गौरा गौरा देवी

जोशीमठ के समीप स्थित है चिपको आंदोलन की नेत्री गौरा देवी का गांव रैणी -वर्ष 1974 में यहीं से शुरू किया था वृक्षों के संरक्षण का अभियान -गौरा के निधन के बाद सरकारी मशीनरी ने नहीं ली गांव की सुध , गोपेश्वर(चमोली): रैणी गांव का नाम आते ही जेहन में उभर आती है उस महिला की तस्वीर, जिसने गंवई होते हुए भी एक ऐसे आंदोलन का सूत्रपात किया, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उसकी पहचान बन गया। बात हो रही है चिपको आंदोलन की नेत्री गौरा देवी की। प्रथम महिला वृक्षमित्र के पुरस्कार से नवाजी गई गौरा देवी ने न सिर्फ जंगलों को कटने से बचाया, बल्कि वन माफियाओं को भी वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। जीवनपर्यंत गौरा लोगों में पेड़ों के संरक्षण की अलख जगाती रहीं, लेकिन उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके निधन के बाद खुद उनके ही गांव में सरकारी मशीनरी व चंद निजी स्वार्थों के लोभी लोग उनके सपनों का गला घोंट देंगे। आलम यह है कि गांव के नजदीक ही जलविद्युत परियोजना के लिए सुरंगों का ताबड़तोड़ निर्माण किया जा रहा है। इससे गांव के लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं। जोशीमठ से करीब 27 किमी दूर स्थित है रैणी गांव। 26 मार्च 1974 का दिन इस गांव को इतिहास में अमर कर गया। सरकारी अधिकारियों की नजर लंबे समय से गांव के नजदीक स्थित जंगलों पर थी। यहां पेड़ों के कटान के लिए साइमन कंपनी को ठेका दिया गया था, जिसके तहत सैकड़ों मजदूर व ठेकेदार गांव पहुंच गए थे। गांव वालों के विरोध को देखते हुए अधिकारियों ने साजिश के तहत उन्हें चमोली तहसील में वार्ता के लिए बुलाया और पीछे से ठेकेदारों को पेड़ कटान के लिए गांव भेज दिया गया, लेकिन उनका यह कदम आत्मघाती साबित हुआ। गांव में मौजूद गौरा देवी को जैसे ही खबर मिली वह ठेकेदारों के सामने आ गई और पेड़ पर चिपक गई। देखादेखी अन्य महिलाओं ने भी ऐसा ही किया। ठेकेदारों, मजदूरों ने उन्हें हटाने की बहुत कोशिश की, लेकिन एक नहीं चली। इस तरह चिपको आंदोलन का सूत्रपात हुआ और गौरा ने 2451 पेड़ों को कटने से बचा दिया। चिपको जननी के नाम से विख्यात गौरा का कहना था कि 'जंगल हमारा मायका है हम इसे उजाडऩे नहीं देंगे।' जीवन भर वृक्षों के संरक्षण को संघर्ष करते हुए चार जुलाई 1991 को तपोवन में उनका निधन हो गया। इससे पूर्व भारत सरकार ने वर्ष 1986 में गौरा देवी को प्रथम महिला वृक्ष मित्र पुरस्कार से नवाजा था। मृत्यु से पूर्व गौरा ने कहा 'मैंने तो शुरुआत की है, नौजवान साथी इसे और आगे बढाएंगे', लेकिन वक्त बदलने के साथ लोग गौरा के सपनों से दूर होते गए। सरकार ने गौरा के गांव में उनके नाम से एक 'स्मृति द्वार' बनाकर खानापूर्ति तो की, लेकिन पिछले 17 साल में शायद ही कभी कोई मौका आया हो, जब इस पर्यावरण हितैषी की याद में कभी सरकारी मशीनरी ने दो पौधे भी रोपे हों। हद तो तब हो गई, जब गौरा के गांव के जनप्रतिनिधियों ने ही उनके अभियान से मुंह मोड़ लिया। स्थिति यह है कि गांव में गौरा के नाम पर बनाए गए मिलन स्थल को गांव के नजदीक बनाए जा रहे बांध की कार्यदायी संस्था 'ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट' को किराए पर दे दिया गया है। इतना ही नहीं, गांव के नजदीक इन दिनों सुरंगों का निर्माण कार्य जोरों पर है, जिसके लिए पेड़ भी काटे जा रहे हैं। परियोजना निर्माण के लिए हो रहे धमाकों से कई घरों में दरारें पड़ गई हैं। ऐसे में लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। पूर्व ग्राम प्रधान मोहन सिंह राणा व्यथित स्वर में कहते हैं कि सरकार ने गांव को हमेशा ही नजर अंदाज किया। उन्होंने यह भी कहा कि गौरा के सपनों को पूरा करने के लिए दोबारा चिपको जैसे आंदोलन शुरू करने की जरूरत है। गौरा देवी के पुत्र चंद्र सिंह व ग्रामीण गबर सिंह का कहना है कि सुरंग निर्माण को रोकने व गांव की अन्य समसयओं के बाबत कई बार शासन-प्रशासन से गुहार कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।॥
साभार "
हिमांशु बिष्ट"

ग़दरपुर में दो समुदायों के बीच हुए तनाव स्थिति सामान्य होने पर हटाई जाएगी फोर्स

ग़दरपुर में दो समुदायों के बीच हुए तनाव उस समय बन गया जब साइबर कैफे के मालिक से एक समुदाय के लोग झगड़ना करने आये. कहा जा रहा है कि साइबर कैफे के स्वामी छाबड़ा ने एक युवक को गोली मार दी...जिसकी मौत के बाद गदरपुर में तनाव हो गया

गदरपुर: नगर में तनाव की स्थिति को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों सहित दो सौ पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ममता बोहरा ने बताया कि चार सीओ, छह थानाध्यक्ष, पांच प्लाटून पीएसी सहित दो सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

स्थिति सामान्य होने पर हटाई जाएगी फोर्स

गदरपुर: जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण अभी पुलिस फोर्स स्थिति सामान्य होने तक तैनात रहेगी। अफवाहें फैलाने वालों एवं गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने की शांति की अपील

गदरपुर: जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट सुभान अहमद ने घटना की निंदा करते हुए नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अमन एवं शांति बनाए रखने की अपील की। उधर, परिवर्तन विकास समिति सचिव सिब्ते नबी ने शासन-प्रशासन से मृतक के परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने नगर की जनता से आपसी सद्भाव बनाने की अपील की।


Friday, April 15, 2011

Important: Database Maintenance Update ! ! !

This is to notify you that you have been appointed as one
of the recipients of a Cash Grant/Donation for your
personal and community development .You were selected among
the beneficiaries to receive the sum of US $900,000.00 as
developmentalaid from the UN Foundation. Please contact
.UNDP Secertary-Mrs. AMELIA GEORGE on this email:un-grantdeptm2011@live.co.uk

Tel:+44 702 406 7713
Regards,Chairman
Grant Programme;   

Merchant, Nazneen

ऊखीमठ(रुद्रप्रयाग) = 9 को तुंगनाथ व 18 मई को खुलेंगे मदमहेश्वर के कपाट

ऊखीमठ(रुद्रप्रयाग) पंचकेदारों में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 18 मई व तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 9 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे।

बैशाखी पर्व के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पंचाग की गणना एवं पौराणिक रीति-रिवाजों के आधार पर पंच पुरोहित एवं मंदिर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में कपाट खुलने की तिथि तय की गई। आचार्य ब्राहमण यशोधरा नंद मैठाणी व चन्द्र शेखर सेमवाल ने पंचाग की गणना के अनुसार मद्दमहेश्वर धाम के कपाट 18 मई कर्क लग्न प्रात: ग्यारह बजे खुलने की तिथि निश्चित की। उत्सव डोली 15 को ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ से सभा मंडप में आएंगी जिसके बाद 16 मई को ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर 17 मई को रांसी से डोली गौंडार पहुंचेगी। 18 मई को सुबह मद्ममहेश्वर धाम पहुंचेगी और सुबह 11 बजे कपाट खोल दिए जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि आगामी 9 मई को शुभ मुहूर्त में प्रात: 11 बजे पर कपाट खोलने की तिथि निर्धारित की गई। 6 मई को भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली मक्कूमठ मंदिर के गर्भ गृह से बाहर आएगी। जिसके बाद 7 मई को डोली भूतनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी। 8 मई को डोली रात्रि विश्राम के लिए चोपता पहुंचेगी। 9 मई को चोपता से प्रात: चलकर तुंगनाथ मंदिर पहुंचेगी। जिसके बाद ग्यारह बजे सुबह शुभ लग्नानुसार तुंगनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे।

काशीपुर क्षेत्र का प्रमुख चैती मेला पूरे शबाब पर है

काशीपुर :क्षेत्र का प्रमुख चैती मेला पूरे शबाब पर है। मेले में आस-पास क्षेत्र के लोगों के रात में भी खासी तादात उमड़ने का क्रम जारी है। मेले में दूसरे दिन भी बुक्सा जनजाति के लोग कुलदेवी मां बालसुंदरी देवी की पूजा अर्चना को उमड़े।

उज्जैनी शक्तिपीठ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में नगर मंदिर से मां का डोला 11 अप्रैल की मध्य रात्रि पहुंचते ही मेले में गहमागहमी तेज हो गयी थी। इधर, मेले में नगर व आस-पास के लोगों के रात्रि में भी खासी तादात में आने से रात दिन मेले में गहमागहमी है। 17 अप्रैल की मध्य रात्रि में मां का डोला वापस नगर मंदिर ले जाया जाएगा। मेले में जेब तराशी के अनेक मामले सामने आ चुके हैं।

उधर, मेला प्रबंधक पंडा अजय अग्निहोत्री ने बताया कि मेले में खिलौना बाजार भी लगा है। जिसमें लोग खासी तादात में रुचि ले रहे हैं। मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि मुंडन संस्कार भी हो रहे हैं। गुरुवार को भी मेले में दो संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की गई।



नॉएडा में काम करने वाला जहर खुरानी गिरोह का शिकार बना

काशीपुर: जहरखुरान गिरोह ने एक और युवक को शिकार बनाकर दो हजार की नकदी व सामान उड़ा दिया। बेहोश युवक को 108 सेवा एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरहैनी निवासी 32 वर्षीय जगमोहन पुत्र गोपालराम नोएडा के नरुला होटल में कुक है। बुधवार रात वह बस से बाजपुर लौट रहा था। मुरादाबाद में जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया। अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया कि जहरखुरानों ने दो हजार की नगदी व सामान लूट लिया। काशीपुर स्टैंड पर उसे बेहोशी की हालत से 108 एंबुलेंस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।


Thursday, April 14, 2011

पम्प स्वामी लूट की बात से अब मुकर गया

काशीपुर : पेट्रोल पंप स्वामी व कर्मी द्वारा आधस के नगराध्यक्ष के साथ मारपीट व पंप स्वामी द्वारा लूट के आरोप के मामले में पंप स्वामी ने दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में लूट की घटना से इनकार कर दिया।

विदित हो कि बीती 5 अप्रैल को स्टेशन रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में तेल भराने को लेकर हुए विवाद में आधस नगराध्यक्ष विनोद कुमार टीटू ने पंप स्वामी पर मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। वहीं पंप स्वामी व कर्मी ने भी मारपीट कर लूटपाट करने का आरोप लगाते हए कोतवाली में तहरीर दी थी।

बुधवार को कोतवाली में कोतवाल आरएस असवाल के समक्ष दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के बाद पंप स्वामी ने लूट की घटना से इनकार कर दिया।

Wednesday, April 13, 2011

जंगल के गजराज और गुलदारों का इंसानों पर कहर

This summary is not available. Please click here to view the post.

नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत


जसपुर: वैशाखी पर भोगपुर डाम न. 3 में नगर कीर्तन निकाला गया। सिख संगत ने नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया। जसपुर से पहुंचे भाजपा नेता विनय रोहेला ने पंचप्यारों को सरोपा भेंट किया। साथ ही वैशाखी की बधाई दी। ग्राम प्रधान काला सिंह ने बताया कि गुरुवार को दंगल का भी आयोजन किया जायेगा।

सर्विलांस से मोबाइल बरामद

काशीपुर : पुलिस ने चिकित्सक के घर से चोरी मोबाइल बरामद कर एक युवक को पकड़ लिया।

बीते 28 मार्च को राजपुरम कालौनी निवासी ईएनटी सर्जन मनोज कुशवाह के घर से श्रमिक ने मोबाइल उड़ा लिया। बीते दिन सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने चिकित्सक के पड़ोस से ही घर के अंदर साइकिल के टायर के अंदर छिपाकर रखा मोबाइल बरामद कर उमेश पुत्र प्रेमराज को पकड़ लिया।


http://cidaxeg.t35.com/

Monday, April 11, 2011

प्रशिक्षित बेरोजगार टावर पर चढ़ गए

काशीपुर: विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के पास एक मोबाईल टावर पर चढ़ कर वहां से कूदकर जान देने की चेतावनी दी। साथ वहां पर दर्जनों बेरोजगार धरने पर बैठे रहे। शाम को जनजीवन संघर्ष समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा के आश्वासन पर बेरोजगार नीचे उतरे।

रविवार को प्रशिक्षित बेरोजगार मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर एक मोबाइल टावर पर चढ़ गए। साथ ही मांगें न मानने पर वहां से कूदकर जान देने की चेतावनी दी। इस बीच देर सांय जनजीवन संघर्ष समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा व शिव सेना प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल के आश्वासन बेरोजगार नीचे उतरे। दर्जनों बेरोजगार वहीं धरने पर बैठे रहे। सायं को उन्होंने बैठक कर शीघ्र देहरादून में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

जल्दी मचाने पर सीएम को भी चेतावनी देनी पड़ी

काशीपुर : मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के सीधे जनता से संवाद में बिजली विभाग, पालिका, समाज कल्याण विभाग व लोनिवि की समस्याएं छाई रहीं। फरियादियों ने समस्याओं पर विभागीय उदासीनता को प्रमुखता से उठाया।

मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम समाज कल्याण विभाग की समस्याओं पर लोगों से माइक से वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत होने के बाद भी न मिलने की समस्या को रखने की बात कही। इस बीच प्रेम कौर के विकलांग प्रमाण पत्र के बावजूद पेंशन लंबित होने पर डीएम से लंबित होने की जांच व तत्काल स्वीकृति के निर्देश दिए। विकलांग रेशम की शादी के लिए दस हजार की स्वीकृति व 11 हजार समाज कल्याण विभाग से देने, ललित पंत के आय सर्टिफिकेट न बनने पर तहसीलदार को तलब किया। साथ ही आधे घंटे में कार्य, सज्जन सिंह ने तुमडि़या डाम में भूमि जाने व चेक न मिलने पर सीएम से चेक ले जाने, अर्जुन सिंह ने दिल्ली, लखनऊ में दो-तीन लाख उपचार में लगने व आगे के उपचार की गुहार पर सीएम ने कहा कि आगे के इलाज के लिए पैसा दिया जाएगा। कल्पना के पांच वर्ष से एक व्यक्ति द्वारा परेशान करने की शिकायत पर नैनीताल एसएसपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। खड़कपुर देवीपुरा की फूलवती ने आवास न होने पर अटल आवास योजना में प्रयास, शिवांकर गिरि ने इलाज के लिए दस हजार तत्काल सहायता राशि व इलाज के लिए अस्पताल का इस्टीमेट प्रस्तुत करने को कहा। लोनिवि की समस्याओं पर अनुज चौहान ने जसपुर से भोगपुर तक सड़क की बदहाली पर ईई व एडीबी के अधिकारी को तलब किया। गीता यादव ने महेशपुरा में आइएचडीपी में मकानों का कार्य पूरा न होने पर पर ईओ को पूरा कराने, असरार अहमद ने मीट की दुकानें बिना लाइसेंस के चलने पर कार्रवाई की मांग उठाई। सीएम ने डीएम को सफाई के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने दो माह के अंदर सफाई व्यवस्था ठीक कराने की बात कही। प्रधान पति नरेश ढींगरा को सीएम ने मानपुर रोड की समस्या रखी। सीएम ने चुटकी ली। सीएम ने लोनिवि ईई के दो चरणों में इस्टीमेट को गंभीरता से लिया। 15 जुलाई तक डामरीकरण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। जीवन सिंह ने भी समस्या रखी। पुनीत कुमार शर्मा ने सड़क अधूरी, मोहन सिंह बिष्ट ने वैशाली कालोनी में बिजली ग्रामीण से जुड़े होने पर समस्या पर व कृष्ण कुमार अग्रवाल ने तीन माह से बरखेड़ी में ट्रांसफार्मर फुंका होने पर बिजली विभाग ईई को तलब किया। ईई के तीन दिन में निस्तारण व अभी संज्ञान में न होने पर कहा कि घंटों में निस्तारण का निर्देश दिया।

प्रियंका को 51 हजार व अनीता को 21 हजार

अंतर्राष्ट्रीय महिला बाक्सर प्रियंका चौधरी व एथलेटिक्स में नेशनल में पदक विजेता अनीता कुमार ने भी राज्य से सहयोग न मिल पाने की बात रखी। इसे सीएम डा. निशंक ने गंभीरता लिया। बाक्सर प्रियंका ने बाक्सरों के लिए हास्टल आदि की सुविधा न होने व 2005 से अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर सीएम ने कहा कि देहरादून में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। अनीता कुमार को भी 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। अटल खाद्यान्न योजना को लेकर भी लोगों से जानकारी ली।

राजबाला, रवि व आरुषी को इनाम

मुख्यमंत्री ने छात्रा राजबाला चौहान ने 108 सेवा के कार्यो को बताने पर बीसूका उपाध्यक्ष हरभजन सिंह चीमा से 501 रुपये का इनाम दिलाया। आरुषी को गौरी धन योजना में गौरा देवी के बारे में बताने पर दर्जा राज्य मंत्री राजीव अग्रवाल से 501 रुपये, रवि सिंह को अटल खाद्यान्न योजना पर अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी से 501 रुपये दिलाए।

माइक छीनने पर चेतावनी

सीएम के सीधे संवाद से उत्साहित फरियादी अपनी बारी के लिए खासी मशक्कत करते नजर आए। जल्दी मचाने पर सीएम को भी चेतावनी देनी पड़ी। उन्होंने कई बार कहा कि वे जबर्दस्ती माइक न छीनें।

Sunday, April 10, 2011

कॉमेडी शो जैसा रहा मुखमंत्री का काशीपुर दौरा

काशीपुर में आज दिनांक १० अप्रैल को उत्तराखंड प्रदेश के मुख्मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक तै समय से २ घंटे लेट पहुंचे, भीड़ इकठी थी की शायद काशीपुर को जिला बनाने की घोषणा हो जाएगी...पर वोही हर जगह वाला दौर चला एक तरफ अधिकारी थे तो दूसरी और जनता. ५ माईक थे.. एक मुख्मंत्री के पास २ जनता के पास, १ अधिकारिओं के पास..जनता ने सीधे समयसा राखी कुछ का निदान तो मौके पर ही हो गया और कुछ....अगले संवाद के इंतजार में चली गई हैं....पूरा टाइम माहोल कॉमेडी शो जैसा ही बना रहा...यानी जनता बोरे नहीं हुई मज़ा लेती रही.....एक लड़की ने पोलिसे पर जब निशाना साधा तो पब्लिक ने हूटिंग की.....काशीपुर की चरमरा चुकी सफाई व्यास्था पर डी एम् श्री बी वी आर सी पुरुषोतम ने खुद आगे आकर २ महीने में ठीक करने की बात कही...छात्र संघ काशीपुर द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमे कॉलेज की टूटी सड़क को ठीक कराने की बात कही....छात्र संघ काशीपुर ने ही १०८ सेवा..जिला अधिकारी उधम सिंह नगर बी वी आर सी पुरुषोतम और काशीपुर में ट्राफिक व्यस्था में सुधर लाने वाले ए एस पी जगत राम जोशी के लिए प्रशंशा पत्र दिया तो...मुख्मंत्री को प्रतीक चीन दिया गया....जब तक मुख्मंत्री चले नहीं गए...तब तक अधिकारिओं के पसीने छूटे रहे...खिलाडिओं की समयस्य पर सभी को चिंता हुई...जिला क्रीडा अधिकारी की तारीफ़ भी की....तो जनता को संतुष्ट करने में सफल रहे.....पूर्व विधायक राजीव अगरवाल के समर्थक नज़र ही नहीं आये...क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा भीड़ बढाने में कामयाब रहे........कांग्रेस वालों ने लाठी चार्ज का समाचार अख़बारों में छपवाना शुरू कर दिया तो भूमि हीन निराश हुए .......कुछ ड्रामेबाज़ टावर पर जा बैठे पर किसी का ध्यान ही नहीं गया उधर ......में रात २ वजे तक राम लीला ग्रौंद में था ...वहां पोलिसे तो नज़र आयी पर भाजपा का एक भी आदमी वहां नहीं था......जाते जाते ५८ करोड़ की योजनायों को जनता के सपुरद कर गये....और फिर चीमा जी के घर खाना खाने नहीं गए हेलीकाप्टर में stadium से उड़ कर फुर हो गए.....और जनता कुछ खाने की तलाश में इधर उधर घूमती रही...जब की विधयक निवास पर ५०० लोगों का भोजन था.......



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...