http://garhwalbati.blogspot.in
गोपेश्वर : चमोली जिले में रसोई गैस की आपूर्ति व्यवस्था में आ रही खामियों पर जिलाधिकारी ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने सभी गैस कनेक्शनों का सत्यापन एक माह के अंदर सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की ओर से तय प्रपत्र में ही सत्यापन अभिलेख मांगे जाएं। उन्होंने गैस वितरकों को कहा कि जिस स्थान को वितरण के लिए चिन्हित किया गया है वहां रोस्टर के अनुसार गैस आपूर्ति सुनिश्चित रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि घरेलू सिलेंडरों के सापेक्ष व्यावसायिक कनेक्शनों की संख्या कम है। इसलिए व्यवसायिक संस्थानों में इन सिलेंडरों के उपयोग को सुनिश्चित करना होगा। डीएम ने फर्जी कनेक्शनों को भी बंद करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। अनियमित गैस आपूर्ति को लेकर डीएम ने प्लांट से एजेंसी को उपलब्ध होने वाले सिलेंडरों की सूची भी उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश किए हैं। साथ ही गैस घटतोली को रोकने के लिए गैस वितरण केंद्र पर वेट मशीन आवश्यक होनी चाहिए। डीएम ने कहा कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस के उपयोग पर गैस प्रबंधक के खिलाफ भी कार्यवाही होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूर्यमेाहन नौटियाल, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य, गोपेश्वर गैस एजेंसी के प्रबंधक विक्रम सिंह बिष्ट सहित जिले के सभी गैस एजेंसियों के प्रबंधक उपस्थित थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar