Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Thursday, September 15, 2011

किच्छा में मशाल जलूस निकला गया जब कि काशीपुर में दीपदान किया गया

शिर नानकमता , उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में श्री नानकमता से कुछ ही दूर गाँव कटेया में गत दिनों सिखों के पवित्र श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को अराजक तत्वों ने आग  के हवाले कर दिया था जिससे सिख समुदाय और हिन्दू संघटनों में रोष पनप गया. जिस कारण देश भर में विरोध पर्दर्शन जारी रहा और नंगी तलवारों के साथ पर्दर्शन हुआ..यह आक्रोश अभी भी शांत नहीं हो पा रहा hai इसी सिलसिले में किच्छा में मशाल जलूस निकला गया जब कि काशीपुर में दीपदान किया गया...१६ सितम्बर यानी आज घटना स्थल वाले गुरूद्वारे में श्री अखंड पथ साहिब का भोग पड़ेगा इसको लेकर हमारी टीम ने गाँव का जायजा लिया. देर रात्रि तक भारी संख में सांगत इस गाँव में पहुंचनी शुरू हो गई है..उधर गुरुद्वारा श्री नानकमता में भी सांगत का आना लगातार जारी है...नानकमता से मिली सूचना के अनुसार इस कार्यक्रम में श्रीमोनी गुरुद्वारा पर्बंधक कमेटी के प्रधान जथेदार अवतार सिंह मक्कड़, अकाल तखत के जथेदार गिआनी गुरबचन सिंह, संत बाबा लखवीर सिंह जी रतवारा साहिब वाले, दमदमी टकसाल के बाबा बलजीत सिंह दादुवल शिरोमणि गुरुद्वारा पर्बंधक कमेटी के स्कतर वरिआम सिंह अभी तक श्री नानकमता पहुँच चुके हैं...इधर इस क्षेत्र की सिख सांगत में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति रोष देखा जा रहा है...बात करने पर कुछ लोगो ने बताया कि वोटों की राजनीती के कारण वास्तव अपराधिओं को पकड़ कर छोड़ दिया गया है और अब उत्तर प्रदेश पर्शाशन किसी की शाह पर इस मामले को दबाने के प्रयास में है...इस बात पर तरह तरह की चर्चाएँ हो रही हैं...पुनजब हरयाना उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सहित अनेक क्षेत्रों से सांगत का जहाँ पर आना शुरू हो गया है  सुरक्षा व्यष्ट को लेकर भी तियारी चल रही है ...लाखों की संख्या में अनेक सघ्त्नों के लोगों के जहाँ पहुँचने का अनुमान है...समाचार लिखे जाने तक संगत गाँव में और गुरुद्वारा श्री नानकमता साहिब में पहुँच रही है.

Sunday, September 11, 2011

पालतू पशुओं का पंजीकरण कराना किया गया अनिवार्य

http://garhwalbati.blogspot.com
सभी प्रकार के पालतू पशुओं का नगर पालिका में पंजीकरण कराना प्रदेश सरकार ने अनिवार्य कर दिया है। पंजीकरण नहीं कराने पर संबंधित पशु स्वामी पर आर्थिक दंड भी लगेगा। प्रदेश सरकार के आदेश पर श्रीनगर नगर पालिका ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिशासी अधिकारी रमेश प्रसाद सेमवाल ने बताया कि अपने पालतू पशुओं का आगामी छह अगस्त तक नगर पालिका में पंजीकरण कराना संबंधित व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। इसके बाद पालिका अभियान चलाकर ऐसे पालतू पशुओं के स्वामियों पर आर्थिक दंड भी लगाएगी, जिन्होंने निर्धारित अवधि में पंजीकरण नहीं कराया। विगत बीस जुलाई को नगर पालिका बोर्ड की बैठक में भी पालतू पशुओं का पंजीकरण कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ था।
शहर में आवारा पशुओं की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर के लगभग सभी मार्गो पर आवारा पशुओं की भारी संख्या के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। विशेषकर आवारा घूम रहे सांडों के झगडे़ और उन्माद के कारण भी आए दिन अफरा-तफरी का माहौल बन रहा है। क्षेत्र के घसिया महादेव, अपर बाजार सब्जी मंडी, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, गणेश बाजार, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, एसएसबी अकादमी के नजदीक आदि क्षेत्रों में इनकी संख्या सबसे अधिक है। नगर पालिका जल्द ही बाजार में आवारा घूम रहे पशुओं को शहर से दूर के स्थानों पर छोड़ देगी।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

गांवों का सर्वागीण विकास कर रही है प्रदेश सरकार: गढि़या

http://garhwalbati.blogspot.com
कपकोट(बागेश्वर): विधायक शेर सिंह गढि़या ने कहा है कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वागीण विकास कर रही है। मल्ला दानपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने जनसमस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। विधायक ने उंगिया, तीख, किलपारा, बदियाकोट, सोराग, बाछम, खाती आदि गांवों का भ्रमण कर जनसमस्या सुनी। ग्रामीणों ने खाद्यान्न, बिजली, पानी, संचार, सड़क आदि समस्याओं के निराकरण की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त मकानों व फसल का मुआवजा नहीं मिला है। आपदा से कई पुलिया, रास्ते व पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। विधायक ने सभी समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया। कई विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया। बाछम के ग्रामीणों ने बादल फटने से मरी 165 बकरियों का भी मुआवजा प्रभावित किसानों को देने की मांग की। विधायक व जिपं सदस्य गोविंद दानू ने वृद्धावस्था व विधवावस्था चेकों का वितरण किया। क्षेत्र भ्रमण में पहुंचने पर विधायक व जिपं सदस्य का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। भ्रमण के दौरान स्वरूप सिंह कर्मयाल, भूपाल दानू, नरेंद्र सिंह, सुंदर देव, अनिल दानू, आनंद राम, भगवान सिंह, चंदन सिंह, महिपाल सिंह दानू, प्रवीण सिंह, डिगर सिंह आदि मौजूद थे। 
in.jagran.yahoo.com se sabhar
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...