Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, February 8, 2013

पिथौरागढ़ में शुरू हुई एफएम सेवा

http://garhwalbati.blogspot.in

 सीमांत जिले के लिए मंगलवार का दिन खास रहा। मुख्यालय में एफएम सेवा शुरू हो गई। इस सेवा शुरू होने से अब मोबाइल उपभोक्ता फिल्मी गानों का आनंद उठा सकेंगे।
सीमांत जिले पिथौरागढ़ में दो दशक पूर्व रेडियो केंद्र स्थापित किया गया था, लेकिन यह केंद्र आज तक केवल अल्मोड़ा और लखनऊ से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का ही पुन‌र्प्रसारण कर रहा था। जिले के लोगों को इसका कोई खास लाभ नहीं मिल पा रहा था। जिले के लोग लंबे समय से रेडियो केंद्र से एफएम सेवा शुरू किए जाने की मांग कर रहे थे। इस मांग को देखते हुए सरकार ने एफएम सेवा शुरू करवा दी है। रेडियो केंद्र के प्रभारी जेएस खाती ने बताया कि एफएम सेवा के लिए चंडाक स्थित दूरदर्शन टॉवर में ट्रांसमीटर लगा दिया गया है। इस ट्रांसमीटर से फिलहाल पिथौरागढ़, बेरीनाग, गंगोलीहाट और कनालीछीना के कुछ हिस्सो के मोबाइल धारकों को एफएम की सेवा मिलेगी।
एफएम से अभी ऑल इंडिया रेडियो की विविध भारती सेवा को जोड़ा गया है। भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया मोबाइल धारक 102.4 मेगाहर्ट्ज पर इस सेवा को सुन सकते हैं। सेवा प्रात: 5.30 बजे से 12.15 तक उपलब्ध है। भविष्य में इस सेवा का और विस्तार किया जाएगा। शीघ्र ही सेवा को चम्पावत जनपद के खेतीखान में लगे रेडियो स्टेशन से भी शुरू किया जाएगा। मोबाइल धारक इस सेवा के शुरू हो जाने से खुश हैं। लेखक राजेश उप्रेती, संस्कृति कर्मी जनार्दन उप्रेती, नवोदय पर्वतीय कला केन्द्र के निदेशक हेमराज बिष्ट सहित तमाम लोगों ने इसे अच्छी शुरूआत बताया है।
jagran.com se sabhar

चिलम जलाने बाहर आया, मकान धड़ाम

http://garhwalbati.blogspot.in

चकराता: बनियाना गांव में 'जाको राखे साईयां मार सके न कोय' कहावत चरितार्थ हुई। सुरक्षा दीवार गिरने से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। मकान में बैठकर हुक्का पी रहा व्यक्ति चिलम बुझने पर जैसे ही उसे सुलगाने बाहर निकला, तो पीछे से मकान धड़ाम होकर गिर गया। खुले आसमान के नीचे आए परिवार को दूसरे के घर में शरण लेनी पड़ी।
जब किस्मत साथ देती है तो बुरा वक्त भी टल जाता है। इसका ताजा वाक्या बुधवार को चकराता तहसील क्षेत्र के दुर्गम बनियाना गांव में देखने को मिला। बीते दिनों से हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण नानू पुत्र दणी के मकान पर भूस्खलन का मलबा व सुरक्षा दीवार गिरने से उसका दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। भाग्य ने ऐसा साथ दिया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उससे चंद मिनट पहले घर में आराम से हुक्का पी रहे नानू के हुक्के की चिलम बुझ गई, जिसे सुलगाने वह बाहर निकला ही कि अचानक पूरा मकान धड़ाम हो गया। गनीमत रही कि उस समय घर में अंदर कोई मौजूद नहीं था। सब अपने-अपने काम से बाहर थे।
दो मंजिला मकान पर भूस्खलन का मलबा व सुरक्षा दीवार के बड़े-बड़े पत्थर छत पर गिरने से आवासीय भवन के दोनों कक्ष टूट गए। देवदार की लकड़ी से बने भवन के टूटने से घर में रखे जेवर, नगदी राशन व बर्तन, बिस्तर दब गए हैं। काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे के बाद से पीड़ित नानू का परिवार पूरी तरह निराश्रित हो गया। उसने गांव के ही दूसरे परिवार के यहां पर शरण ली।
पीड़ित ने इसकी सूचना चकराता तहसील प्रशासन को देते हुए सहायता की गुहार लगाई है। उधर, तहसीलदार चकराता हरिदत्त जोशी ने बताया कि बनियाना गांव के अनुसूचित जाति परिवार के नानू के आवासीय मकान टूटने के मामले में क्षति के आकलन के लिए गुरुवार को क्षेत्रीय पटवारी को घटनास्थल का मुआयना कर रिपोर्ट मांगी है। पीड़ित को तीन दिन के भीतर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उधर, डीएम डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने पीड़ित को दूसरे दिन भी तत्कालीन सहायता न मिलने पर हैरत जताई। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता दिलाने के लिए चकराता एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है।
jagran.com se sabhar

बारिश-बर्फबारी से ठिठुरी रूह

http://garhwalbati.blogspot.in

गढ़वाल: पिछले कुछ दिन से अचानक हुए परिवर्तन ने एक बार फिर लोग घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फवारी और निचले इलाकों में लगातार बारिश से जबदस्त ठंड हैं। पौड़ी में तो तामपान शून्य दर्ज किया गया।
नई टिहरी में पिछले दो दिनों से हुई बारिश से जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। भारी ठंड के कारण दो दिन के लिए नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया। हालांकि दोपहर में कुछ समय के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन कुछ देर बाद फिर बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होने के साथ ही बर्फीली हवा ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी।
वहीं चमोली जिले में बुधवार दोपहर को हल्की धूप खिलने से घरों में दुबके लोग धूप सेंकेने को बाहर निकले। हालांकि रुक-रुककर बारिश का दौर दिनभर जारी रहने के से ठिठुरन अब भी चरम पर है। मगर बर्फबारी बंद होने से लोगों को राहत जरूर मिली है।
शीतलहर के चलते चमोली जिले में एक से लेकर आठवीं तक की कक्षा के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय बुधवार को दूसरे दिन भी बंद रहे। जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन के निर्देशों पर पहले मंगलवार को ही छुट्टी स्वीकृत हुई थी, मगर खराब मौसम के चलते बुधवार को भी स्कूल बंद किए गए।
वहीं रुद्रप्रयाग जनपद में तीसरे दिन भी रुक-रुक कर बारिश हुई। जखोली, फाटा, सीतापुर, गौरीकुंड, जखोली, ऊखीमठ, गुप्तकाशी आदि क्षेत्रों में बारिश और केदारनाथ, तुंगनाथ, चोपता, पवालीकांठा, बुरांसकांठा समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी से जिले भर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसके अलावा पौड़ी में बुधवार को भी बूंदाबांदी व कड़ाके की ठंड जारी रही। हालांकि बूंदाबंादी के बीच सूरज की किरणों ने लोगों को जरूर राहत दी लेकिन दिनभर रूक-रूककर हो रही बूंदाबांदी व बर्फीली हवाओं के चलने से ठंड में कमी नहीं आई। सूरज निकले के कुछ देर बात एकाएक हुई ओलावृष्टि ने पलभर में ही सूरज की गर्मी को दूर कर दिया। देर सायं तक पर्यटन नगरी में बादल छाए थे। बुधवार को पर्यटन नगरी का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
jagarn.com se sabhar

प्रियांक ने जीता बॉक्सिंग का उद्घाटन मुकाबला

http://garhwalbati.blogspot.in

 खेल विभाग के तत्वावधान में गुरुवार से 16 वर्ष से कम आयु के बालकों की बाक्सिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई। उद्घाटन मुकाबला प्रियांक के नाम रहा।
राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ दर्शन सिंह रावत ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने विभिन्न विकासखंडों से आए खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने व जीवन में मेहनत-परिश्रम के बल पर आगे बढ़ने की शिक्षा दी। प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला 40-42 किग्रा भार वर्ग में प्रियांक (क्रेडिल पब्लिक स्कूल) व सौरभ (दुगड्डा) के मध्य हुआ, जिसमें प्रियांक ने विजयी हासिल की। इसी भार वर्ग में विजय नेगी (दुगड्डा) ने अभय नैथानी (महर्षि विद्या मंदिर), आशीष भारद्वाज (टीसीजी पब्लिक स्कूल) ने अभिषेक (महर्षि विद्या मंदिर) को परास्त किया। 38-40 किग्रा भार वर्ग में मोहित (जेपी इंटर कालेज) ने शिवांशु (क्रेडिल), राहुल बिष्ट (महर्षि विद्या मंदिर) ने गौरव रावत (कांडाखाल), दीपक बुड़ाकोटी (पुंडेरगांव) ने हिमांशु (महषि विद्या मंदिर) को पराजित किया। 44-46 किग्रा भार वर्ग में राहुल कुमार (कांडाखाल) ने राहुल (सिद्धपुर), नदीम अहमद (सुखरो) ने नितिन शर्मा (जेपी इंटर कालेज), विकास रावत (महर्षि विद्या मंदिर) ने इमरान (जेपी इंटर कालेज), सनी थापा (क्रेडिल) ने कुलदीप थापा (झंडीचौड़), गौरव भट्ट (ब्लूमिंग वैल पब्लिक स्कूल) ने हेमंत (जेपी इंटर कालेज) को परास्त किया। 50-52 किग्रा वर्ग में पंकज (महर्षि विद्या मंदिर) ने अजहरूद्दीन को, हर्षित (ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल) ने अकरम (जेपी इंटर कालेज), विजय (दुगड्डा) ने रचित (ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल), अरविंद (स्यालिंगा) ने मनीष सिंह (स्यालिंगा) को परास्त किया।
57-60 किग्रा वर्ग में दीपक नेगी (महर्षि विद्या मंदिर) ने उपेंद्र चौहान (एसजीआरआर), सूरज सिंह (महर्षि विद्या मंदिर) ने दिव्य मोहन (सुखरो), 44-46 किग्रा वर्ग में विकास रावत (महर्षि विद्या मंदिर) ने नदीम अहमद (सुखरो) को 28-30 किग्रा वर्ग में कुलदीप (चैलूसैण) ने अजय सिंह (कैंडुलधार) को, हिमांशु (चैलूसैण) ने निर्मल सिंह (कैंडुलधार) को, 32-34 किग्रा भार भोलाराम (पुंडेरगांव) ने सूरज (क्रेडिल) व योगेश (महर्षि विद्या मंदिर) ने नरेश को परास्त किया।
इस मौके पर उपक्रीड़ाधिकारी देवेंद्र चंद्र भट्ट, अजयपाल सिंह रावत, गणेश तड़ियाल, विनोद पंत, विनोद बिष्ट, डबल सिंह, दलीप बिष्ट, आरएस रावत, नरेश देवरानी आदि मौजूद रहे।
jagran.com se sabhar
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...