http://garhwalbati.blogspot.com/
सावन में शुरू होने वाले कांवड़ मेले की पार्किंग के लिए इस बार आइडीपीएल को चुना गया है। पशुलोक में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निर्माण का कार्य होने के चलते इस बार कांवड़ मेले की पार्किंग का इंतजाम आइडीपीएल में किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने कांवड़ मेले को लेकर कमर कस ली है। तमाम व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस व प्रशासन ने बैठक में चर्चा की।
शुक्रवार को नगरपालिका सभागार में कांवड़ मेले के संबंध में एसडीएम प्रताप सिंह शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों के बीच कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा हुई। प्रशासन ने व्यापारियों और परिवहन संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कांवड़ मेले के दौरान सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला लगातार एक चुनौती बनता जा रहा है। ऐसे में बिना एक दूसरे के सहयोग से इसे शांतिपूर्ण संपन्न किया जाना इतना संभव नहीं है। पुलिस प्रशासन ने यात्रा के दौरान नगर क्षेत्र को भारी वाहनों की आवाजाही से मुक्त रखने का निर्णय लिया। वाहनों के लिए ट्रैफिक रूट भी तय किया गया है, इस बार पार्किंग को लेकर प्रशासन के समक्ष बड़ी समस्या थी। जिसे अब हल कर दिया गया है। पशुलोक बैराज में बनने वाली अस्थाई पार्किंग में एम्स का निर्माण कार्य प्रगति पर होने के चलते प्रशासन ने आइडीपीएल टाउनशिप में कांवड़ मेले के लिए तीन अस्थाई पार्किंग बनाई है। एसडीएम ने बताया कि दस जुलाई से पहले डीएम देहरदून इस मुद्दे पर अंतिम बैठक करेंगे। तब तक उन्होंने सभी विभागों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।