Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Thursday, October 18, 2012

बंद हुए भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

http://garhwalbati.blogspot.in
गोपेश्वर। पंचकेदारों में से एक भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बुधवार को सुबह पांच बजे विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गए। अब छह माह तक भगवान रुद्रनाथ की पूजा-अर्चना उनके गद्दीस्थल गोेपीनाथ मंदिर में की जाएगी। कपाट बंद होने के अवसर पर रुद्रनाथ पहुंचे श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के दर्शन कर मनौतियां मांगीं। इस वर्ष 18 मई को प्रात: 5 बजे ब्रह्ममुहुर्त में मंदिर के कपाट खुले थे। 
बुधवार को तड़के ही रुद्रनाथ मंदिर में विशेष पूजाएं संपन्न हुईं। कपाट बंद होने के बाद रुद्रनाथ की उत्सव डोली और बजीर की मूर्ति पनार बुग्याल होते हुए देर सांय गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर पहुंची। यहां मौजूद श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही देश के विभिन्न हिस्साें से आए श्रद्धालु भी मौजूद थे।
amarujala.com से साभार

वकीलों ने किया 19 को देहरादून बंद का ऐलान

http://garhwalbati.blogspot.in

वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी सकलानी की पत्नी पुष्पा सकलानी की हत्या से नाराज और गमगीन अधिवक्ताओं ने 19 अक्तूबर को देहरादून बंद का ऐलान किया है। भाजपा, व्यापार मंडल और सर्राफा एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने बंद को समर्थन देने की घोषणा की है। अन्य संगठनों से भी सहयोग मांगा जा रहा है। हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने बुधवार को कार्य बहिष्कार किया। सहयोगी कर्मचारी भी कार्य से विरत रहे।

बुधवार की दोपहर बार संघ के सभागार में आयोजित संयुक्त बैठक में वक्ताओं ने राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर नाराजगी जताई। पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने पुष्पा सकलानी की हत्या को दुखद बताया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि अब दून की पहचान सर्वाधिक अपराधों वाले शहर के रूप में होने लगी है। मेयर विनोद चमोली ने भी कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई। बार संघ के पूर्व सचिव राजीव कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस की नाकामी के चलते अपराध बढ़ रहे हैं।

बैठक में उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष पीडी रतूड़ी, भाजपा के महानगर अध्यक्ष पुनीत मित्तल, सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री सुनील मेशन, बार कौंसिल की पूर्व चेयरमैन रजिया बेग, ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, व्यापारी नेता विपिन नागलिया, अमरजीत सिंह, एनपी दीवान, कम्यूनिस्ट नेता शंभू प्रसाद ममगई आदि ने विचार रखे। बार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर और सचिव अनिल गांधी ने बताया कि बंद के बारे में लोगों को सूचना देने और जागरूक करने के लिए बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे कचहरी परिसर से जुलूस निकाला जाएगा ताकि बंद के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि स्कूलों, वाहन संघों और पेट्रोल पंप मालिकों आदि से सहयोग मांगा गया है।
amarujala.com से साभार

छह साल में नहीं बनी छह किमी सड़क

http://garhwalbati.blogspot.in

त्यूणी: कछुवा गति से चल रहे नायली-किस्तुड़ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य छह साल का लंबा समय गुजरने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया। लोनिवि अधिकारियों की अनदेखी के चलते अधर में लटके इस मार्ग निर्माण कार्य से ग्रामीणों को मुख्यमार्ग तक पहुंचने को पांच किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने भ्रमण पर आए काबिना मंत्री से मामले की शिकायत कर अधूरे पड़े इस मार्ग निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग की है। उधर, काबिना मंत्री प्रीतम सिंह ने अधिशासी अभियंता लोनिवि चकराता को एक माह के भीतर सड़क कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
सड़क सुविधा से वंचित दुर्गम क्षेत्र किस्तुड़ पंचायत के लोगों को आजादी के छह दशक के बाद भी सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिला। छह साल पूर्व सरकार ने किस्तुड़ पंचायत तक पहुंच मार्ग बनाने को मंजूरी दी। कार्यदायी संस्था लोनिवि अस्थाई खंड चकराता को नायली-किस्तुड़ मोटर मार्ग निर्माण कार्य का जिम्मा सौंपा गया। छह किमी लंबे इस मोटर मार्ग निर्माण कार्य को लोनिवि चकराता ने दिसबंर-2006 में निविदाएं आमंत्रित की। शुरुआत से ही कछुवा गति से चल रहे कार्य से आज तक सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते इस सड़क का निर्माण कार्य छह साल से अधूरा पड़ा है। तीन किमी तक बने इस मार्ग निर्माण कार्य पर लाखों रुपये खर्चने के बाद भी यह सड़क वाहनों के चलने लायक नहीं है। सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से ग्रामीणों को गांव से मुख्यमार्ग तक पहुंचने को पांच किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। कई बार शिकायत करने पर भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे।
गुरुवार को किस्तुड़ पंचायत के कुछ लोगों ने भ्रमण पर आए क्षेत्रीय विधायक एवं काबिना मंत्री प्रीतम सिंह से त्यूणी में मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या बताई। पूर्व प्रधान संतराम चौहान, फतेह सिंह, जगत सिंह, रतन सिंह, जीवन सिंह व भोपाल सिंह ने काबिना मंत्री से मामले की शिकायत कर लंबे समय से अधूरे पड़े नायली-किस्तुड़ मोटर मार्ग निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग की है। उधर, काबिना मंत्री प्रीतम सिंह ने अधिशासी अभियंता लोनिवि चकराता को एक माह के भीतर सड़क कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
jagran.com  से साभार

लड़कियों के लिए मिशाल बनी शैफाली

http://garhwalbati.blogspot.in

'कौन कहता है आसमां में सूराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो' दुष्यंत की इन पंक्तियों को साबित कर दिखाया अल्मोड़ा की शैफाली अग्रवाल ने। उत्ताराखंड की सांस्कृतिक राजधानी अल्मोड़ा से निकली शैफाली ने महानगर में अपने बूते पर 'इजी फिक्स' कंपनी शुरू कर महिलाओं के लिए एक उदाहरण पेश किया है। शैफाली से प्रेरित होकर कई युवतियां अब उद्यम जगत में हाथ आजमाने को बेताब नजर आ रही हैं।
नगर के व्यवसायी राम अवतार की बेटी शैफाली पिछले दो वर्षो से दिल्ली जैसे प्रतिस्पर्धा वाले महानगर में लोगों को घर बैठे प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन व कारपेंटर मुहैया करा रही है। उसका कहना है कि दिल्ली के बाद एनसीआर फिर देश की मेट्रो सिटीज में अपने उद्यम को विस्तार देगी। इंटरनेट के जरिए शैफाली ने अपनी सेवाओं को पूरी दिल्ली में विस्तार दिया है। उसने बताया कि कुछ लोग दफ्तर में आकर बात करते हैं, कुछ फोन से तो कुछ ऑनलाइन अपनी जरूरत के अनुसार संपर्क करते हैं। वह अपने काम से संतुष्ट है। उत्साहजनक सफलता उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। शैफाली की उद्यमशीलता का ही परिणाम है कि वह हाल ही में इंटरप्रेनियर आर्गेनाइजेंशन की ओर से अमेरिका में आयोजित विनिमय कार्यक्रम में हिस्सेदारी कर लौटी हैं। गौरतलब है कि यह मीट अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा शुरू की गई है। जिसमें शैफाली को बतौर व्याख्याता आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व के तीस देशों के अग्रणी उद्यमियों , अमेरिकी उद्यमियों, बुद्धिजीवियों, व्यवसाईयों व सरकारी अधिकारियों के साथ उत्कृष्ट कार्यप्रणाली, आपसी तालमेल को आपस में साझा करना था। अमेरिका में भी शैफाली की शानदार प्रस्तुति ने उसकी मेधा का परिचय कराया। कुल मिलाकर शैफाली इस क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचना चाहती है।
jagran.com  से साभार

विज्ञान महोत्सव में दुगड्डा का दबदबा

http://garhwalbati.blogspot.in

लैंसडौन : जयहरीखाल प्रखंड में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव- 2012 में दुगड्डा प्रखंड का दबदबा बना रहा। जबकि विज्ञान ड्रामा में खिर्सू के राइंका स्वीत ने प्रथम, व राइंका पौड़ी ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
गुरूवार को राजकीय इंटर कालेज जयहरीखाल में दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का समापन हो गया। इस मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी में उद्योग पर लगाए गए मॉडल में जूनियर वर्ग में दुगड्डा प्रखंड के राइंका घमंडपुर के अनुज डुकलान ने प्रथम व द्वारीखाल ब्लाक के राइंका सिलोगी से अंकित कोठारी दूसरे स्थान पर रहे। जबकि सीनियर वर्ग में दुगड्डा ब्लाक के राइका कण्वघाटी के संजय सिंह प्रथम व सिगड्डी के रोहित कुमार दूसरे स्थान पर रहे। प्राकृतिक संसाधन विषय पर जूनियर वर्ग से पाबौ जगत्येश्वर की मीना रावत प्रथम व बीरोंखाल सैंधार के मोहित द्वितीय, सीनियर वर्ग में रिखणीखाल कुनालीखाल की रेनू प्रथम व पाबौ जगत्येश्वर के मनोज दूसरे, परिवहन एवं संचार विषय के जूनियर वर्ग में कल्जीखाल के मोहित थपलियाल प्रथम व कल्जीखाल मुंडनेश्वर की शिवानी दूसरे, सीनियर वर्ग में दुगड्डा के सूरज डबराल प्रथम, घमंडपुर की कंचन दूसरे, सूचना एवं प्रौद्योगिक जूनियर में दुगड्डा के अमन बहुखंडी प्रथम, घमंडपुर की मनीषा दूसरे, सीनियर वर्ग में राइंका पौड़ी के दीपक गोदियाल प्रथम व विकास शाह दूसरे स्थान पर रहे। सामुदायिक स्वास्थ एवं पर्यावरण जूनियर में दुगड्डा घमंडपुर की शिवानी नेगी प्रथम, कोटद्वार की सोनी दूसरे तथा सीनियर में दुगड्डा की दीक्षा वर्मा प्रथम, द्वारीखाल सिलोगी के हिमांशु दूसरे स्थान पर रहे।
गणितीय प्रतिरूपण के जूनियर वर्ग में दुगड्डा सुखरौ के दिव्य मोहन प्रथम, कोटद्वार की मोनिका जखमोला द्वितीय, सीनियर में कोट जामलाखाल के अंकित भट्ट प्रथम व कोटद्वार के साकिर दूसरे स्थान पर रहे। विज्ञान ड्रामा में राइंका स्वीत प्रथम व राइंका पौड़ी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि विज्ञान मेला टीम प्रोजेक्ट में राइंका कण्वघाटी के नवीन व जितेंद्र ने प्रथम, पौड़ी की पूर्णिमा व स्नेहा ने दूसरा स्थान पाया। व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में राइंका सारी के अनुराग ने प्रथम, व जयहरीखाल सैंधीखाल के अमित चौहान ने दूसरा, अध्यापक प्रोजेक्ट में द्वारीखाल के राइंका सिलोगी के शिक्षक महेंद्र सिंह राणा ने प्रथम व दुगड्डा घमंडपुर की श्रीमती इंदिरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
jagran.com  से साभार

अहिल्या तारण दृश्य ने किया भावविभोर

http://garhwalbati.blogspot.in

 पौड़ी: पर्यटन नगरी की ऐतिहासिक रामलीला के दूसरे दिन दर्शकों को एक साथ कई रंग देखने को मिले। रामलीला की शुरुआत झांकी वंदना से शुरु हुई।
रामलीला के दूसरे दिन राक्षसों की ओर से मुनि विश्वामित्र के तपोवन में यज्ञ विध्वंस के मंचन ने जहां दर्शकों में क्रोध भरा तो पुत्र मोह में मुनि के द्वारा राम लक्ष्मण मांगे जाने पर चक्रवर्ती राजा दशरथ का इंकार दर्शकों को अंदर तक करुणा के सागर में भिगो गया। मुनि के यह कहने पर कि राम और लक्ष्मण साक्षात भगवान के अवतार हैं, दशरथ मान गए और पुत्र मोह के बावजूद उन्होंने राजकुमारों को ले जाने की आज्ञा दे दी। इसके बाद ताड़का सुबाहू के साथ राम लक्ष्मण का युद्ध दर्शकों में रोमांच भर गया। जनक के निमंत्रण पर विश्वामित्र का राम लक्ष्मण सहित जनकपुरी जाना व रास्ते में अहिल्या तारण का मंचन देखने को दर्शक देर रात तक ठंड के बावजूद डटे रहे। सीता का सखियों संग गौरी पूजन के लिए जाना और राम लक्ष्मण का उन्हें देखना लोगों को भक्ति और प्रेम में एक साथ रंग गया। विश्वामित्र के किरदार में सुरेंद्र पोखरियाल, राम के किरदार में बिजेंद्र राणा, लक्ष्मण के किरदार में सुदर्शन बिष्ट, सीता में प्रियंका रावत, दशरथ में जगत किशोर बड़थ्वाल, ताड़का में कमल किशोर रावत, सुबाहू में राहुल कुमार, जनक में गौरीशंकर थपलियाल और अहिल्या के किरदार में कंचन नेगी ने अभिनय की छाप छोड़ी। संगीत दिनेश रावत, विनोद रावत, आशुतोष नैथानी, मोहित व हर्षपति रयाल ने दिया।
jagran.com se sabhar

Wednesday, October 17, 2012

मलबा न हटाने पर अधिकारियों को फटकार

http://garhwalbati.blogspot.in

गोपेश्वर: तीन माह से भूस्खलन के चलते बंद पड़ी पठियालधार वैतरणी व लीसा डिपो घिंघराण मार्ग बाईपास का बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने स्थलीय निरीक्षण कर लोनिवि की उदासीनता पर कड़ी फटकार लगायी तथा तत्काल इन सड़कों को खोलने के निर्देश दिये।
बसंत विहार पपड़ियाणा में लगातार हो रहे भूस्खलन का निरीक्षण करने गए विधायक ने आपदा प्रबंधन में हीला हवाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभावितों के विस्थापन के निर्देश प्रशासन को दिये हैं। विधायक ने आश्चर्य जताया कि नगर के दोनों बाईपास भूस्खलन से तीन माह से बंद पड़े हैं और लोनिवि इन्हें खोलने में नाकाम रहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद लोनिवि के सहायक अभियंता व अवर अभियंता को लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सड़क पर मलवा हटाने के कार्य में ट्रकों से मलवा सुरक्षित स्थानों पर फेंका जाए ताकि यह मलवा सड़क से नीचे हल्की सी बारिश में तबाही का कारण न बने। विधायक को बसंत विहार,पपड़ियाणा के आपदा प्रभावित ग्रामीणों को विस्थापन का भरोसा दिलाया तथा कहा कि वे इस समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर जनता को राहत दिलायेंगे। विधायक श्री भंडारी के भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी भी उपस्थित थी।
jagran.com se sabhar

ढाई माह से लापता है युवक, हत्या की आशंका

http://garhwalbati.blogspot.in

ढाई माह से लापता चंद्रेश्वर नगर निवासी बीस वर्षीय युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
गौरतलब है कि दो अगस्त को चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश निवासी बीस वर्षीय दीपक तिवारी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। इस संबंध में दीपक के पिता सुरेश तिवारी ने कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। ढाई माह बीत जाने के बाद भी अभी तक दीपक का कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों को अब यह आशंका है कि उनके लाडले दीपक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी। दीपक के पिता सुरेश तिवारी ने बताया कि दीपक का शीशमझाड़ी निवासी एक युवती से अफेयर था। जिसको लेकर अक्सर युवती के परिजन उसे धमकी देते थे। उन्होंने बताया कि दीपक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी इस आशंका की ओर संकेत देती है। 
दीपक के मोबाइल पर एक जुलाई से एक अगस्त के बीच उक्त युवती के मोबाइल से 391 बार बातचीत हुई है। दो अगस्त को दीपक के गायब होने के बाद उसका मोबाइल भी स्विच आफ है। मगर, यह बात गौर करने की है कि दीपक के नंबर पर अंतिम कॉल भी युवती की ही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि दीपक दो अगस्त को लक्ष्मणझूला निवासी एक युवक से स्कूटी मांग कर ले गया था। उस स्कूटी का भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने आशंका जताई कि दीपक की गुमशुदगी इस प्रेम प्रसंग से ही जुड़ी हुई है और संभव है कि उक्त लोगों ने दीपक की हत्या कर दी हो। सुरेश तिवारी ने कोतवाली पुलिस से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की।
jagran.com se sabhar

एससीएसपी व टीएसपी में तेजी के निर्देश

http://garhwalbati.blogspot.in

देहरादून: मुख्य सचिव आलोक कुमार जैन से सभी विभागों को अनुसूचित जाति उपयोजना (एससीएसपी) व जनजाति उपयोजना (टीएसपी) में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए निर्धारित बजट का शत प्रतिशत उपयोग उनके जीवन स्तर सुधारने में हो। उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए बजट का क्रमश: 18 व तीन प्रतिशत व्यय किया जाता है। सचिव समाज कल्याण एमएच खान ने सभी विभागों से एससीएसपी व टीएसपी के अंतर्गत अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने का अनुरोध किया।
साथ ही, अनुसूचित जाति व जनजाति बहुल गांव, वार्ड या क्षेत्र के अनुसार योजना बनाने के लिए नोडल अधिकारी नामित करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि विभागों को वर्षवार लक्ष्य भी तय करना होगा। उन्होंने खासतौर से लोनिवि, पेयजल, शिक्षा, समाज कल्याण, सिंचाई आदि विभागों को ज्यादा योजनाएं बनाने का अनुरोध किया। बैठक में सचिव पर्यटन एसएस संधू, सचिव शहरी विकास उमाकांत पंवार, सचिव विद्यालयी शिक्षा मनीषा पंवार, सचिव वित्त राधा रतूड़ी आदि उपस्थित थे।
jagran.com se sabhar

सैफ-करीना के परिणय से युवा वर्ग उत्साहित

http://garhwalbati.blogspot.in

सिने अभिनेता सैफ अली खान एवं अभिनेत्री करीना कपूर मंगलवार को परिणय सूत्र में बंध गए। इसको लेकर तीर्थनगरी के युवाओं में भी उत्साह देखने को मिला और सभी ने इस नई दंपत्ती को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिने अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर ने सात फेरे ले लिए। तीर्थनगरी के युवाओं ने भी इस परिणय पर बेबाकी से अपने विचार रखे और इसे प्रेम की जीत बताया। एमबीए की छात्रा भावना ने जोड़े को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि काफी लंबे अंतराल के बाद आखिरकार दोनों विवाह बंधन में बंध गए। यह सैफ एवं करीना के प्रशंसकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है। वहीं कौशल बिजल्वाण का कहना है कि दोनों का प्यार परवान चढ़ा और वह शादी के पवित्र बंधन में बंध गया यह बड़ी बात है।
अलग-अलग समुदाय व धर्म से होने के बावजूद दोनों का मिलन समाज को एक सकारात्मक संदेश देता है। वहीं हितेश पंत का मानना है कि करीना यदि किसी हमउम्र को अपना जीवनसाथी चुनती तो शायद बेहतर होता परंतु उनका यह भी मानना है कि इस शादी में प्रेम की जीत हुई है। वहीं आवास विकास निवासी सौरभ कुमार सिंह करीना कपूर के बड़े फैन हैं और कहते हैं कि सैफ और करीना अभिनय के क्षेत्र से जुडे़ हैं इसलिए वह एक दूसरे की कठिनाइयों को आसानी से समझ सकते हैं। उन्होंने सैफ-करीना को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी।
jagran.com se sabhar

एक सिलेंडर के लिए चुकाने पड़ते हैं सात सौ

http://garhwalbati.blogspot.in

धारचूला : नारायणआश्रम क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडरों का वितरण केंद्र नहीं है। इसके चलते उपभोक्ताओं को सिलेंडर के लिए 66 किमी दूर धारचूला पहुंचना पड़ता है। ऐसे में चार रुपये कीमत के गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को तीन सौ से अधिक की धनराशि भाड़े पर में खर्च करनी पड़ती है।
इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक को सौंपे ज्ञापन में सोसा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खुशाल सिंह गर्खाल सहित तमाम क्षेत्रवासियों ने कहा है कि चौदांस क्षेत्र में सभी ग्रामीणों के पास रसोई गैस के संयोजन हैं। लेकिन वितरण केन्द्र नहीं होने से उन्हें 66 किमी दूर धारचूला पहुंचना पड़ता है। ऐसे में आने-जाने और सिलेंडर के भाड़े में सिलेंडर की कीमत से भी अधिक की धनराशि खर्च हो जाती है। उनका कहना है कि नारायण आश्रम तक यातायात की सुविधा है। बावजूद इसके गैस विभाग द्वारा वहां पर सिलेंडरों के वितरण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय विधायक से रसोई गैस सिलेंडरों के वितरण की व्यवस्था क्षेत्र में ही करने को लेकर गैस विभाग को निर्देशित करने की मांग की है। क्षेत्र की जनता का कहना है कि यदि अगले माह से यह व्यवस्था लागू नहीं की गई तो उन्हें गैस विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
jagran.com se sabhar

पर्यटकों की चहलकदमी से पर्यटन स्थल गुलजार

http://garhwalbati.blogspot.in

उत्तरकाशी : विदेशी पर्यटकों की आमद बढ़ने से जिला मुख्यालय समेत आस पास के पर्यटक स्थल इन दिनों गुलजार होने लगे हैं। मौसम अगर खुशनुमा बना रहा तो आने वाले समय पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है।
असी गंगा और भागीरथी की प्रलयकारी बाढ़ व आपदा के बाद चौपट हुए पर्यटन व्यवसाय की फीकी पड़ी रौनक धीरे-धीरे लौटने लगी है। जनपद में अगस्त माह में आई बाढ़ की विभीषिका के बाद से ही दयारा बुग्याल, हर्षिल, कुशकल्याण, नचीकेता ताल जैसे पर्यटक स्थलों पर देशी व विदेशी पर्यटकों की आवाजाही पर विराम लगने से सूने पड़ गए थे, लेकिन सितंबर और अक्टूबर माह में स्थिति सामान्य होने तथा खुशनुमा मौसम होने के कारण सबसे ज्यादा रुख विदेश सैलानियों ने इन्हीं पर्यटक स्थलों पर रहा। हालांकि इसमें देशी पर्यटकों की संख्या खास नहीं रही। इन स्थलों में पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ी तो जिला मुख्यालय समेत आस-पास के छोटे बड़े कस्बों में पर्यटन व्यवसायी से जुड़े लोगों के चेहरे खिले खिले नजर आ रहे हैं। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े आमोद पंवार व राकेश घलवान ने बताया कि बाढ़ व आपदा आने से पर्यटन के कारोबार काफी प्रभावित हुआ है। अगर मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा तो आगामी माह में देशी-विदेशी पर्यटकों के काफी बड़ी संख्या आने की संभावनाएं बनी हुई है।
बीते तीन माह में आये विदेशी पर्यटक
अगस्त- 32
सितंबर- 363
अक्टूबर- 170
आपदा से जनपद का पर्यटन क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ, लेकिन अब हालात सामान्य हो गये हैं। उम्मीद है कि आने वाले दो महीने विदेशी पर्यटकों की आमद और बढ़ेगी।
www.jagran.com se sabhar

सकारात्मक सोच से ही जीवन में ऊर्जा

http://garhwalbati.blogspot.in

श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र समाज कार्य विभाग और पर्वतीय विकास शोध केंद्र के तत्वावधान में आयोजित आदिति स्मृति व्याख्यान माला के दूसरे दिन मंगलवार को स्लाइड शो के माध्यम से वक्ताओं ने मानव जीवन और बाय मैथमैटिक्स पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बड़े उद्देश्य के साथ जीवन में ऊंचा लक्ष्य भी निर्धारित करना चाहिए। इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगन और निरंतरता के साथ जब हम विशेषज्ञता हासिल करते हैं तो जीवन में सफल हो जाते हैं।
विवि गणित विभाग के प्रो. डीएस नेगी ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच होनी चाहिए। ऐसी सोच से ही जीवन में ऊर्जा भी मिलती है और यही ऊर्जा अच्छे कार्यो के लिए हमें आगे बढ़ाती है। बाय मैथमैटिक्स के सिद्धांत की व्याख्या करते हुए प्रो. नेगी ने कहा कि हमारे अंदर एकाग्रता और विश्लेषण करने की क्षमता होनी चाहिए। हर व्यक्ति के अंदर पर्याप्त क्षमताएं और गुण भी होते हैं जरूरत उन्हें पहचान कर तराशने की है। गढ़वाल विवि समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष और स्कूल ऑफ सोशियल साइंस के डीन प्रो. जेपी पचौरी ने कहा कि एक व्यक्ति और एक विचार से ही दुनिया बदली जा सकती है। छात्र जीवन से ही समाज के बने नियमों के आधार पर हमें अनुशासित रूप से कार्य करने की आदत डालनी चाहिए। पर्वतीय विकास शोध केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद दरमोड़ा, डॉ. किरण डंगवाल, डॉ. जेपी भट्ट, डॉ. उमा बहुगुणा, डॉ. ज्योति गैरोला, डॉ. शिखा श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए।
www.jagran.com se sabhar
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...